परिणाम
एलिमिनेटर (N), मुल्लांपुर, May 30, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग

MI
228/5

GT
(20 ov, T:229) 208/6
MI की 20 रन से जीत
परिणाम
67वां मैच (D/N), अहमदाबाद, May 25, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग

CSK
230/5

GT
(18.3/20 ov, T:231) 147
CSK की 83 रन से जीत
परिणाम
65वां मैच (N), अहमदाबाद, May 22, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग

LSG
235/2

GT
(20 ov, T:236) 202/9
LSG की 33 रन से जीत
परिणाम
61वां मैच (N), दिल्ली, May 18, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग

DC
199/3

GT
(19/20 ov, T:200) 205/0
GT की 10 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी
परिणाम
56वां मैच (N), मुंबई, May 06, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग

MI
155/8

GT
(19/19 ov, T:147) 147/7
GT की 3 विकेट से जीत, 0 गेंद बाकी (डीएलएस पद्धति)
परिणाम
51वां मैच (N), अहमदाबाद, May 02, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग

GT
224/6

SRH
(20 ov, T:225) 186/6
GT की 38 रन से जीत
परिणाम
47वां मैच (N), जयपुर, April 28, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग

GT
209/4

RR
(15.5/20 ov, T:210) 212/2
RR की 8 विकेट से जीत, 25 गेंद बाकी
परिणाम
39वां मैच (N), कोलकाता, April 21, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग

GT
198/3

KKR
(20 ov, T:199) 159/8
GT की 39 रन से जीत
परिणाम
35वां मैच (D/N), अहमदाबाद, April 19, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग

DC
203/8

GT
(19.2/20 ov, T:204) 204/3
GT की 7 विकेट से जीत, 4 गेंद बाकी
परिणाम
26वां मैच (D/N), लखनऊ, April 12, 2025, इंडियन प्रीमियर लीग

GT
180/6

LSG
(19.3/20 ov, T:181) 186/4
LSG की 6 विकेट से जीत, 3 गेंद बाकी
गुजरात टाइटंस क्रिकेट टीम न्यूज़ और मैच
कप्तान: शुभमन गिल
कोच: आशीष नेहरा
घरेलू मैदान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
IPL ख़िताब: एक (2022)
मालिक: CVC कैपिटल पार्टनर्स
कोच: आशीष नेहरा
घरेलू मैदान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
IPL ख़िताब: एक (2022)
मालिक: CVC कैपिटल पार्टनर्स
गुजरात टाइटंस (GT) IPL 2022 सीज़न से पहले जोड़ी गई दो नई टीमों में से एक थी। CVC कैपिटल पार्टनर्स ने इस फ़्रैंचाइज़ी के लिए 5625 करोड़ रुपये की बोली लगाई। उन्होंने 2022 की नीलामी से पहले हार्दिक पंड्या, राशिद ख़ान और शुभमन गिल को चुना। पंड्या को कप्तान बनाया गया। आशीष नेहरा टीम के मुख्य कोच, गैरी कर्स्टन मेंटॉर व बल्लेबाज़ी कोच और विक्रम सोलंकी को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया।
गुजरात टाइटंस का इतिहास
गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही साल में चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए ख़िताब जीता। 2023 में भी वह लगभग इस इतिहास को दोहराने के क़रीब पहुंच गए थे, लेकिन फ़ाइनल में आख़िरी गेंद पर उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा।GT के लिए उनके सबसे अहम खिलाड़ी हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राशिद ख़ान और मोहम्मद शमी थे। हार्दिक ने इस कम अनुभवी टीम को संतुलित बनाया और पहले दो वर्षों में GT एक मज़बूत टीम के रूप में उभरी।
2024 में उनकी क़िस्मत ने करवट ली, जब उन्होंने अपने कप्तान हार्दिक को मुंबई इंडियंस को ट्रेड कर दिया और 2023 में ऑरेंज कैप जीतने वाले शुभमन गिल टीम के कप्तान बने। चोटों और लगातार बदलती टीम संयोजन के कारण GT इस साल प्लेऑफ़ में भी जगह नहीं बना सकी। 2025 में उन्होंने ज़ोरदार वापसी की जिसमें शीर्षक्रम का प्रदर्शन लाजवाब रहा, लेकिन एलिमिनेटर में वे बाहर हो गए।
गुजरात टाइटंस: सीज़न दर सीज़न
2025 - चौथा
मैच 14, जीत 9, जीत 64.3%
टाइटंस के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों साई सुदर्शन, जॉस बटलर और शुभमन गिल ने 500 से अधिक रन बनाए। इस तिकड़ी ने मिलकर 17 अर्धशतक लगाए और 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ टीम को 11 मैचों में 180 या उससे अधिक का स्कोर बनाने में मदद की। हालांकि, मध्यक्रम का बहुत अधिक शामिल नहीं हो पाना और गेंदबाज़ी में निरंतरता की कमी के बीच प्रसिद्ध कृष्णा का पर्पल कैप जीतने के बावज़ूद लीग चरण के अंत में उनका फॉर्म ख़राब हुआ।
मैच 14, जीत 9, जीत 64.3%
टाइटंस के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों साई सुदर्शन, जॉस बटलर और शुभमन गिल ने 500 से अधिक रन बनाए। इस तिकड़ी ने मिलकर 17 अर्धशतक लगाए और 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ टीम को 11 मैचों में 180 या उससे अधिक का स्कोर बनाने में मदद की। हालांकि, मध्यक्रम का बहुत अधिक शामिल नहीं हो पाना और गेंदबाज़ी में निरंतरता की कमी के बीच प्रसिद्ध कृष्णा का पर्पल कैप जीतने के बावज़ूद लीग चरण के अंत में उनका फॉर्म ख़राब हुआ।
2024 - आठवां
मैच 12, जीत 5, जीत प्रतिशत 41.6%
इस सीज़न बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में यह टीम जूझती नज़र आई। टीम को मुख्य गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की कमी खली, जो कि चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर थे। गिल ने बल्ले से ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन शीर्ष-5 में से केवल साई सुदर्शन ही 500 से ज़्यादा रन बना सके। टीम का मध्य क्रम पूरी तरह से असफल रहा और टीम के मुख्य गेंदबाज़ राशिद ख़ान भी प्रभावहीन रहे और केवल दस विकेट ही ले सके। पूरे सीज़न में उन्होंने 23 खिलाड़ियों को आज़माया, लेकिन इसका नतीज़ा सिर्फ़ पांच जीत रहा।
मैच 12, जीत 5, जीत प्रतिशत 41.6%
इस सीज़न बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में यह टीम जूझती नज़र आई। टीम को मुख्य गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की कमी खली, जो कि चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर थे। गिल ने बल्ले से ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन शीर्ष-5 में से केवल साई सुदर्शन ही 500 से ज़्यादा रन बना सके। टीम का मध्य क्रम पूरी तरह से असफल रहा और टीम के मुख्य गेंदबाज़ राशिद ख़ान भी प्रभावहीन रहे और केवल दस विकेट ही ले सके। पूरे सीज़न में उन्होंने 23 खिलाड़ियों को आज़माया, लेकिन इसका नतीज़ा सिर्फ़ पांच जीत रहा।
2023 - उपविजेता
मैच 17, जीत 11, जीत प्रतिशत 64.7%
इस पूरे सीज़न GT टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम दिखी। मोहम्मद शमी और राशिद ख़ान ने जमकर विकेट लिए और ओपनर शुभमन गिल ने सीज़न के आख़िरी हिस्से में जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। लेकिन MS धोनी की अगुआई वाली CSK टीम ने अंतिम तीन मैचों में दो बार उन्हें हराकर ख़िताब छीन लिया।
मैच 17, जीत 11, जीत प्रतिशत 64.7%
इस पूरे सीज़न GT टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम दिखी। मोहम्मद शमी और राशिद ख़ान ने जमकर विकेट लिए और ओपनर शुभमन गिल ने सीज़न के आख़िरी हिस्से में जबरदस्त बल्लेबाज़ी की। लेकिन MS धोनी की अगुआई वाली CSK टीम ने अंतिम तीन मैचों में दो बार उन्हें हराकर ख़िताब छीन लिया।
2022 - चैंपियन
मैच 16, जीत 12, जीत प्रतिशत 75%
IPL इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के बाद अपने पहले सीज़न में ख़िताब जीतने वाली GT सिर्फ़ दूसरी टीम बनी। उन्होंने लीग चरण में 14 में से 10 मैच जीते, क्वालीफ़ायर-1 में राजस्थान रॉयल्स को हराया और फ़ाइनल में फिर से राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड पर 1,04,859 दर्शकों के सामने हराकर इतिहास रच दिया।
मैच 16, जीत 12, जीत प्रतिशत 75%
IPL इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के बाद अपने पहले सीज़न में ख़िताब जीतने वाली GT सिर्फ़ दूसरी टीम बनी। उन्होंने लीग चरण में 14 में से 10 मैच जीते, क्वालीफ़ायर-1 में राजस्थान रॉयल्स को हराया और फ़ाइनल में फिर से राजस्थान रॉयल्स को अपने होम ग्राउंड पर 1,04,859 दर्शकों के सामने हराकर इतिहास रच दिया।
गुजरात टाइटंस के मुख्य खिलाड़ी
हार्दिक पंड्या
IPL 2015 में अपने डेब्यू से लेकर अब तक पंड्या ने सिर्फ़ मुंबई इंडियंस के लिए खेला था और वहां उन्होंने 1476 रन बनाने के साथ-साथ 42 विकेट भी लिए थे। 2022 में GT ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया और कप्तान बनाया। पहले सीज़न में उन्होंने 130 से अधिक के स्ट्राक रेट से 487 रन बनाए और आठ विकेट भी लिए। 2023 में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा, लेकिन टीम मज़बूत होने के कारण यह कमी छिप गई।
IPL 2015 में अपने डेब्यू से लेकर अब तक पंड्या ने सिर्फ़ मुंबई इंडियंस के लिए खेला था और वहां उन्होंने 1476 रन बनाने के साथ-साथ 42 विकेट भी लिए थे। 2022 में GT ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया और कप्तान बनाया। पहले सीज़न में उन्होंने 130 से अधिक के स्ट्राक रेट से 487 रन बनाए और आठ विकेट भी लिए। 2023 में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा, लेकिन टीम मज़बूत होने के कारण यह कमी छिप गई।
राशिद ख़ान
GT के लिए अपने पहले सीज़न में उन्होंने 19 विकेट लिए, जो टीम के लिए दूसरा सबसे अधिक था। इसके अलावा उन्होंने 200 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए कुछ अहम पारियां भी खेली। 2023 में वह और शमी सीज़न के ज़्यादातर हिस्से में पर्पल कैप की दौड़ में बराबरी पर थे। राशिद ने सीज़न के अंत तक 27 विकेट लिए, जो शमी से सिर्फ़ एक कम था।
GT के लिए अपने पहले सीज़न में उन्होंने 19 विकेट लिए, जो टीम के लिए दूसरा सबसे अधिक था। इसके अलावा उन्होंने 200 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए कुछ अहम पारियां भी खेली। 2023 में वह और शमी सीज़न के ज़्यादातर हिस्से में पर्पल कैप की दौड़ में बराबरी पर थे। राशिद ने सीज़न के अंत तक 27 विकेट लिए, जो शमी से सिर्फ़ एक कम था।
डेविड मिलर
मिलर ने 2022 में अपना सर्वश्रेष्ठ IPL प्रदर्शन किया। उन्होंने 68 से अधिक की औसत व 142.72 के स्ट्राइक रेट से कुल 481 रन बनाए और टीम को कुछ मुश्किल मैच जिताए। 2023 में वह उतने सफल नहीं रहे, लेकिन GT की बल्लेबाज़ी इतनी मज़बूत थी कि वे फिर भी फ़ाइनल तक पहुंचे। अगले साल मिलर को सिर्फ़ नौ मैच खेलने का मौक़ा मिला।
मिलर ने 2022 में अपना सर्वश्रेष्ठ IPL प्रदर्शन किया। उन्होंने 68 से अधिक की औसत व 142.72 के स्ट्राइक रेट से कुल 481 रन बनाए और टीम को कुछ मुश्किल मैच जिताए। 2023 में वह उतने सफल नहीं रहे, लेकिन GT की बल्लेबाज़ी इतनी मज़बूत थी कि वे फिर भी फ़ाइनल तक पहुंचे। अगले साल मिलर को सिर्फ़ नौ मैच खेलने का मौक़ा मिला।
मोहम्मद शमी
टाइटंस ने शमी को 6.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और उन्होंने पहले दो सीज़न में 48 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी भी आठ रन प्रति ओवर के आस-पास रही। 2023 में जब टीम उपविजेता बनी थी, तब उन्होंने पूरे सीज़न में सबसे ज़्यादा 28 विकेट लिए थे।
टाइटंस ने शमी को 6.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और उन्होंने पहले दो सीज़न में 48 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी भी आठ रन प्रति ओवर के आस-पास रही। 2023 में जब टीम उपविजेता बनी थी, तब उन्होंने पूरे सीज़न में सबसे ज़्यादा 28 विकेट लिए थे।
साई सुदर्शन
2022 में डेब्यू सीज़न में अपनी प्रतिभा की झलक दिखाने के बाद साई सुदर्शन ने 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आठ पारियों में 362 रन बनाए, जिसमें फ़ाइनल में खेली गई शानदार 96 रन की पारी भी शामिल थी। 2024 में भी वह गुजरात टाइटंस के प्रमुख बल्लेबाज़ों में शामिल रहे और 527 रनों के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर बने। उन्होंने 2025 में उस फ़ॉर्म को और आगे बढ़ाया और 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156 रहा और उन्होंने छह अर्धशतक तथा एक शतक भी जमाया।
2022 में डेब्यू सीज़न में अपनी प्रतिभा की झलक दिखाने के बाद साई सुदर्शन ने 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आठ पारियों में 362 रन बनाए, जिसमें फ़ाइनल में खेली गई शानदार 96 रन की पारी भी शामिल थी। 2024 में भी वह गुजरात टाइटंस के प्रमुख बल्लेबाज़ों में शामिल रहे और 527 रनों के साथ टीम के शीर्ष स्कोरर बने। उन्होंने 2025 में उस फ़ॉर्म को और आगे बढ़ाया और 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156 रहा और उन्होंने छह अर्धशतक तथा एक शतक भी जमाया।