फ़ीचर्स

IPL 2026: नीलामी के बाद कैसी दिख रही हैं सभी टीमें?

टीमों के स्क्वॉड, उनकी ताक़त और कमज़ोरियों पर एक नज़र

ESPNcricinfo स्टाफ़
17-Dec-2025 • 5 hrs ago

चेन्नई सुपर किंग्स

खिलाड़ियों की संख्या: 25 में से 25 (8 विदेशी)
चर्चित ख़रीद: CSK मिनी-ऑक्शन में 43.40 करोड़ रुपये की दूसरी सबसे बड़ी पर्स के साथ उतरी और इसका लगभग दो-तिहाई हिस्सा सिर्फ़ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर खर्च कर दिया। उन्होंने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपये प्रति खिलाड़ी की भारी रकम में खरीदा, जो अनुभव-प्रधान रणनीति के लिए मशहूर CSK के रवैये से बड़ा बदलाव है। चेपॉक की परिस्थितियों के हिसाब से उन्होंने अकील हुसैन और मैट हेनरी को स्मार्ट 'प्लग-एंड-प्ले' विकल्प के तौर पर चुना, लेकिन मिडिल ऑर्डर और गेंदबाज़ी आक्रमण में IPL अनुभव की कमी नज़र आती है।
संभावित सर्वश्रेष्ठ XII: 1 संजू सैमसन, 2 आयुष म्हात्रे, 3 ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), 4 शिवम दुबे, 5 डेवाल्ड ब्रेविस, 6 कार्तिक शर्मा, 7 प्रशांत वीर, 8 एमएस धोनी (विकेटकीपर), 9 नाथन एलिस, 10 मैट हेनरी/अकील हुसैन, 11 नूर अहमद, 12 खलील अहमद
पूरा CSK स्क्वॉड
  • बल्लेबाज़: ऋतुराज गायकवाड़, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, सरफ़राज़ ख़ान, मैट शॉर्ट
  • विकेटकीपर: संजू सैमसन, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, कार्तिक शर्मा
  • ऑलराउंडर: शिवम दुबे, ज़ैक फ़ूल्कस, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, जेमी ओवरटन, अकील हुसैन, अमन ख़ान, प्रशांत वीर
  • स्पिनर: नूर अहमद, राहुल चाहर
  • तेज़ गेंदबाज़: खलील अहमद, नाथन एलिस, मैट हेनरी, गुरजपनीत सिंह, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

खिलाड़ियों की संख्या: 25 में से 25 (8 विदेशी)
चर्चित ख़रीद: RCB ने पिछले साल वेंकटेश अय्यर के लिए 23.50 करोड़ रुपये तक बोली लगाई थी, लेकिन अब उन्हें एक-तिहाई से भी कम कीमत (7 करोड़ रुपये) में टीम में शामिल कर लिया है। वह नंबर 3 पर खेल सकते हैं, हालांकि इसके लिए देवदत्त पडिक्कल को बाहर करना होगा। अय्यर का ही संभावित बेस्ट XII में इकलौता नया नाम होना बताता है कि डिफेंडिंग चैंपियन RCB का स्क्वॉड कितना स्थिर है। इसके अलावा जैकब डफी जॉश हेज़लवुड के बैक-अप हैं, जबकि 140+ की रफ़्तार वाले लेफ्ट-आर्म पेसर मंगेश यादव यश दयाल के लिए लाइक-फ़ॉर-लाइक विकल्प हैं।
संभावित सर्वश्रेष्ठ XII: 1 विराट कोहली, 2 फ़िल सॉल्ट, 3 वेंकटेश अय्यर, 4 रजत पाटीदार (कप्तान), 5 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 6 टिम डेविड, 7 रोमैरियो शेफ़र्ड, 8 क्रुणाल पांड्या, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 सुयश शर्मा, 11 जोश हेज़लवुड, 12 यश दयाल
पूरा RCB स्क्वॉड
  • बल्लेबाज़: विराट कोहली, रजत पाटीदार, टिम डेविड, देवदत्त पडिक्कल
  • विकेटकीपर: फ़िल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जॉर्डन कॉक्स
  • ऑलराउंडर: जैकब बेथेल, वेंकटेश अय्यर, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफ़र्ड, सात्विक देसवाल, कनिष्क चौहान, विहान मल्होत्रा, विकी ओस्तवाल
  • स्पिनर: सुयश शर्मा
  • तेज़ गेंदबाज़: भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, रसिख़ सलाम, मंगेश यादव, यश दयाल, जैकब डफी, नुवान तुषारा, अभिनंदन सिंह

सनराइज़र्स हैदराबाद

खिलाड़ियों की संख्या: 25 में से 25 (8 विदेशी)
चर्चित ख़रीद: तीसरी सबसे बड़ी पर्स होने के बावजूद SRH ने काफ़ी देर से ऑक्शन में हाथ खोले। लियाम लिविंगस्टन (13 करोड़ रुपये) उनकी इकलौती बड़ी ख़रीद रहे। उन्होंने कई घरेलू भारतीय तेज़ गेंदबाज़ लिए, लेकिन मोहम्मद शमी की कमी कौन पूरी करेगा, यह देखना होगा। स्पिन आक्रमण भी अनुभवहीन दिख रहा है। हालांकि लेफ्ट-आर्म रिस्ट स्पिनर क्रेन्स फुलेत्रा के आने से नया आयाम जुड़ा है।
संभावित XII: 1 ट्रैविस हेड, 2 अभिषेक शर्मा, 3 इशान किशन (विकेटकीपर), 4 नीतीश कुमार रेड्डी, 5 हाइनरिक क्लासन, 6 अनिकेत वर्मा, 7 लियाम लिविंगस्टन, 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 हर्ष दुबे/क्रेन्स फुलेत्रा, 10 हर्षल पटेल, 11 शिवम मावी/ज़ीशान अंसारी, 12 जयदेव उनादकट
पूरा SRH स्क्वॉड
  • बल्लेबाज़: ट्रैविस हेड, अनिकेत वर्मा, आर. स्मरण
  • विकेटकीपर: हाइनरिक क्लासन, इशान किशन, सलिल अरोड़ा
  • ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टन, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, ब्रायडन कार्स, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, हर्ष दुबे, जैक एडवर्ड्स, शिवांग कुमार, क्रेन्स फुलेत्रा
  • स्पिनर: ज़ीशान अंसारी, अमित कुमार
  • तेज़ गेंदबाज़: ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, शिवम मावी, ओंकार तर्माले, साकिब हुसैन, प्रफुल हिंगे

मुंबई इंडियंस

खिलाड़ियों की संख्या: 25 में से 25 (8 विदेशी)
चर्चित ख़रीद: MI एक संतुलित स्क्वॉड के साथ नीलामी में उतरी और कम सक्रिय टीमों में शामिल रही। उनके पास पांच स्लॉट ख़ाली थे और उन्होंने सिर्फ़ 10 खिलाड़ियों पर बोली लगाई, जिनमें कैमरन ग्रीन भी शामिल थे। उन्हें चार खिलाड़ी मिले, जिनमें क्विंटन डी कॉक और लेफ़्ट-आर्म स्पिन ऑलराउंडर अथर्व अंकोलेकर बेस प्राइस पर शामिल हैं। यह एक ऐसा स्क्वॉड है जिसमें ऑलराउंडरों की भरमार है, जिनमें से कई बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ दोनों में से किसी एक भूमिका में फिट हो सकते हैं।
संभावित सर्वश्रेष्ठ XII: 1 रोहित शर्मा, 2 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 3 सूर्यकुमार यादव, 4 तिलक वर्मा, 5 हार्दिक पंड्या (कप्तान), 6 नमन धीर, 7 शर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड/मिचेल सैंटनर, 8 शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, 9 जसप्रीत बुमराह, 10 अश्वनी कुमार/मयंक मार्कंडे, 11 एएम ग़ज़नफ़र, 12 ट्रेंट बोल्ट
पूरा MI स्क्वॉड
  • बल्लेबाज़: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, दानिश मालेवर
  • विकेटकीपर: रॉबिन मिंज़, रायन रिकलटन, क्विंटन डी कॉक
  • ऑलराउंडर: शार्दुल ठाकुर, शर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड, कॉर्बिन बॉश, हार्दिक पंड्या, मिचेल सैंटनर, नमन धीर, राज बावा, तिलक वर्मा, विल जैक्स, अथर्व अंकोलेकर
  • स्पिनर: मयंक मार्कंडे, एएम ग़ज़नफ़र, रघु शर्मा
  • तेज़ गेंदबाज़: अश्वनी कुमार, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद इज़हार

गुजरात टाइटंस

खिलाड़ियों की संख्या: 25 में से 25 (7 विदेशी)
चर्चित ख़रीद: GT 12.90 करोड़ रुपये की पर्स के साथ नीलामी में उतरी और टीम में ज़्यादा ख़ामियां नहीं थीं। उनकी सबसे बड़ी ख़रीद जेसन होल्डर रहे, जो शुरुआती XII में जगह के लिए ग्लेन फ़िलिप्स से प्रतिस्पर्धा करेंगे। टॉम बैंटन और ल्यूक वुड को उन्होंने बेस प्राइस पर अच्छे बैकअप के तौर पर साइन किया। बाकी दो ख़रीद अनकैप्ड भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अशोक शर्मा और पृथ्वी राज यार्रा रहे। GT उन दो टीमों में से एक है, जिन्होंने विदेशी कोटा पूरा नहीं किया।
संभावित XII: 1 शुभमन गिल (कप्तान), 2 साई सुदर्शन, 3 जॉस बटलर (विकेटकीपर), 4 वॉशिंगटन सुंदर, 5 शाहरुख़ ख़ान, 6 ग्लेन फ़िलिप्स/जेसन होल्डर, 7 राहुल तेवतिया, 8 राशिद ख़ान, 9 साई किशोर, 10 कगिसो रबाडा, 11 प्रसिद्ध कृष्णा, 12 मोहम्मद सिराज
पूरा GT स्क्वॉड
  • बल्लेबाज़: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, टॉम बैंटन, ग्लेन फ़िलिप्स, शाहरुख़ ख़ान
  • विकेटकीपर: जॉस बटलर, अनुज रावत, कुमार कुशाग्र
  • ऑलराउंडर: जेसन होल्डर, राशिद ख़ान, वॉशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, निशांत सिंधु, जयंत यादव, अरशद ख़ान
  • स्पिनर: साई किशोर
  • तेज़ गेंदबाज़: कगिसो रबाडा, ल्यूक वुड, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बरार, ईशांत शर्मा, अशोक शर्मा, पृथ्वी राज यार्रा

कोलकाता नाइट राइडर्स

खिलाड़ियों की संख्या: 25 में से 25 (8 विदेशी)
चर्चित ख़रीद: KKR सबसे बड़ी बची हुई पर्स के साथ नीलामी में उतरी और अपनी सबसे महंगी ख़रीद करते हुए कैमरन ग्रीन को विदेशी रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये में लिया। ग्रीन, आंद्रे रसल के कोचिंग स्टाफ़ में जाने से बनी ख़ाली जगह भरने वाले हैं। स्क्वॉड में शुरुआती XII से आगे भी गहराई है। टिम साइफ़र्ट और फ़िन ऐलन 360-डिग्री ओपनर-विकेटकीपर के तौर पर, मथीशा पतिराना, मुस्तफ़िज़ुर रहमान (आंशिक उपलब्धता) और आकाश दीप डेथ ओवर्स के विकल्प के तौर पर मौजूद हैं। अब सवाल यही है कि मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे को सबसे बेहतर तरीके से कैसे फ़िट किया जाए।
संभावित सर्वश्रेष्ठ XII: 1 टिम साइफ़र्ट/फ़िन ऐलन (विकेटकीपर), 2 अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 3 अंगकृष रघुवंशी, 4 कैमरन ग्रीन, 5 राहुल त्रिपाठी/अनुकुल रॉय, 6 रिंकू सिंह, 7 रामनदीप सिंह, 8 सुनील नारायण, 9 हर्षित राणा, 10 वैभव अरोरा, 11 मथीशा पतिराना/मुस्तफ़िज़ुर रहमान, 12 वरुण चक्रवर्ती
पूरा KKR स्क्वॉड
  • बल्लेबाज़: अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल
  • विकेटकीपर: फ़िन ऐलन, तेजस्वी दहिया, टिम साइफ़र्ट
  • ऑलराउंडर: अनुकुल रॉय, कैमरन ग्रीन, दक्ष कामरा, रमनदीप सिंह, रचिन रविंद्र, सार्थक रंजन, सुनील नारायण
  • स्पिनर: प्रशांत सोलंकी, वरुण चक्रवर्ती
  • तेज़ गेंदबाज़: आकाश दीप, हर्षित राणा, कार्तिक त्यागी, मथीशा पतिराना, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा

राजस्थान रॉयल्स

खिलाड़ियों की संख्या: 25 में से 25 (8 विदेशी)
चर्चित ख़रीद: नीलामी से पहले RR को वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा के विकल्प चाहिए थे और उन्होंने रवि बिश्नोई के लिए आक्रामक बोली लगाते हुए उन्हें 7.20 करोड़ रुपये में हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने दो और कलाई के स्पिनर लेग स्पिनर यश राज पुंजा और लेफ़्ट-आर्मर विग्नेश पुथुर को भी ख़रीदा। एडम मिल्न के आने से ओवरसीज़ पेस अटैक मज़बूत हुआ। टीम संतुलित थी, अब हालात के हिसाब से विकल्प भी हैं। हालांकि एक ऑलराउंडर की कमी महसूस हो सकती है।
संभावित सर्वश्रेष्ठ XII: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 वैभव सूर्यवंशी, 3 लुआन-डे प्रिटोरियस, 4 रियान पराग (कप्तान), 5 ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), 6 शिमरॉन हेटमायर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 सैम करन/डॉनोवन फ़रेरा, 9 जोफ़्रा आर्चर, 10 रवि बिश्नोई, 11 तुषार देशपांडे, 12 संदीप शर्मा
पूरा RR स्क्वॉड
  • बल्लेबाज़: लुआन-डे प्रिटोरियस, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, अमन राव
  • विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल, रवि सिंह
  • ऑलराउंडर: डॉनोवन फ़रेरा, रवींद्र जाडेजा, सैम करन, रियान पराग, युधवीर सिंह
  • स्पिनर: रवि बिश्नोई, यश राज पुंजा, विग्नेश पुथुर
  • तेज़ गेंदबाज़: जोफ़्रा आर्चर, क्वेना मफ़ाका, नांद्रे बर्गर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, सुशांत मिश्रा, एडम मिल्न, कुलदीप सेन, बृजेश शर्मा

पंजाब किंग्स

खिलाड़ियों की संख्या: 25 में से 25 (8 विदेशी)
चर्चित ख़रीद: नीलामी के ज़्यादातर समय PBKS ने शायद ही पैडल उठाया और इसकी ज़रूरत भी नहीं थी। IPL 2025 में रनर-अप रहने के बाद उनके पास पहले से ही एक सेट कोर था। एकमात्र बड़ी कमी जॉश इंग्लिस के रिलीज़ होने से आई, जो निजी कारणों से IPL 2026 के सीमित हिस्से में ही उपलब्ध रहते। उनकी जगह कूपर कॉनली को लिया गया, जो आक्रामक बल्लेबाज़ होने के साथ लेफ़्ट-आर्म स्पिन भी करते हैं। बेन ड्वारश्विस अनुभव लेकर आते हैं और चोटिल रहने वाले लॉकी फ़र्ग्यूसन के कवर हो सकते हैं।
संभावित सर्वश्रेष्ठ XII: 1 प्रियांश आर्या, 2 प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), 3 श्रेयस अय्यर, 4 नेहाल वढेरा, 5 मिच ओवेन/कूपर कॉनली, 6 मार्कस स्टॉयनिस/अज़मतुल्लाह ओमारज़ई, 7 शशांक सिंह, 8 मार्को यानसन, 9 हरप्रीत बराड़, 10 अर्शदीप सिंह, 11 लॉकी फ़र्ग्यूसन/बेन ड्वारश्विस, 12 युज़वेंद्र चहल
पूरा PBKS स्क्वॉड
  • बल्लेबाज़: हरनूर सिंह, नेहाल वढेरा, प्रियंश आर्या, पायला अविनाश, श्रेयस अय्यर
  • विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद
  • ऑलराउंडर: अज़मतुल्लाह ओमारज़ई, बेन ड्वारश्विस, कूपर कॉनली, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसन, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल ओवेन, मुशीर ख़ान, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे
  • स्पिनर: प्रवीण दुबे, युज़वेंद्र चहल
  • तेज़ गेंदबाज़: अर्शदीप सिंह, लॉकी फ़र्ग्यूसन, विजयकुमार वैशाख, विशाल निशाद, ज़ेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर

दिल्ली कैपिटल्स

खिलाड़ियों की संख्या: 25 में से 25 (8 विदेशी)
चर्चित ख़रीद: बहुमुखी प्रतिभा इस DC स्क्वॉड की पहचान है। अगर आक़िब नबी या टी. नटराजन फ़ॉर्म खोते हैं, तो बल्लेबाज़ी को नुक़सान पहुंचाए बिना ओवरसीज़ पेस अटैक पर स्विच किया जा सकता है। टॉप ऑर्डर में भी विकल्प भरपूर हैं। पतुम निसंका या बेन डकेट में से एक ही खेलेगा और ज़रूरत पड़ने पर केएल राहुल व पृथ्वी शॉ के साथ गेंदबाज़ी मज़बूत की जा सकती है।
संभावित सर्वश्रेष्ठ XII: 1 केएल राहुल (विकेटकीपर), 2 बेन डकेट/पतुम निसंका, 3 नितीश राणा, 4 ट्रिस्टन स्टब्स, 5 अक्षर पटेल (कप्तान), 6 डेविड मिलर, 7 आशुतोष शर्मा, 8 विप्रज निगम, 9 आक़िब नबी, 10 कुलदीप यादव, 11 मिचेल स्टार्क, 12 टी. नटराजन
पूरा DC स्क्वॉड
  • बल्लेबाज़: पृथ्वी शॉ, करुण नायर, नितीश राणा, पतुम निसंका, आशुतोष शर्मा, डेविड मिलर, समीर रिज़वी, साहिल परख
  • विकेटकीपर: केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, बेन डकेट
  • ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, विप्रज निगम, काइल जेमीसन, आक़िब नबी, माधव तिवारी, टी. विजय, अजय मंडल
  • स्पिनर: कुलदीप यादव
  • तेज़ गेंदबाज़: मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, टी. नटराजन, लुंगी एन्गिडी, दुश्मंता चमीरा

लखनऊ सुपर जायंट्स

खिलाड़ियों की संख्या: 25 में से 25 (7 विदेशी)
चर्चित ख़रीद: डेविड मिलर को रिलीज़ करने के बाद LSG नीलामी में कोई अच्छा फ़िनिशर नहीं ढूंढ पाई। उन्होंने जॉश इंग्लिस पर 8.6 करोड़ रुपये ख़र्च किए, जो IPL 2026 के बड़े हिस्से में उपलब्ध नहीं रहेंगे, और 2.6 करोड़ रुपये अनकैप्ड मुकुल चौधरी पर लगाए, जो शायद शुरुआती XI में न खेलें। वानिंदु हसरंगा के आने से बल्लेबाज़ी में गहराई बढ़ी है, लेकिन लाइन-अप अब भी टॉप-हैवी लगती है। अनरिख़ नॉर्ख़िये को बेस प्राइस पर लिया गया, मगर वह भी चोटों से लगातार परेशान रहते हैं।
संभावित सर्वश्रेष्ठ XII: 1 मिचेल मार्श, 2 एडन मारक्रम, 3 निकोलस पूरन, 4 ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), 5 आयुष बडोनी, 6 अब्दुल समद, 7 वानिंदु हसरंगा, 8 शाहबाज़ अहमद, 9 आवेश ख़ान/मोहसिन ख़ान, 10 मोहम्मद शमी, 11 मयंक यादव, 12 दिग्वेश राठी
पूरा LSG स्क्वॉड
  • बल्लेबाज़: अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, हिम्मत सिंह, एडन मारक्रम, अक्षत रघुवंशी
  • विकेटकीपर: ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, जॉश इंग्लिस, मुकुल चौधरी
  • ऑलराउंडर: अर्शिन कुलकर्णी, वानिंदु हसरंगा, मिचेल मार्श, शाहबाज़ अहमद
  • स्पिनर: दिग्वेश राठी, एम. सिद्धार्थ
  • तेज़ गेंदबाज़: आकाश सिंह, आवेश ख़ान, मोहम्मद शमी, मोहसिन ख़ान, अनरिख़ नॉर्ख़िये, प्रिंस यादव, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव, नमन तिवारी