आंकड़े : जो रूट के नाम रहा ओवल टेस्ट का चौथा दिन, बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
टेस्ट शतकों के मामले में चौथे नंबर पर पहुंचे रूट, भारत के ख़िलाफ़ बनाया सर्वाधिक शतक
ब्रूक-रूट की बदौलत ENG इतिहास रचने के क़रीब, IND की जीत के बीच स्मिथ
पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने क्या खोया, क्या पाया - जानिए सैयद हुसैन के साथ24 - जो रूट के इंग्लैंड में अब 24 टेस्ट शतक हो गए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा एक ही देश में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग, जैक कालिस और महेला जयवर्दने (23-23 घरेलू शतक) को पीछे छोड़ दिया है।
39 - टेस्ट में रूट के कुल अब 39 शतक हो गए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा चौथा सबसे ज़्यादा है। उनसे आगे अब सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर (51), कैलिस (45) और पोंटिंग (41) हैं।
13 - रूट ने भारत के ख़िलाफ़ 13 टेस्ट शतक लगाया है, जो किसी एक विपक्षी टीम के ख़िलाफ़ दूसरा सबसे ज़्यादा है। केवल डॉन ब्रैडमैन (19 शतक बनाम इंग्लैंड) उनसे आगे हैं। सुनील गावस्कर के भी वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 13 शतक हैं।
50 - हैरी ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर के सिर्फ़ 50वीं पारी में दसवां शतक जड़ा। पिछले 70 वर्षों में ऐसा करने वाले वह सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं। इतिहास में केवल आठ बल्लेबाज़ों ने इससे कम पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
13 - चौथी पारी में रूट ने अब 13 बार 50+ पारियां खेली हैं, जो संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा है। शिवनारायण चंद्रपॉल, ग्रैम स्मिथ और क्रिस गेल के के नाम भी चौथी पारी में 13 बार 50+ स्कोर हैं। रूट के नाम अब चौथी पारी में अब चार शतक हैं। सिर्फ़ युनूस ख़ान और केन विलियमसन (5-5 शतक) उनसे आगे हैं।
7 - ब्रूक का 91 गेंदों में बनाया गया शतक, चौथी पारी में सातवां सबसे तेज़ शतक है। चौथी पारी के सबसे तेज़ दो शतक इंग्लैंड के ही नाम हैं। गिल्बर्ट जैसप ने 76 जबकि जॉनी बेयरस्टो ने77 गेंदों में चौथी पारी का शतक लगाया है।
21 - इस सीरीज़ में भारत और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के कुल 21 शतक हो चुके हैं, जो किसी भी टेस्ट सीरीज़ में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा हैं। इससे पहले 1955 में वेस्टइंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में भी 21 शतक लगे थे।
9 - इस सीरीज़ में 400+ रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की संख्या नो है, जो किसी भी टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा है। इससे पहले 1975-76 के फ़्रैंक वॉरेल ट्रॉफ़ी और 1993 की ऐशेज़ में 8 बल्लेबाज़ों ने ऐसा किया था।
हां या ना: सिराज का ब्रूक को जीवनदान देना सीरीज़ हार का कारण बन जाएगा
ओवल टेस्ट के चौथे दिन से जुड़े अहम सवालों पर संजय बांगर का फ़ैसला19 - कुल 19 शतकीय साझेदारियां इस सीरीज़ में बनी हैं, जो किसी टेस्ट सीरीज़ में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा हैं। 1957-58 में वेस्टइंडीज़ बनाम पाकिस्तान और 1967-68 की विज़डन ट्रॉफ़ी में भी 19 शतकीय साझेदारियां हुई थीं।
85 - जो रूट की टेस्ट करियर में कुल 85 शतकीय साझेदारियां हो चुकी हैं, जो पोंटिंग के बराबर हैं। उनसे ज़्यादा सिर्फ राहुल द्रविड़ (88) और सचिन तेंदुलकर (86) के नाम शतकीय साझेदारियां हैं।
100 - इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के नाम अब ओवल में कुल 100 शतक हो चुके हैं। यह लॉर्ड्स (141) के बाद दूसरा स्टेडियम है, जहां इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने टेस्ट में 100 शतक बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में तीन ऐसे मैदान (मेलबर्न (116), एडिलेड (110) और सिडनी (108)) हैं, जहां 100 से अधिक टेस्ट शतक लग चुके हैं।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.