एशिया कप और अफ़ग़ानिस्तान सीरीज़ के लिए पाकिस्तानी टीम का हुआ ऐलान
नव निर्वाचित चयनकर्ता इंज़माम उल हक़ ने कहा कि ज़रूरी नहीं कि यही टीम विश्व कप के लिए भी जाएगी

शान मसूद को इस साल जनवरी में वनडे उप-कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ आगामी वनडे सीरीज़ और एशिया कप की टीम में चयनित नहीं किया गया है। इसके अलावा फ़हीम अशरफ़ को दो से साल से अधिक अंतराल के बाद टीम में वापस बुलाया गया है।
पाकिस्तान के नव निर्वाचित मुख्य चनयकर्ता इंज़माम उल हक़ ने बुधवार को एशिया कप और अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा की है। 22 से 26 अगस्त के बीच पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच श्रीलंका में वनडे सीरीज़ का आयोजन होगा, जिसके लिए कुल 18 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई है। इस टीम में से 17 खिलाड़ी एशिया कप के लिए जाएंगे।
अफ़ग़ानिस्तान सीरीज़ के लिए तैय्यब ताहिर, फ़हीम और सऊद शकील को टीम में शामिल किया गया है। अप्रैल और मई में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हुई श्रृंखला में एहसानउल्लाह और शान पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे लेकिन इस बार इन दोनों खिलड़ियों को टीम में चयनित नहीं किया गया है।
इंज़माम ने टीम की घोषणा के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "फ़हीम अशरफ़ को प्राथमिकता दी गई है, क्योंकि टीम के पास कोई अन्य तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं है। यदि आप पीएसएल और अन्य टूर्नामेंटों को देखें, तो वह अच्छी फ़ॉर्म में थे। साथ ही विश्व कप के लिए भी हमें एक तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर की जरूरत है।"
पीसीबी ने इस बात पुष्टि की कि टीम 18 अगस्त को हंबनटोटा में इकट्ठा होगी। इससे पहले 14 से 16 अगस्त तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी लाहौर में तीन दिवसीय शिविर होगा।
हालांकि इंज़माम ने यह भी कहा कि भारत में 5 अक्तूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए चयन जरूरी नहीं कि इसी टीम से हो।
उन्होंने कहा, "मैं हाल ही में शामिल (चयनकर्ता के रूप में) हुआ हूं, इसलिए मैं पूरे प्रथम श्रेणी क्रिकेट पर नज़र रखूंगा। मैंने सोमवार को ही कार्यभार संभाला है। जैसे-जैसे चीजे़ं आगे बढ़ेंगी हम एक सेटअप बनाएंगे और अपनी प्रक्रियाओं को और बेहतर बनाएंगे। हमने जिन खिलाड़ियों का चयन किया है, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट और अन्य जगहों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसीलिए उन्हें पुरस्कृत किया गया।
"कभी-कभी आप 20 या 22 सदस्यीय टीम बनाते हैं, लेकिन कभी-कभी आपको उस पूल के बाहर से किसी की आवश्यकता हो सकती है। यदि कोई शानदार फ़ॉर्म में है या टीम में बदलाव की ज़रूरत है तो हम ऐसा कर सकते हैं। हम (विश्व कप के लिए ) ख़ुद को इन 17 या 18 खिलाड़ियों तक सीमित नहीं कर रहे हैं; जो कोई भी अच्छा प्रदर्शन करता है, वह टीम में आ सकते है।"
पाकिस्तान वनडे टीम: बाबर आज़म (कप्तान), शादाब ख़ान, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), फ़ख़र ज़मान, अब्दुल्ला शफीक़, इमाम-उल-हक़, सऊद शकील, सलमान अली आगा, इफ़्तिख़ार अहमद, मोहम्मद नवाज़, उसामा मीर, हारिस रऊफ़, नसीम शाह, शाहीन अफ़रीदी, तय्यब ताहिर, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फ़हीम अशरफ़, मोहम्मद वसीम
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.