LSG Flag

LSG

205/7
SRH Flag

SRH

(18.2/20 ov, T:206) 206/4

SRH की 6 विकेट से जीत, 10 गेंद बाकी

CSK Flag

CSK

154
SRH Flag

SRH

(18.4/20 ov, T:155) 155/5

SRH की 5 विकेट से जीत, 8 गेंद बाकी

SRH Flag

SRH

143/8
MI Flag

MI

(15.4/20 ov, T:144) 146/3

MI की 7 विकेट से जीत, 26 गेंद बाकी

SRH Flag

SRH

162/5
MI Flag

MI

(18.1/20 ov, T:163) 166/6

MI की 4 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी

PBKS Flag

PBKS

245/6
SRH Flag

SRH

(18.3/20 ov, T:246) 247/2

SRH की 8 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी

SRH Flag

SRH

152/8
GT Flag

GT

(16.4/20 ov, T:153) 153/3

GT की 7 विकेट से जीत, 20 गेंद बाकी

सनराइज़र्स हैदराबाद क्रिकेट टीम न्‍यूज़ और मैच

कप्तान: पैट कमिंस
कोच: डैनियल विटोरी
घरेलू मैदान: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
IPL खिताब: 1 (2016)
मालिक: सन टीवी नेटवर्क

सनराइज़र्स हैदराबाद ने 2013 में IPL में प्रवेश किया, जब हैदराबाद स्थित पिछली फ्रेंचाइज़ी डेक्कन चार्जर्स को लंबे समय से चली आ रही वित्तीय समस्याओं के कारण समाप्त कर दिया गया। SRH फ्रेंचाइज़ी को सन टीवी नेटवर्क ने ₹85.05 करोड़ (लगभग US$15.9 मिलियन) प्रति वर्ष की पांच साल की डील में खरीदा।

सनराइज़र्स हैदराबाद का इतिहास


हालांकि नई टीम ने डेक्कन चार्जर्स की टीम से 20 खिलाड़ियों को बनाए रखा था जिनमें कुमार संगकारा को कप्तान के तौर पर शामिल किया गया। इसके बाद भी सनराइज़र्स को एक स्थायी कोर टीम बनाने में कुछ समय लगा। शुरुआती दो वर्षों में उन्होंने चार कप्तानों को आज़माया: संगकारा, कैमरन व्हाइट, डैरेन सैमी और शिखर धवन। टीम की गेंदबाज़ी आमतौर पर उसकी ताक़त रही, लेकिन सर्वश्रेष्ठ एकादश तय करने में उन्हें दिक़्क़त होती रही।

2015 में डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाए जाने के बाद सनराइज़र्स ने अपनी अलग पहचान बनाना शुरू किया। उस साल टीम छठे स्थान पर रही, लेकिन वॉर्नर ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कप्तानी बनाए रखी। 2016 में वॉर्नर ने सनराइज़र्स को उनका पहला ख़िताब जिताया और उनके साथ मुख्य कोच टॉम मूडी, मेंटर वीवीएस लक्ष्मण और गेंदबाज़ी कोच मुथैया मुरलीधरन की चौकड़ी अगले कुछ वर्षों तक एक सुसंगठित इकाई की तरह काम करती रही। इस दौर में राशिद ख़ान भी टीम का अभिन्न हिस्सा बन गए।

2020 में ट्रेवर बेलिस ने टॉम मूडी की जगह मुख्य कोच का पद संभाला। हालांकि, 2021 के निराशाजनक सत्र के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया। उस सीज़न में वॉर्नर को टीम से बाहर कर दिया गया और केन विलियमसन को कप्तानी सौंप दी गई। यह साल वॉर्नर और राशिद दोनों के साथ सनराइज़र्स के रिश्ते का अंतिम अध्याय साबित हुआ। 2021 सीज़न की शुरुआत से पहले क्रिकेट निदेशक के रूप में लौटे टॉम मूडी ने 2022 में एक बार फिर कोच की भूमिका संभाली, लेकिन बाद में उसी वर्ष ब्रायन लारा ने उन्हें स्थानापन्न किया। 2024 में डैनियल विटोरी को कोच नियुक्त किया गया और उसी वर्ष पैट कमिंस को कप्तान बनाया गया, जिनकी अगुवाई में टीम फ़ाइनल तक पहुंची।

सनराइज़र्स हैदराबाद की सफलता


2016 में, अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने के बाद सनराइज़र्स ने लगातार तीन नॉकआउट मैच जीतकर अपना पहला ख़िताब जीता। 2018 में वे अपने कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति के बावजूद फ़ाइनल में पहुंचे। 2024 में उन्होंने पैट कमिंस की अगुवाई में एक बार फिर फ़ाइनल में जगह बनाई।

सनराइज़र्स हैदराबाद का लचर प्रदर्शन


2021 में SRH ने 14 में से केवल तीन मैच जीते और अंक तालिका में सबसे नीचे रहे। यह प्रदर्शन 2014 और 2015 से भी ख़राब था, जब टीम छठे स्थान पर रही थी। दो साल बाद, यानी 2023 में, वे एक बार फिर 10वें स्थान पर रहे।

सनराइज़र्स हैदराबाद: सीज़न दर सीज़न


2025 – छठा
मैच 14, जीत 6, जीत प्रतिशत 42.8%

2024 में तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करने वाले अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड इस बार वैसी धमाकेदार फॉर्म में नहीं दिखे, लेकिन हाइनरिक क्लासन के साथ मिलकर तीनों ने फिर भी 1300 रन बनाए। टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। पहले पांच मैचों में केवल एक जीत मिली। मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ लगातार दो हार के बाद आठ मैचों में सिर्फ़ दो जीत उनके खाते में थी। भुवनेश्वर कुमार का RCB जाना टीम के लिए बड़ा झटका रहा। भरोसेमंद खिलाड़ी हर्षल पटेल और पैट कमिंस अच्छे तो रहे, लेकिन प्रभावशाली नहीं। नई खोज इशान मलिंगा को देर से मौक़ा मिला, जिससे वह असर नहीं छोड़ पाए।

2024 – उपविजेता
मैच 16, जीत 9, जीत प्रतिशत 56.2%

सनराइज़र्स ने इस सीज़न T20 बल्लेबाज़ी की परिभाषा ही बदल दी। ओपनर अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के साथ मिडिल ऑर्डर में हाइनरिक क्लासन ने मिलकर 1500 से ज़्यादा रन बनाए और वो भी ज़्यादातर समय दो रन प्रति गेंद की स्ट्राइक रेट से। इस दौरान टीम ने दो बार T20 लीग इतिहास का सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया और छह साल में दूसरी बार फ़ाइनल तक का सफर तय किया।

2023 – 10वां
मैच 14, जीत 4, जीत प्रतिशत 28.5%

सनराइज़र्स के लिए यह लगातार तीसरा बेहद निराशाजनक सीज़न रहा जहां उन्होंने 14 में से सिर्फ़ चार मैच जीते। इनमें से दो आख़िरी 10 मैचों में आए। नए कप्तान एडन मारक्रम की अगुवाई में टीम बिखरी हुई नज़र आई। उन्होंने वो मैच भी गंवाया जिसमें हाइनरिक क्लासन ने 51 गेंदों में 104 रन ठोके थे। क्लासन की उस पारी और भुवनेश्वर कुमार के 16 विकेटों को छोड़ दें, तो यह सीज़न पूरी तरह भुला देने वाला रहा।

2022 – आठवां
मैच 14, जीत 6, जीत प्रतिशत 42.8%

शुरुआत में दो लगातार हार के बाद सनराइज़र्स ने पांच मैच लगातार जीतकर वापसी की। उनके तेज़ गेंदबाज़ों ने इस दौरान विपक्षी टीमों को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन जैसे-जैसे पिचें बल्लेबाज़ों के अनुकूल होती गईं, तेज़ गेंदबाज़ी की धार भी कमज़ोर होती गई। इसके अलावा केन विलियमसन की ख़राब फ़ॉर्म ने हालात और बिगाड़े और टीम अपने अंतिम सात मैचों में सिर्फ़ एक जीत दर्ज कर सकी।

2021 – आठवां
मैच 14, जीत 3, जीत प्रतिशत 21.4%

यह ऐसा सीज़न था जिसमें सनराइज़र्स के लिए कुछ भी ठीक नहीं चला। डेविड वॉर्नर का बल्ला ख़ामोश रहा और टूर्नामेंट के बीच में ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद कप्तानी की ज़िम्मेदारी केन विलियमसन को सौंपी गई, लेकिन वे भी टीम की क़िस्मत नहीं बदल सके। टीम ने अपने पहले नौ में से आठ मैच गंवाए और सीज़न का अंत सबसे निचले स्थान पर रहते हुए किया।

2020 – तीसरा
मैच 16, जीत 8, जीत प्रतिशत 50%

वॉर्नर की कप्तानी में वापसी के साथ, सनराइज़र्स ने चोटों से जूझते हुए लगातार पांचवें साल प्लेऑफ़ में जगह बनाई। पहले नौ में से छह मैच हारने के बावजूद टीम ने ज़बरदस्त वापसी की। जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, रिद्धिमान साहा और टी नटराजन जैसे खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। वे दूसरे क्वालिफ़ायर में दिल्ली कैपिटल्स से हार गए।

2019 – चौथा
मैच 15, जीत, 6, जीत प्रतिशत 40%

वॉर्नर लौटे लेकिन कप्तान नहीं थे और तीसरी बार टूर्नामेंट के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने। उन्होंने और जॉनी बेयरस्टो ने ओपनिंग में धमाल मचाया, लेकिन मिडिल ऑर्डर और तेज़ गेंदबाज़ उनकी लय को आगे नहीं बढ़ा सके। बेहतर नेट रन रेट के चलते टीम प्लेऑफ़ में पहुंची, लेकिन एलिमिनेटर में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा।

2018 – उपविजेता
मैच 17, जीत 10, जीत प्रतिशत 58.8%

न्यूलैंड्स बॉल टेम्परिंग विवाद के चलते वॉर्नर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और केन विलियमसन ने नेतृत्व संभाला। उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सबसे ज़्यादा रन बनाए और टीम को फाइनल तक पहुंचाया जहां चेन्नई सुपर किंग्स के शेन वॉटसन ने उनका सपना तोड़ दिया।

2017 – तीसरा
मैच 14, जीत 8, जीत प्रतिशत 57.1%

पिछले सीज़न के चैंपियन एलिमिनेटर में बाहर हो गए, लेकिन वॉर्नर ने ऑरेंज कैप और भुवनेश्वर कुमार ने पर्पल कैप जीती। इसी सीज़न में मोहम्मद नबी और राशिद ख़ान ने IPL में डेब्यू किया। नबी ने अपने दूसरे ही मैच में ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का पुरस्कार जीता और टूर्नामेंट में 14 मैचों में 17 विकेट लिए।

2016 – चैंपियन
मैच 14, जीत 11, जीत प्रतिशत 78.5%

सनराइज़र्स का पहला IPL खिताब। एक बार फिर डेविड वॉर्नर टीम की अगुवाई में चमके, जिन्हें शिखर धवन के साथ बल्लेबाज़ी में और भुवनेश्वर कुमार व मुस्तफ़िज़ुर रहमान से गेंदबाज़ी में शानदार समर्थन मिला। लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर रहने के बाद SRH ने एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स को, दूसरे क्वालिफ़ायर में गुजरात लायंस को और फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराकर ख़िताब अपने नाम किया।

2015 – छठा
मैच 14, जीत 7, जीत प्रतिशत 50%

इस सीज़न वॉर्नर को कप्तानी सौंपी गई, लेकिन टीम का भाग्य नहीं बदला। लगातार दूसरे साल प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हुई सनराइज़र्स ने 14 में से सात मैच जीते। हालांकि वॉर्नर टूर्नामेंट के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे।

2014 – छठा
मैच 14, जीत 6, जीत प्रतिशत 42.8%

सनराइज़र्स ने इस सीज़न की शुरुआत शिखर धवन की कप्तानी में की, लेकिन टूर्नामेंट के अंत में यह जिम्मेदारी डैरेन सैमी को दे दी गई ताकि धवन बल्लेबाज़ी पर ध्यान केंद्रित कर सकें। टीम पूरे सीज़न संतुलन खोजती रही। वॉर्नर ज़्यादातर समय मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते नज़र आए और अंत में केवल छह जीत के साथ छठे स्थान पर रही।

2013 – चौथा
मैच 17, जीत 10, जीत प्रतिशत 58.8%

कुमार संगकारा की ख़राब फॉर्म के चलते उन्हें सीज़न के बीच में कप्तानी छोड़नी पड़ी और कैमरन व्हाइट ने यह ज़िम्मेदारी संभाली। संगकारा आधे मैचों से बाहर रहे। हालांकि टीम की गेंदबाज़ी ख़ासकर डेल स्टेन की अगुवाई में इतनी दमदार रही कि अपने डेब्यू सीज़न में ही सनराइज़र्स अंक तालिका में मध्य में रहे और प्लेऑफ़ में जगह बनाई। एलिमिनेटर में उन्हें राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा।

सनराइज़र्स हैदराबाद के प्रमुख खिलाड़ी


भुवनेश्वर कुमार
2013 के बाद जब डेल स्टेन की फ़ॉर्म में गिरावट आई, तब भुवनेश्वर ने गेंदबाज़ी की कमान संभाली। उन्होंने 2014 से 2017 तक लगातार चार सीज़न सनराइज़र्स के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लिए, जिनमें से आख़िरी दो वर्षों में उन्हें पर्पल कैप भी मिली। 2024 सीज़न के अंत तक वे IPL के सर्वकालिक विकेट लेने वालों की सूची में चौथे स्थान पर थे।

डेल स्टेन
स्टेन वह धुरी थे जिसके इर्द-गिर्द सनराइज़र्स ने अपनी गेंदबाज़ी आधारित टीम बनाई। 2013 में उन्होंने 17 मैचों में 5.66 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए और टीम को नौ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। चाहे कम स्कोर का बचाव करना हो या विरोधियों को 150 के आसपास रोकना।

डेविड वॉर्नर
वॉर्नर सनराइज़र्स के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं। सात सीज़नों में से छह में उन्होंने 500 से ज़्यादा रन बनाए। टीम ने उन्हीं की कप्तानी में अपना पहला IPL ख़िताब जीता। यदि कोई एक खिलाड़ी है जिससे सनराइज़र्स का नाम सबसे अधिक जुड़ा रहा, तो वह वॉर्नर ही थे।

राशिद ख़ान
2017 में डेब्यू से लेकर 2021 तक, राशिद सनराइज़र्स के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (MVP) रहे। उनकी तेज़ लेगब्रेक और गुगली बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल बनी रहीं। विरोधी टीमें उन्हें संभलकर खेलने की कोशिश करती थीं, फिर भी वे हमेशा खतरनाक साबित होते। फ्रेंचाइज़ी के लिए विकेट लेने के मामले में वह सिर्फ़ भुवनेश्वर से पीछे हैं।

केन विलियमसन
शुरुआती वर्षों में उन्हें हर मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला, लेकिन जब भी उन्हें मौक़ा मिला, उन्होंने बल्ले से और कप्तानी में दोनों रूपों में प्रभावित किया। रन बनाने के मामले में सनराइज़र्स के लिए वॉर्नर और धवन के बाद उनका स्थान आता है। 2021 के बाद जब वॉर्नर को रिटेन नहीं किया गया, तब टीम की कप्तानी विलियमसन को सौंपी गई।

हाइनरिक क्लासन
राजस्थान रॉयल्स और RCB के साथ सीमित मौक़ों के बाद, क्लासन ने 2023 में सनराइज़र्स से जुड़ते ही अपनी असली ताक़त दिखाई। निचले मिडिल ऑर्डर में उनकी स्पिन के ख़िलाफ़ तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी ने अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की ओपनिंग साझेदारी को और आग दी। सनराइज़र्स के लिए अपने पहले तीन सीज़नों में उन्होंने हर बार 475 से ज़्यादा रन बनाए, और वो भी 170 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट पर।

सनराइज़र्स हैदराबाद टीम रिकॉर्ड


fan-ratings
टीम फैन रेटिाग्‍स
1.
इशान मलिंगा
रन: 0विकेट: 13
6.8
2.
हाइनरिक क्लासन
रन: 1414विकेट: 0
6.3
3.
अभिषेक शर्मा
रन: 1753विकेट: 11
6.2

सर्वाधिक रन

पिछले एक साल में
हाइनरिक क्लासन
487
पारी: 13औसत: 44.27
अभिषेक शर्मा
439
पारी: 13औसत: 33.76
ट्रैविस हेड
374
पारी: 12औसत: 31.16

सर्वाधिक विकेट

पिछले एक साल में
हर्षल पटेल
16
पारी: 13औसत: 26.87
पैट कमिंस
16
पारी: 14औसत: 28.12
इशान मलिंगा
13
पारी: 7औसत: 18.30