पूर्व वेस्टइंडीज़ बल्लेबाज़ जो सोलोमन का 93 साल की उम्र में निधन
उन्हें 1960 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टाई हुए गाबा टेस्ट के लिए जाना जाता है

वेस्टइंडीज़ और गयाना के पूर्व बल्लेबाज़ जो सोलोमन का शनिवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया।
सोलोमन ने वेस्टइंडीज़ के लिए 1958 और 1965 के बीच 27 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 1326 रन बनाए। उन्होंने 26 साल की उम्र में अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपनी पहली तीन प्रथम श्रेणी पारियों में शतक लगाए, जिसमें जमैका के ख़िलाफ़ 114 नाबाद, बारबेडोज के ख़िलाफ़ 108 और पाकिस्तान के वेस्टइंडीज़ टूर पर अभ्यास मैच में 121 रन शामिल थे। इसके बाद वह यहां से सीधे भारतीय दौरे पर वेस्टइंडीज़ टीम में चुने गए। चौथे टेस्ट में उन्होंने दिल्ली में नाबाद 100 रन बनाए और इस सीरीज़ में 117 की औसत से रन बनाए।
सोलोमन को हालांकि 1960 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टाई हुए गाबा टेस्ट के लिए जाना जाता है। ऑस्ट्रेलिया को आठ गेंद में छह रन चाहिए थे और तीन विकेट बाक़ी थे, ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनॉड और वॉली ग्रॉट जल्दी आउट हो गए। अब ऑस्ट्रेलिया को दो गेंद में एक रन चाहिए था और एक विकेट बाक़ी था। लिंडसे क्लाइन आख़िरी बल्लेबाज़ बचे थे और सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन सोलोमन ने डायरेक्ट थ्रो करके इयन मेकीफ़ को रन आउट कर दिया और यह पहला टाई हुआ मैच बन गया।
इस टेस्ट में उन्होंने कुछ अहम रन भी बनाए, लेकिन सोलोमन की बल्लेबाज़ी इस दौरे पर एक विवादित हिटविकेट के लिए जानी जाती है, जहां दूसरे टेस्ट में उनकी कैप गिरकर स्टंप्स पर जा लगी थी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.