News

ओवल टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में जेमी ओवर्टन शामिल

पांचवें टेस्ट में अपने थके तेज़ गेंदबाज़ों को इंग्लैंड दे सकता है आराम

31 वर्षीय ओवर्टन ने अब तक सिर्फ़ एक टेस्ट ही खेला है  Getty Images

इंग्लैंड ने भारत के ख़िलाफ़ पांचवें टेस्ट के लिए अपनी टीम में तेज़ गेंदबाज़ जेमी ओवर्टन को शामिल किया है। ओवर्टन ने पिछले हफ्ते काउंटी चैंपियनशिप में सारी के लिए मैच खेला था। यह बदलाव मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट से एकमात्र बदलाव है, जहां भारत ने संघर्षपूर्ण ड्रॉ कर सीरीज़ को जीवित रखा है।

Loading ...

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने काफ़ी मेहनत की और दो पारियों में कुल 257.1 ओवर डाले, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके। कप्तान बेन स्टोक्स ने बाद में माना कि अब कुछ ताज़े विकल्पों की ज़रूरत हो सकती है।

उन्होंने कहा, "अगर आप देखें कि हमने फ़ील्ड पर कितना समय बिताया है और गेंदबाज़ी इकाई के तौर पर कितने ओवर डाले हैं, तो हर कोई आख़िरी मैच से पहले थका हुआ और चोटिल महसूस करेगा। सभी का आकलन किया जाएगा और उम्मीद है कि हम इन दो-तीन दिनों के आराम का समझदारी से इस्तेमाल करेंगे, फिर कोई निर्णय लेना होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "यह रिकवरी के दिन बेहद अहम होंगे और हो सकता है कि हमें कुछ नए विकल्पों को लाना पड़े। लेकिन यह फ़ैसला आख़िरी मैच के और क़रीब पहुंचने पर लिया जाएगा।"

इंग्लैंड ने अब तक खेले गए चार टेस्ट में गेंदबाज़ी आक्रमण में ज़्यादा बदलाव नहीं किए हैं। जोफ़्रा आर्चर ने दो मैचों के बाद जॉश टंग की जगह ली, जबकि मैनचेस्टर में चोटिल शोएब बशीर की जगह लियम डॉसन को शामिल किया गया। क्रिस वोक्स ने अब तक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 167 ओवर डाले हैं। उनके बाद ब्राइडन कार्स (155) और स्टोक्स (140) का नंबर आता है। आर्चर चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे हैं और अब भी लय की तलाश में हैं।

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड दल  ESPNcricinfo Ltd

गस ऐटकिंसन के इस चरण तक टीम में शामिल होने की उम्मीद थी और अब वह फ़िट हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह सरी की सेकंड इलेवन के लिए खेलकर अपने हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने की पुष्टि की है। ऐसे में वह वोक्स की जगह ले सकते हैं। टंग, जिन्होंने अब तक सीरीज़ में इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा 11 विकेट लिए हैं, भी एक विकल्प हो सकते हैं। ओवर्टन की वापसी उन्हें 2022 में डेब्यू के बाद पहली बार टेस्ट मैच खिलाए जाने का रास्ता दे सकती है।

भारत के ख़िलाफ़ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ़्रा आर्चर, गस ऐटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, ज़ैक क्रॉली, लियम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ऑली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जॉश टंग, क्रिस वोक्स

Jamie OvertonIndiaEnglandEngland vs IndiaIndia tour of England