मास्टर स्ट्राइकर धोनी
आख़िरी गेंद पर चौका लगाकर मुंबई से छीना मैच

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुरुवार को हुआ मुक़ाबला महेंद्र सिंह धोनी के लिए याद रखा जाएगा। उन्होंने आख़िरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को एक रोमांचक जीत दिलाई। आख़िरी ओवर में चेन्नई को 17 रन की दरकार थी और मुंबई की ओर से जयदेव उनादकट गेंदबाज़ी करने आए, जिनके ख़िलाफ़ धोनी का रिकॉर्ड शानदार है। आइए अंतिम ओवर के रोमांच को फिर से जीते हैं और ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री के ज़रिए देखते हैं कि क्या हुआ?
19.1- आउट हो गए हैं प्रिटोरियस, शफ़ल करके फ़ाइन लेग की ओर मारना चाहते थे, पैरों पर गेंद डाली, फ़्लिक का प्रयास लेकिन पूरी तरह से चूक गए थे और पैड पर जाकर लगी गेंद, अंपायर ने एलबीडब्ल्यू दिया ही नहीं था, मुंबई इंडियंस ने लिया रिव्यू और अंपायर को अपनी गलती सुधारनी पड़ी
नए बल्लेबाज़ ड्वेन ब्रावो
19.2- पैरों पर यॉर्कर, डीप स्क्वायर लेग की ओर फ़्लिक किया है और केवल एक ही रन मिल पाएगा
19.3- छक्का लगा दिया है धोनी ने, अनहोनी को होनी कर दे ये नाम है धोनी, चौथे स्टंप पर फ़ुलर, फ़्लैट छक्का लगाया है साइट स्क्रीन की ओर, कमाल का शॉट
19.4- धीमी गति की बाउंसर और धोनी ने बल्ला घुमा दिया है, पुल शॉट लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद शॉर्ट फ़ाइन लेग के सिर के ऊपर से गई, एक और बाउंड्री धोनी के नाम
19.5- मिडिल स्टंप पर यॉर्कर, फ़्लिक किया है डीप मिडविकेट के दायीं ओर, जब तक गेंद वापस भेजते धोनी ने दो रन चुरा लिया
आख़िरी गेंदों पर चार रन की ज़रुरत, क्या एक बार फिर कमाल कर पाएंगे धोनी?
19.6- जी हां, कमाल कर दिया है धोनी ने, धोनी है तो मुमकिन है, जीता दिया है माही ने सीएसके को तीन विकेट से, मिडिल स्टंप पर यॉर्कर का प्रयास लेकिन यह लोअर फ़ुलटॉस बनी और धोनी ने फ़्लिक कर दिया था, डीप स्क्वायर लेग पर कोई प्लेयर नहीं था और गेंद सीधा बाउंड्री की ओर भागी, मुंबई इंडियंस के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड, आईपीएल की शुरुआत से बिना मैच जीते लगातार सात मैच हारने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बनी मुंबई इंडियंस
टोपी उतारकर सिर झुकाकर जाडेजा ने किया धोनी का सम्मान
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.