IPL 2026 नीलामी: टीमों को कैसे खिलाड़ियों की ज़रूरत है
पतिराना अगर कम क़ीमत पर नहीं मिले तो CSK क्या करेगी? क्या ग्रीन को ख़रीदने के लिए KKR मोटी रक़म ख़र्च करेगी?
देवरायण मुथु
12-Dec-2025 • 13 hrs ago
IPL 2026 के लिए छोटी नीलामी 16 दिसंबर को अबु धाबी में आयोजित की जाएगी। 10 फ़्रैंचाइज़ियों के सामने अपना दल बनाने के लिए कुल 359 खिलाड़ी उपलब्ध हैं। एक नज़र इस पर डालते हैं कि सभी टीमें कैसी लग रही हैं और उन्हें कैसे खिलाड़ियों की ज़रूरत है।
रिलीज़ किए गए खिलाड़ी: रवींद्र जाडेजा (RR को ट्रेड), आंद्रे सिद्धार्थ, दीपक हुड्डा, डेवन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, मतीशा पतिराना, सैम करन (RR को ट्रेड), कमलेश नागरकोटी, राहुल त्रिपाठी, शेख़ रशीद, वंश बेदी, विजय शंकर
रिटेन किए गए खिलाड़ी: एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (RR से ट्रेड), आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, उर्विल पटेल, नूर अहमद, नेथन एलिस, श्रेयस गोपाल, ख़लील अहमद, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, जेमी ओवर्टन, गुरजपनीत सिंह, अंशुल कंबोज
बचा हुआ पर्स: 125 करोड़ में से 43.40 करोड़ रुपये
बचे हुए स्लॉट: 9 (4 विदेशी)
नीलामी में ज़रूरत: एक धाकड़ विदेशी ऑलराउंडर। पिछली नीलामी में उन्होंने लियम लिविंगस्टन को ख़रीदने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन अंत में बाज़ी RCB के हाथ लगी थी। मतिशा पतिराना को रिलीज़ किए जाने के बाद अगर वह नीलामी में दोबारा पतिराना को कम क़ीमत पर ख़रीद नहीं पाते हैं तो वह एक अन्य विदेशी तेज़ गेंदबाज़ को ख़रीदने के लिए भी जा सकते हैं।
भारतीय घरेलू क्रिकेट में जाडेजा के जैसा विकल्प न मिले, ऐसे में उन्हें प्रशांत वीर जैसे युवा खिलाड़ियों पर दांव खेलना होगा, जिन्होंने UPT20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया था और हाल ही में उन्हें चेन्नई में CSK की एकेडमी में ट्रायल में हिस्सा भी लिया था।
रिलीज़ और ट्रेड किए गए खिलाड़ी: डोनावन फ़रेरा (RR को ट्रेड), दर्शन नालकंडे, फ़ाफ़ डुप्लेसी, जेक फ़्रेज़र मक्गर्क, मनवंत कुमार, मोहित शर्मा, सेदिक़ुल्लाह अटल
रिटेन और ट्रेड के द्वारा टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी: नीतीश राणा (RR से ट्रेड), अभिषेक पोरेल, अजय मंडल, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, दुश्मंता चमीरा, करुण नायर, के एल राहुल, कुलदीप यादव, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, समीर रिज़वी, टी नटराजन, त्रिपुर्णा विजय, ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम
बचा हुआ पर्स: 21.80 करोड़ रुपए
बाकी स्लॉट: 8 (5 विदेशी)
नीलामी में उन्हें क्या चाहिए: फ्रेज़र मक्गर्क और डुप्लेसी को रिलीज करने के बाद DC को शीर्ष क्रम में कुछ और विकल्प चाहिए, विशेषकर जो राहुल के साथ उनके लिए पारी की शुरुआत कर पाए। DC नीलामी में नटराजन और स्टार्क का बैक अप ख़ोजने का भी प्रयास कर सकती है।
नटराजन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 120 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार के आसपास गेंदबाज़ी की थी और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में भी वह अब तक ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मध्य क्रम में हैरी ब्रूक की जगह उनके पास पिछले सीज़न में सेदिक़ुल्लाह अटल थे, लेकिन इस बार उनके पास नीतीश राणा और समीर रिज़वी हैं। हालांकि मध्य क्रम में एक विदेशी ऑलराउंडर पर भी उनकी नज़रें होंगी।
रिलीज़ और ट्रेड किए गए खिलाड़ी: शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड (MI को ट्रेड), दसुन शानका, जेराल्ड कोएत्ज़ी, करीम जनत, कुलवंत खिजरोलिया, महिपाल लोमरोर
रिटेन और ट्रेड के द्वारा शामिल किए गए खिलाड़ी: अनुज रावत, ग्लेन फ़िलिप्स, गुरनूर बराड़, इशांत शर्मा, जयंत यादव, जॉस बटलर, कगिसो रबाडा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथर, मोहम्मद सिराज, अरशद ख़ान, निशांत सिंधु, प्रसिद्ध कृष्णा, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, बी साई सुदर्शन, एम शाहरुख़ खान, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर
बचा हुआ पर्स: 12.90 करोड़ रुपए
बाकी स्लॉट: 5 (4 विदेशी)
नीलामी में उन्हें क्या चाहिए: रदरफ़ोर्ड के जाने के बाद GT को एक फ़िनिशर की ज़रूरत होगी। साथ ही कम से कम एक ऑलराउंडर को भी वह अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे। राहुल तेवतिया इस समय चोट से उबर रहे हैं और उन्होंने 2025 के सीज़न के बाद से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है। शाहरुख़ ख़ान भी फ़ॉर्म में नहीं हैं और इसके चलते उन्हें घरेलू सीज़न में तमिलनाडु के सभी दल से भी बाहर कर दिया गया। GT, कगिसो रबाडा के बैक अप के रूप में एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ को भी ख़रीदने पर विचार कर सकती है।
पिछले सीज़न राशिद ख़ान की ख़राब फ़ॉर्म को देखते हुए GT माइकल ब्रेसवेल जैसे किसी विदेश स्पिन ऑलराउंडर की ओर भी देख सकती है।
रिलीज़ और ट्रेड किए गए खिलाड़ी: आंद्रे रसल, अनरिख़ नॉर्खिए, चेतन साकरिया, लवनित सिसोदिया, मोईन अली, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, स्पेंसर जॉनसन, वेंकटेश अय्यर
रिटेन और ट्रेड के द्वारा टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी : अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमन पॉवेल, सुनील नारायण, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
बचा हुआ पर्स: 64.30 करोड़ रुपए
बाकी स्लॉट: 13 (6 विदेशी)
नीलामी में उन्हें क्या चाहिए: डी कॉक और गुरबाज़ के जाने के बाद कोलकाता की टीम एक विकेटकीपर और एक ओपनर को टीम में शामिल करना चाहेगी। अय्यर और रसल को रिलीज़ करने का मतलब है कि उन्हें एक ऑलराउंडर भी चाहिए। रसल IPL से संन्यास भी ले चुके हैं और उनके साथ पावर कोच के रूप में जुड़ गए हैं।
वे स्पेंसर जॉनसन और अनरिख़ नॉर्खिए को भी रिलीज़ कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें दो विदेशी तेज़ गेंदबाज़ों की भी ज़रूरत होगी। इसके साथ ही अगर वह अंगकृष रघुवंशी से विकेटकीपिंग नहीं कराएंगे तो उन्हें एक विकेटकीपर की भी नीलामी में तलाश होगी।
रिलीज़ और ट्रेड किए गए खिलाड़ी: आर्यन जुयाल, डेविड मिलर, युवराज चौधरी, रवि बिश्नोई, राजवर्धन हांगरगेकर, शार्दुल ठाकुर (MI को ट्रेड), आकाश दीप, शमार जोसेफ़
रिटेन और ट्रेड के द्वारा टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी: अब्दुल समद, एडेन मारक्रम, आकाश सिंह, अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड के द्वारा), अर्शिन कुलकर्णी, आवेश खान, आयुष बदोनी, दिग्वेश राठी, हिम्मत सिंह, मणिमरण सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मयंक यादव, मोहम्मद शमी (SRH से ट्रेड), मिचेल मार्श, मोहसिन ख़ान, निकोलस पूरन, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, शाहबाज़ अहमद
बचा हुआ पर्स: 22.95 करोड़ रुपए
बाकी स्लॉट: 6 (4 विदेशी)
नीलामी में उन्हें क्या चाहिए: समद और बदोनी का साथ देने के लिए उन्हें मिलर के रिप्लेसमेंट की ज़रूरत होगी। इसके साथ ही आवेश ख़ान और मयंक यादव अभी चोट से उबर रहे हैं इसलिए उन्हें भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भी चाहिए होंगे। वह बिश्नोई को भी रिलीज़ कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें बिश्नोई का भी रिप्लेसमेंट चाहिए होगा। हालांकि उनके पास दिग्वेश राठी का साथ देने के लिए शाहबाज़ अहमद और मनीरमन सिद्धार्थ मौजूद हैं।
रिलीज़ और ट्रेड आउट: अर्जुन तेंदुलकर (LSG को ट्रेड), बेवॉन जेकब्स, कर्ण शर्मा, लिज़ार्ड विलियम्स, मुजीब उर रहमान, रीस टोप्ली, कृष्णन श्रीजित, सत्यानारायण राजू, विग्नेश पुतुर
रिटेन और ट्रेड किए गए खिलाड़ी: शार्दुल ठाकुर (LSG से ट्रेड ), शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड (GT से ट्रेड), मयंक मार्कंडे (KKR से ट्रेड), एएम ग़ज़नफ़र, अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मिचेल सैंटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिंज, रोहित शर्मा, रयान रिकल्टन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स
बचा पर्स: 2.75 करोड़ रुपए
बाकी स्लॉट: 5 (1 विदेशी)
नीलामी में उन्हें क्या चाहिए: टीम के पास सभी विकल्प मौजूद हैं। संभव है कि टीम कुछ और स्पिन विकल्पों को अपने साथ शामिल करने का प्रयास करे और एक बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ के साथ शीर्ष क्रम का बल्लेबाज़ भी।
रिलीज़ और ट्रेड किए गए खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, एरन हार्डी, काइल जेमीसन, कुलदीप सेन, प्रवीण दूबे
रिटेन और ट्रेड किए गए खिलाड़ी: अर्शदीप सिंह, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, हरनूर पन्नू, हरप्रीत बराड़, लॉकी फ़र्ग्युसन, मार्को यानसन, मार्कस स्टॉयनिस, मिच ओवेन, मुशीर ख़ान, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, पैला अविनाश, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, सुर्यांश शेडगे, विष्णु विनोद, विजयकुमार वैशक , ज़ेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल
बचा हुआ पर्स: 11.50 करोड़ रुपए
बाकी स्लॉट: 4 (2 विदेशी)
नीलामी में उन्हें क्या चाहिए: रिलीज़ करने के बाद उन्हें जॉश इंग्लिस का विकल्प तलाशना होगा। इंग्लिस पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह IPL 2026 का अधिक मुक़ाबलों के लिए हिस्सा नहीं होंगे। PBKS मैक्सवेल को भी रिलीज़ कर चुके हैं, ऐसे में उन्हें एक स्पिन ऑलराउंडर का विकल्प भी तलाशना होगा। मैक्सवेल पहले ही नीलामी से अपना नाम वापस ले चुके हैं। वह एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ की ओर भी देख सकते हैं। हालांकि उनका प्राथमिक 12 सेट नज़र आ रहा है, ऐसे में संभव है कि वह अधिक दांव नहीं खेलें।
रिलीज़ और ट्रेड किए गए खिलाड़ी: संजू सैमसन (CSK), नितीश राणा (DC को ट्रेड), आकाश मधवाल, अशोक शर्मा, फ़ज़लहक फ़ारूकी, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौर, महीश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा
रिटेन और ट्रेड किए गए खिलाड़ी: डोनावन फ़रेरा (DC से ट्रेड), रवींद्र जाडेजा (CSK से ट्रेड), सैम करन (CSK से ट्रेड), ध्रुव जुरेल, जोफ़्रा आर्चर, क्वेना मफ़ाका, लुआन ड्रे प्रिटोरियस, नांद्रे बर्गर, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, युद्धवीर सिंह
बचा हुआ पर्स: 16.05 करोड़ रुपए
बाकी स्लॉट: 9 (1 विदेशी)
नीलामी में उन्हें क्या चाहिए: RR को स्पिन विकल्पों की सख्त ज़रूरत है। तीक्षणा, हसरंगा और कार्तिकेय के जाने के बाद टीम को अब स्पिनरों की ज़रूरत है। ऐसी स्थिति में वह युवा भारतीय स्पिनर यश पुंजा पर दांव खेल सकते हैं। साथ ही उन्हें एक अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ की तलाश भी रहेगी। वह अशोक शर्मा को भी वापस टीम में शामिल करने की कोशिश कर सकते हैं जो इस समय सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
रिलीज़ किए खिलाड़ी: लियम लिविंगस्टन, लुंगी एनगिडी, मयंक अग्रवाल, मनोज भंडागे, स्वस्तिक चिकारा़, मोहित राठी
रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली, फ़िल सॉल्ट, देवदत्त पड़िक्कल, रजत पाटीदार, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफ़र्ड, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जॉश हेज़लवुड, सुयश शर्मा, अभिनंदन सिंह, जैकब बेथेल, नुवान तुषारा, रसीख सलाम, स्वप्निल सिंह
बचा हुआ पर्स: 16.40 करोड़ रुपए
बाकी स्लॉट: 8 (2 विदेशी)
नीलामी में उन्हें क्या चाहिए: हेज़लवुड इस समय चोटिल हैं ऐसे में उनके बैकअप के तौर पर टीम को तेज़ गेंदबाज़ी में विकल्प की तलाश होगी। साथ ही दयाल के बैकअप की भी ज़रूरत है क्योंकि उन्होंने IPL 2025 फ़ाइनल के बाद कोई क्रिकेट नहीं खेला है और हाल ही में हुई UPT20 लीग भी वह नहीं खेले थे।
रिलीज़ और ट्रेड किए गए खिलाड़ी: मोहम्मद शमी (LSG को ट्रेड), अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, वियन मुल्डर, ऐडम ज़ैम्पा, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर
रिटेन और ट्रेड के द्वारा टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, ब्राइडन कार्स, इशान मलिंगा, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल, हाइनरिक क्लासन, इशान किशन, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, आर स्मरण, ट्रैविस हेड, ज़ीशान अंसारी
बचा हुआ पर्स: 25.50 करोड़ रुपए
बाकी स्लॉट: 10 ( 2 विदेशी)
नीलामी में उन्हें क्या चाहिए: ज़ैम्पा और चाहर के जाने के बाद SRH को एक ऐसा स्पिनर चाहिए जो कि हर्ष दुबे और ज़ीशान अंसारी का साथ दे सके। उन्हें एक ऑलराउंडर और संभवतः एक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की भी ज़रूरत है और इसके साथ ही वे मध्य क्रम में एक बल्लेबाज़ की भी तलाश कर सकते हैं। वे वियान मुल्डर और अभिनव मनोहर भी दांव खेल सकते हैं।
देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं