News

फ़रूक़ी, मुजीब और नवीन को मिलेगी सीमित एनओसी

वे अब केंद्रीय करार के लिए योग्‍य हैं लेकिन कई वित्‍तीय पेनाल्‍टी भी झेलेंगे

हाल ही में यूएई के ख़‍िलाफ़ खेले थे नवीन उल हक़  Emirates Cricket Board

अफ़ग़ानिस्‍तान के फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक़ पर लगी एनओसी की पाबंदियों में संशोधन हुआ है। तीन खिलाड़ी इस समय अफ़ग़ानिस्‍तान की भारतीय दौरे पर पहुंची टीम का हिस्‍सा हैं।

Loading ...

पिछले महीने तीनों ने केंद्रीय करार से खु़द को अलग करने की इच्‍छा जताई थी जिससे वे टी20 फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में खेल सकें। इसके बाद अफ़ग़ानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों को दो साल के लिए एनओसी नहीं देने का निर्णय लिया था।

फारूक़ी, मुजीब और नवीन द्वारा बोर्ड से संपर्क करने और "फिर से देश का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा" व्यक्त करने के बाद हुई व्यापक जांच के बाद, एसीबी ने उनकी प्रारंभिक स्थिति में ढील दी है, जिससे खिलाड़ियों को फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में खेलने के लिए "सीमित" संख्या में एनओसी की अनुमति मिल गई है। साथ ही उन्‍हें केंद्रीय अनुबंधों का लाभ उठाने की भी मंजूरी मिली है। इन तीनों को "अंतिम चेतावनी" और उनके मासिक वेतन या उनकी मैच फीस से कटौती की चेतावनी भी दी गई है।

एसीबी प्रमुख मीरवाइज़ अशरफ़ ने कहा, "हम वास्तव में उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी भविष्य में इसी तरह की असुविधाओं से बचें और वे सर्वोत्तम तरीके़ से देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। एसीबी और नियम हम सभी से ऊपर हैं और नियमों का पालन करना महत्वपूर्ण है क्योंकि इस संबंध में किसी के लिए कोई अपवाद नहीं है। हालांकि, ऐसे मामलों से अधिक सख्ती से निपटा जाएगा क्योंकि हम प्रतिष्ठा को प्राथमिकता देते हैं।"

एसीबी का सख्त रुख हाल के वर्षों में अधिकांश राष्ट्रीय बोर्डों द्वारा अपनाए गए दृष्टिकोण के विपरीत है, जिनमें से अधिकांश ने अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में आकर्षक अनुबंधों को पूरा करने के लिए लचीलेपन की अनुमति देने का विकल्प चुना है, भले ही वे केंद्रीय अनुबंधों को ठुकरा दें।

फारूक़ी और नवीन ने "देश का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जताने के बाद संयुक्त अरब अमीरात के ख़‍िलाफ़ हाल ही में तीन मैचों की टी20आई सीरीज़ के दौरान अफ़ग़ानिस्तान का प्रतिनिधित्‍व किया और दोनों भारतीय दौरे पर हैं। मुजीब को भी इस टीम में शामिल किया गया है, जुलाई 2023 के बाद भारत में मुजीब का पहला टी20आई होगा।

Fazalhaq FarooqiMujeeb Ur RahmanNaveen-ul-HaqAfghanistan