ओवल टेस्ट के पांचवें दिन बारिश का पूर्वानुमान, लेकिन क्या इससे नतीजे प्रभावित होंगे?
इंग्लैंड को 35 रन जबकि भारत को है चार विकेट की दरकार

ओवल टेस्ट बारिश और ख़राब रोशनी की वजह से सोमवार तक खिंच गया। यह पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज़ का आख़िरी दिन है और ऐसे में यह जानना लाज़िमी है कि 25वें और अंतिम दिन मौसम कैसा रहेगा।
मौसम विभाग की मानें तो बारिश की संभावना है, लेकिन ऐसा कोई कारण नहीं है, जिससे परिणाम निकलना असंभव लगे। मैच में इंग्लैंड और भारत दोनों के पास जीत का पूरा मौक़ा है। ऐसे में 2-2 या 3-1 का नतीज़ा दोनों संभव हैं।
इंग्लैंड, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफ़ी जीतने से बस 35 रन दूर है, वहीं भारत को सीरीज़ बराबरी करने के लिए के लिए चार और विकेट चाहिए। इसमें क्रिस वोक्स भी शामिल हैं, जो अपने कंधे की चोट के बावजूद एक हाथ से बल्लेबाज़ी करने को तैयार हैं।
सोमवार को लंदन का मौसम ज़्यादातर बादली रहेगा और हवा भी ख़ूब चलेगी। BBC Weather के अनुसार, दोपहर में हल्की बारिश की संभावना है, जो स्थानीय समयानुसार लगभग दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे) के आसपास हो सकती है। अगर पहला सत्र साफ़ रहता है और स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे) से खेल शुरू हो जाता है, तो टेस्ट दोपहर में बारिश होने से पहले ही ख़त्म हो सकता है। स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे भी बारिश की कुछ संभावना है, लेकिन यह नतीजे को प्रभावित नहीं कर सकती।
इस टेस्ट में मौसम का काफ़ी असर रहा है और अब तक चार में से तीन दिन बारिश से प्रभावित रहे हैं। चौथे दिन के अंतिम सत्र के आख़िरी पलों में ख़राब रोशनी के कारण खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा था, जब लगभग आधा घंटे का खेल बाक़ी था। इसके अलावा अतिरिक्त आधे घंटे का समय भी था, जिससे खेल स्थानीय समयानुसार शाम 6.30 बजे तक चल सकता था। खिलाड़ियों के बाहर जाते ही बारिश शुरू हो गई और अंततः स्टंप्स का ऐलान शाम 6.01 बजे ही कर दिया गया।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.