News

संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट के कारण लगा 24 लाख रूपये का जुर्माना

RR की ये इस सीज़न की दूसरी गलती, पहली बार रियान पराग पर लगा था जुर्माना

Sanju Samson पर लगा स्लो ओवर के लिए जुर्माना  Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन पर आईपीएल 2025 में उनकी टीम की ओर से धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 24 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। यह उनका सीज़न में दूसरा ओवर-रेट से जुड़ा उल्लंघन है, जो गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए मुक़ाबले में हुआ। आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत किसी कप्तान पर दूसरी बार ओवर-रेट का नियम तोड़ने पर 24 लाख का जुर्माना लगाया जाता है।

Loading ...

हालांकि, इस सीज़न से तीसरी गलती पर कप्तान को निलंबित नहीं किया जाएगा, केवल आर्थिक दंड तक ही सीमित रखा गया है। इस नियम के अनुसार प्लेइंग इलेवन में शामिल अन्य सभी खिलाड़ियों - जिनमें इंपैक्ट प्लेयर भी शामिल होता है - को या तो 6 लाख रूपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना भरना होगा।

RR की पहली ओवर-रेट गलती चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ पिछले महीने हुई थी, जब संजू सैमसन अपनी उंगली की चोट के कारण बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेले थे और टीम की कमान रियान पराग के हाथों में थी। उस मैच के बाद रियान पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया था।

RR इस सीज़न के पांच में से तीन मैच हार चुकी है। इससे पहले टीम लगातार दो मैच जीत चुकी थी। फिलहाल RR अंक तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है।

Sanju SamsonGujarat TitansRajasthan RoyalsGT vs RRIndian Premier League