ऑस्ट्रेलियाई एकादश में कप्तान कमिंस और लायन की वापसी
ख़्वाजा अभी भी बाहर, इंग्लैंड एकादश में ऐटकिंसन की जगह टंग
ESPNcricinfo स्टाफ़
16-Dec-2025 • 5 hrs ago
ख़्वाजा ऑस्ट्रेलिया एकादश से बाहर • AFP/Getty Images
उस्मान ख़्वाजा को एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है, जिससे यह संभावना बढ़ गई है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आख़िरी मैच खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने जेक वेदराल्ड-ट्रैविस हेड की नई सलामी जोड़ी द्वारा अपनाए गए पॉजिटिव अप्रोच को बैक किया है।
संबंधित
आंकड़े: स्टार्क ने बनाए कई रिकॉर्ड्स, इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया में जीत का इंतज़ार बढ़ा
मक्कलम: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने की थी आवश्यकता से अधिक तैयारी
ऐशेज़: कमिंस तीसरे टेस्ट में करेंगे वापसी, हेज़लवुड पूरी सीरीज़ से बाहर
क्या ऑस्ट्रेलिया के 511 का स्कोर बिना किसी शतक के एक रिकॉर्ड है?
चोट से जूझ रहे मार्क वुड हुए ऐशेज़ से बाहर, लौटेंगे इंग्लैंड
ख़्वाजा ब्रिसबेन में हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। वह पर्थ टेस्ट में लगी पीठ की ऐंठन से वह पूरी तरह उबर नहीं पाए थे, जिसके कारण वह दोनों पारियों में ओपनिंग नहीं कर सके थे।
इस सप्ताह की शुरुआत में ख़्वाजा ने कहा था कि वह 100% फिट हैं और अपनी जगह बनाए रखने के इच्छुक हैं। उन्हें मध्य क्रम में खिलाने की संभावना पर भी चर्चा हुई थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने जॉश इंग्लिस को बनाए रखने का फैसला किया, जबकि वेदराल्ड और हेड की ओपनिंग साझेदारी जारी रहेगी।
पर्थ में दूसरी पारी में दोनों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 75 रन जोड़े। इससे पहले गाबा में पहली पारी में दोनों के बीच 77 रन की साझेदारी हुई थी।
एडिलेड टेस्ट के दौरान ख़्वाजा 39 वर्ष के हो जाएंगे और 2023 ऐशेज़ के बाद से उन्होंने 45 पारियों में एक शतक के साथ 31.84 की औसत से रन बनाए हैं।
जब उनकी वापसी के रास्ते के बारे में पूछा गया, तो कप्तान कमिंस ने कहा, "हां, यह संभव है। मुझे लगता है कि चयनकर्ता इस बात पर काफी स्पष्ट हैं कि हम हर सप्ताह टीम चुनते हैं, जरूरी नहीं कि वह पिछले सप्ताह जैसी ही हो। इस सप्ताह हमने गेंदबाज़ों के साथ भी यही किया है। जाहिर है नेथन लायन की वापसी हो रही है। उज्जी (ख़्वाजा) की सबसे बड़ी ताकतों में से एक यह है कि उन्होंने ऊपर भी रन बनाए हैं और मध्य क्रम में भी रन बनाए हैं। अगर हमें नहीं लगता कि वह सीधे टीम में आने लायक हैं, तो वह दल में नहीं होते। इसलिए, बिल्कुल, ज़रूरत पड़ने पर उनकी वापसी हो सकती है।"
बीमारी के कारण स्टीवन स्मिथ ने सोमवार को अभ्यास नहीं किया था, लेकिन मंगलवार को नेट्स में सबसे पहले पहुंचे।
तीसरे ऐशेज़ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई एकादश
1 जेक वेदराल्ड, 2 ट्रैविस हेड, 3 मार्नस लाबुशेन, 4 स्टीवन स्मिथ, 5 कैमरन ग्रीन, 6 ऐलेक्स कैरी (विकेटकीपर), 7 जॉश इंग्लिस, 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 मिचेल स्टार्क, 10 नेथन लायन, 11 स्कॉट बोलंड
इंग्लैंड टीम में टंग की वापसी
जॉश टंग के छह टेस्ट मैचों में अब तक 31 विकेट हैं•Getty Images
वहीं जॉश टंग बुधवार को एडिलेड में होने वाले तीसरे ऐशेज़ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में एकमात्र बदलाव के तौर पर गस ऐटकिंसन की जगह लेंगे। जबकि इस दौरे पर अब तक की सबसे ज्यादा स्पिन की मददगार पिच होने की उम्मीद के बावजूद शोएब बशीर पर विल जैक्स को तरजीह दी गई है।
इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मक्कलम ने रविवार को सार्वजनिक रूप से इंग्लैंड के शीर्ष सात बल्लेबाज़ों का समर्थन किया, जिससे जैकब बेथेल को शामिल करने की संभावना लगभग समाप्त हो गई। कप्तान बेन स्टोक्स का मानना है कि टंग में एक "स्वाभाविक विकेट लेने की क्षमता" है, जो उनके तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूत करेगी। ऐटकिंसन की अनुपस्थिति में ब्राइडन कार्स नई गेंद से जोफ़्रा आर्चर के साथ गेंदबाज़ी करेंगे।
28 वर्षीय टंग ने अपने पहले छह टेस्ट में 31 विकेट लिए हैं और वह एक स्ट्राइक गेंदबाज़ हैं। हालांकि उनकी इकॉनमी रेट चार रन प्रति ओवर से अधिक है। वहीं ऐटकिंसन इस सीरीज़ में ख़ास असर नहीं छोड़ पाए हैं। उन्होंने 54 ओवर में तीन विकेट लिए हैं, जिनमें से दो गाबा में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ रन चेज़ के दौरान आए थे। उनकी रफ़्तार में गिरावट भी साफ़ दिखी है।
टंग को मैथ्यू पॉट्स और मैथ्यू फ़िशर पर तरजीह दी गई है। उन्होंने 2023 में लॉर्ड्स में खेले गए अपने पिछले ऐशेज़ टेस्ट में 151 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इन विकेटों में स्टीवन स्मिथ को दो बार आउट करना शामिल था। टंग ने उन चारों पारियों में स्मिथ को आउट किया है, जिनमें उन्होंने उनके ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी की है। इसमें 2023 का काउंटी चैंपियनशिप मैच और इस साल का द हंड्रेड भी शामिल है।
पिछली गर्मियों में भारत के ख़िलाफ़ सीरीज़ में टंग इंग्लैंड के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे, जहां उन्होंने 19 विकेट लिए थे। इसमें द ओवल की दूसरी पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं।
जिस मैदान पर नेथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, वहां बशीर को बाहर रखना स्टोक्स के उस बयान के उलट है जो उन्होंने ब्रिसबेन में दूसरे टेस्ट से पहले दिया था, जब उन्होंने उन्हें इंग्लैंड का "नंबर वन स्पिनर" बताया था। लेकिन जैक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन, 60 रन, एक विकेट और लॉन्ग लेग पर एक शानदार कैच, ने उन्हें इंग्लैंड के मुख्य स्पिन विकल्प के रूप में बनाए रखा है।
स्टोक्स ने पुष्टि की कि कार्स नई गेंद से आर्चर के साथ गेंदबाज़ी करेंगे, जबकि उन्होंने अपने पिछले 11 टेस्ट में से आठ में तीसरे गेंदबाज़ के तौर पर काम किया है।
