ILT20 में नाटकीय घटनाक्रम : पूरन द्वारा स्टंप न करने के बाद होल्डेन हुए रिटायर्ड आउट
होल्डेन को रिटायर्ड आउट करने का फ़ैसला डेज़र्ट वाइपर्स के काम आया और अंत में उन्होंने यह मुक़ाबला एक रन से जीत लिया
ESPNcricinfo स्टाफ़
10-Dec-2025 • 8 hrs ago
Max Holden ने वाइपर्स की ओर से सर्वाधिक 41 रन बनाए • ILT20
मंगलवार रात ILT20 में डेज़र्ट वाइपर्स की MI एमिरेट्स पर एक रन से जीत में एक बेहद रोचक और नाटकीय घटनाक्रम घटा जब निकोलस पूरन द्वारा स्टंप न करने के बाद वाइपर्स ने मैक्स होल्डेन को रिटायर आउट करने का फ़ैसला किया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वाइपर्स ने 16वें ओवर की शुरुआत से पहले एक विकेट के नुक़सान पर 110 रन बना लिए थे। होल्डेन और सैम करन पिच पर मौजूद थे लेकिन वाइपर्स की पारी को लय प्रदान नहीं कर पा रहे थे। पिछले चार ओवर में मात्र 20 रन आए थे और शिमरॉन हेटमायर और डैन लॉरेंस जैसे बल्लेबाज़ों का आना अभी भी बाक़ी था।
वाइपर्स को पारी की गति बढ़ाने की दरकार थी और 16वां ओवर करने आए राशिद ख़ान की पहली गेंद पर करन द्वारा चौका जड़ने और दूसरी गेंद पर सिंगल लेने के बाद वाइपर्स की ओर से पारी के सर्वोच्च स्कोरर होल्डेन स्ट्राइक पर थे। तीसरी और चौथी गेंद पर एक भी रन नहीं आया और चौथी गेंद पर एमिरेट्स ने रिव्यू भी गंवा दिया। पूरन को लगा कि गेंद ने होल्डेन के बल्ले का किनारा लिया था लेकिन गेंद पैड्स पर लगकर गई थी। पांचवीं गेंद पर दो रन आए।
और अब नाटकीय घटनाक्रम की शुरुआत हुई।
होल्डेन ने राशिद के ख़िलाफ़ स्टेप आउट किया लेकिन राशिद ने गेंद को वाइड रखा और होल्डेन पूरी तरह से गच्चा खा गए। होल्डेन आगे निकल आए थे और उन्होंने बल्ले को वापस क्रीज़ में रखने का भी प्रयास नहीं किया। हालांकि स्टंप्स के पीछे खड़े पूरन ने भी स्टंप करने में दिलचस्पी नहीं दिखाया और जैसे ही होल्डेन को इस बात का एहसास हुआ उन्होंने क्रीज़ में अपना बल्ला रख दिया।
Tactics? Oneupmanship?
— International League T20 (@ILT20Official) December 9, 2025
Nicholas Pooran chose not to stump Max Holden, but the Vipers had a trick up their sleeve as well, retiring the batter the very next ball.
What do you make of this? #DPWorldILT20 #AllInForCricket #WhereTheWorldPlays pic.twitter.com/CPK4D0H4lW
ब्रॉडकास्ट पर कॉमेंटेटर यह कहते सुनाई दिए, "ओह, उन्होंने (पूरन ने) स्टंप नहीं किया, स्टंप नहीं किया। गेंद को वाइड करार दिया गया है, वह स्टंप कर सकते थे क्योंकि बल्लेबाज़ी काफ़ी दूर थे।"
हालांकि राशिद की अगली गेंद पर भी होल्डेन कुछ ख़ास नहीं कर पाए और इसके ठीक बाद वाइपर्स की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया। वाइपर्स ने तुरंत रणनीतिक फ़ैसला लेते हुए होल्डेन को रिटायर आउट कर दिया। एमिरेट्स के दृष्टिकोण से धीमी रफ़्तार से चल रहे होल्डेन का क्रीज़ पर बरक़रार रहना ही ठीक था जबकि वाइपर्स को अपनी पारी की रफ़्तार को तेज़ करना था। ऐसे में वाइपर्स के लिए होल्डेन को वापस बुलाना ही बेहतर विकल्प था।
हालांकि करन की मौजूदगी ने भी वाइपर्स की अधिक मदद नहीं की लेकिन होल्डेन के बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए हेटमायर और लॉरेंस की बल्लेबाज़ी ने वाइपर्स को एक अच्छे स्कोर तक ज़रूर पहुंचाया। हेटमायर ने नौ गेंदों में 15 जबकि लॉरेंस ने आठ गेंदों में 15 रन बनाए।
अंतिम चार ओवर में वाइपर्स ने 41 रन बनाए और इसने मुक़ाबले में बड़ा फ़र्क़ पैदा किया। 20 ओवर में वाइपर्स द्वारा चार विकेट के नुक़सान पर बनाए गए 159 रनों के जवाब में एमिरेट्स ने नौ विकेट के नुक़सान पर 158 रन बनाए।
