News

पॉल कॉलिंगवुड बने इंग्लैंड के अंतरिम प्रमुख कोच

सहायक कोच के पद से पदोन्नत किया गया

अभ्यास सत्र के दौरान पॉल कॉलिंगवुड (फ़ाइल फ़ोटो)  ICC/Getty Images

पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी पॉल कॉलिंगवुड को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड पुरुष टीम का प्रमुख कोच बनाया गया है। उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अंतरिम प्रबंध निदेशक ऐंड्रयू स्ट्रास ने यह ज़िम्मेदारी सौंपी है। ऐशेज़ में 0-4 से हार के बाद इंग्लैंड के प्रमुख कोच क्रिस सिल्वरवुड को हटा दिया गया था, वहीं ऐश्ली जाइल्स को भी प्रबंध निदेशक का पद गंवाना पड़ा था।

Loading ...

कॉलिंगवुड को 2019 में इंग्लैंड पुरुष टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया था। सिल्वरवुड की अनुपस्थिति में वह दो सीरीज़ में प्रमुख कोच की भी भूमिका निभा चुके हैं, इसमें वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पिछले महीने की टी20 श्रृंखला भी शामिल है।

इस सीरीज़ के बाद से कॉलिंगवुड बारबडोस में ही रुक गए और वहां छुट्टियां मना रहे हैं। वह 25 फ़रवरी को एंटिगा में टेस्ट टीम से जुड़ेंगे। इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज़ से पहले एक चार-दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलना है।

पहला टेस्ट मैच 8 मार्च से नॉर्थ साउंड में खेला जाएगा। इस सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा मंगलवार को होनी है। ऐशेज़ की करारी हार के बाद टीम में बड़े बदलावों की उम्मीद है।

Paul CollingwoodChris SilverwoodAshley GilesWest IndiesEnglandICC World Test ChampionshipEngland tour of West Indies