News

गंभीर : आप खिलाड़‍ियों को सोशल मीडिया या एक्सपर्ट की सोच अनुसार नहीं चुनते

भारतीय प्रमुख कोच गंभीर ने ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल का बचाव किया

केएल राहुल का पिछले टेस्‍ट में प्रदर्शन ख़राब रहा था  Getty Images

टेस्‍ट क्रिकेट में केएल राहुल की हालिया फ़ॉर्म को देखने के बावजूद भारतीय कोच गौतम गंभीर ने उनका बचाव किया है। बेंगलुरु में पहले टेस्‍ट की पहली पारी में शून्‍य पर आउट होने के बाद राहुल दूसरी पारी में केवल 12 रन बना पाए थे, जहां विल ओरूर्क ने दोनों पारियों में उन्‍हें आउट किया।

Loading ...

राहुल के नाम साउथ अफ़्रीका, इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया में ज़रूर शतक हैं लेकिन उनकी 33.87 की औसत 50 बार भारत के लिए खेलने वाले विशुद्ध बल्‍लेबाज़ों में सबसे कम है।

गर्दन में अकड़न की वजह से पहला टेस्‍ट नहीं खेलने वाले शुभमन गिल दूसरे टेस्‍ट में वापसी को तैयार हैं। अब भारत को राहुल और सरफ़राज़ ख़ान में से किसी एक को चुनना होगा जो एक मुश्किल निर्णय होगा, जिन्‍होंने बेंगलुरु में अपना पहला टेस्‍ट शतक लगाया था। पहले टेस्‍ट के बाद पितृत्‍व अवकाश लेने के बाद सरफ़राज़ बुधवार को पुणे में टीम से जुड़ गए और ट्रेनिंग भी की।

गंभीर ने राहुल की फ़ॉर्म पर कहा, "आप खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के कारण या एक्सपर्ट जो कह रहे हैं उसके कारण नहीं चुनते हैं। आप उस हिसाब से चुनते हैं कि टीम प्रबंधन क्‍या सोचता है और क्‍या नेतृत्‍व ग्रुप सोचता है यह अहम है। अंतत: हर किसी को जज किया जाता है।"

"सच कहूं तो अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परखने के लिए ही है क्‍योंकि हर किसी के प्रदर्शन को तभी परखा जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि राहुल बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाज़ी कर रहे हैं। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के ख़‍िलाफ़ कानपुर की मुश्किल विकेट पर अच्‍छी पारी खेली थी। वह रणनीति के हिसाब से भी खेलते हैं। और मैं पूरे विश्‍वास से कह सकता हूं कि मुझे लगता है वह भी बड़े रन बनाना चाहते हैं और उनमें बड़े रन बनाने की क़ाबिल‍ियत है। यही वजह है कि टीम प्रबंधन ने उनका बचाव किया है।"

भारत को कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और ऑफ़ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर में से भी किसी एक को चुनना होगा, जिन्‍हें दूसरे और तीसरे टेस्‍ट के लिए टीम में जोड़ा गया है। काली मिट्टी की सूखी पिच पर वॉशिंगटन बल्‍लेबाज़ी लाइनअप में भी अधिक गहराई ला सकते हैं। उन्होंने हाल ही में खेले गए पिछले रणजी ट्रॉफ़ी मैच में उन्‍होंने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए दिल्‍ली के ख़‍िलाफ़ अरुण जेटली स्‍टेडियम में नंबर तीन पर खेलते हुए 152 रनों की पारी खेली थी।

गंभीर ने वॉशिंगटन के टीम से जुड़ने पर कहा, "हमने बस सोचा कि न्‍यूज़ीलैंड की टीम में प्‍लेयिंग एकादश में चार या पांच बाएं हाथ के बल्‍लेबाज़ हैं। अगर हम चाहते हैं कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज़ों से बाहर गेंद निकले तो ऐसा गेंदबाज़ हमारे लिए उपयोगी है, लेकिन हमने अभी तक अपनी प्‍लेयिंग एकादश पर कोई निर्णय नहीं लिया है।"

"हमें लगता है कि उनके पास दो ओपनिंग बल्‍लेबाज़ और मध्‍य क्रम में रचिन रविंद्र हैं जो बाएं हाथ के बल्‍लेबाज़ हैं। तो ऐसे में अगर वॉशी हमें मध्‍य में अधिक कंट्रोल दे पाए तो यह हमारे लिए अच्‍छा होगा।"

ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ होने वाली चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज़ को देखते हुए टीम प्रबंधन के लिए कार्य प्रबंधन भी अहम है। गंभीर ने सुझाव दिया कि यह उन्हें आराम देने की क़ीमत पर नहीं किया जाएगा, वह भी तब जब न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ में हम 0-1 से पीछे हों और विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) के अहम अंक हासिल करने हों। भारत के लिए WTC फ़ाइनल में किसी दूसरे के परिणाम पर निर्भर नहीं रहने के लिए बचे हुए सात टेस्ट में कम से कम चार जीत और एक ड्रॉ की ज़रूरत है, जिससे उनका जीत प्रतिशत 65.79 रहेगा।

हालांकि, गंभीर ने कहा कि वे इस घरेलू टेस्ट सीज़न में भारत के लिए अब तक खेले गए तीनों टेस्टों में से प्रत्येक में खेलने वाले जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड की निगरानी कर रहे हैं पुणे टेस्‍ट ख़त्‍म होने के बाद ही वह मुंबई टेस्‍ट के लिए इस पर निर्णय ले सकते हैं कि वे उन्हें या अन्य तेज़ गेंदबाज़ों को आराम दिया जाए या नहीं।

गंभीर ने कहा, "एक बार न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज़ समाप्त हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले हमारे पास अभी भी लगभग 10 या 12 दिन [10 दिन] हैं। तो, यह हमारे तेज़ गेंदबाज़ों के लिए भी पर्याप्त ब्रेक है। लेकिन हम टेस्ट मैच के बाद भी इस बात पर नज़र रखेंगे कि जसप्रीत बुमराह कहां हैं। लेकिन बात सिर्फ़ बुमराह की नहीं है। यह सभी तेज़ गेंदबाज़ों के बारे में है। हम उन्हें ताज़ा रखना चाहते हैं। हम जानते हैं कि हमें ऑस्ट्रेलिया का एक लंबा दौरा और एक महत्वपूर्ण दौरा मिला है।"

"बुमराह का कार्य प्रबंधन इस बात पर निर्भर करता है कि इस टेस्‍ट का परिणाम क्‍या रहता है और वह इस मैच में कितनी गेंदबाज़ी करते हैं।"

KL RahulGautam GambhirIndiaIndia vs New ZealandNew Zealand tour of India

देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं।