मैच (12)
SMAT (4)
अंडर-19 एशिया कप (4)
BBL (2)
ILT20 (2)
ख़बरें

पहली बार पूरा PSL सीज़न IPL से टकराएगा

PSL का 11वां सीज़न 8 जनवरी को इस्लामाबाद में होने वाली नई टीमों की नीलामी के बाद खेला जाएगा

Lahore Qalandars' players carry Sikandar Raza after the win, Quetta Gladiators vs Lahore Qalandars, PSL, final, Lahore, May 25, 2025

Lahore Qalandars PSL के मौजूदा चैंपियन हैं और तीन बार ख़िताब जीत चुके हैं  •  AFP/Getty Images

PSL 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और फ़ाइनल 3 मई को खेला जाएगा। PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। इसी के साथ इस बात की भी पुष्टि हो गई कि PSL का सीज़न फिर से IPL के साथ टकराएगा। इससे पहले 8 जनवरी को इस्लामाबाद में होने वाली नीलामी के ज़रिए दो नई फ्रेंचाइज़ी लीग में शामिल की जाएंगी, जिसके बाद 2026 से PSL आठ टीमों की प्रतियोगिता बन जाएगा।
पिछले सीज़न के मुक़ाबले 2026 की विंडो को थोड़ा आगे खिसकाया गया है। 2025 का PSL 11 अप्रैल से 25 मई तक चला था और भारत पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के चलते उसमें ब्रेक भी आया था। PSL का शेड्यूल लगातार दूसरे साल IPL से टकराएगा। IPL 17 मार्च से 31 मई तक खेले जाने वाला है। 2025 में PSL की शुरुआत IPL शुरू होने के क़रीब 20 दिन बाद, 22 मार्च को हुई थी।
यह PSL का अब तक का सबसे लंबा सीज़न होगा, जो कुल 39 दिनों तक चलेगा। पहले लीग आमतौर पर 30 से 35 दिनों के भीतर पूरी हो जाती थी, लेकिन इस बार कैलेंडर में लगभग एक हफ़्ता और जोड़ा गया है। हालांकि पूरा फ़िक्स्चर दो नई टीमों के औपचारिक रूप से जुड़ने के बाद ही जारी किया जाएगा, लेकिन यह साफ़ है कि मुकाबलों की संख्या इस बार पहले से ज़्यादा होगी।
आने वाले अहम सीज़न से पहले संभावित निवेशकों और कमर्शियल पार्टनर्स तक पहुंच बनाने के लिए PCB ने इस महीने लॉर्ड्स और पिछले वीकेंड न्यूयॉर्क में रोडशो आयोजित किए हैं। लीग को मजबूती देते हुए पांच मूल फ्रेंचाइज़ी मालिकों ने हाल ही में अपने स्वामित्व अधिकार अगले 10 साल के लिए नवीनीकृत करने का फ़ैसला किया। हालांकि मुलतान सुल्तान की स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। यह फ्रेंचाइज़ी 2018 में छठी टीम के रूप में लीग में शामिल हुई थी, लेकिन उसके तुरंत बाद स्वामित्व में बदलाव हुआ था।
मौजूदा मालिक अली तरीन पूरे साल PSL के साथ विवाद में रहे हैं और उन्होंने लीग पर पारदर्शिता और महत्वाकांक्षा की कमी का आरोप लगाया है। तरीन ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि वह अपने स्वामित्व का नवीनीकरण नहीं करेंगे। इसका मतलब यह है कि हाल तक लीग की सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल इस फ्रेंचाइज़ी के लिए अब नया मालिक सामने आना होगा।
लगातार दूसरे साल PSL मुख्य रूप से अप्रैल मई की नई विंडो में खेला जाएगा। इस साल T20 वर्ल्ड कप के ख़त्म होने और PSL की शुरुआत के बीच 17 दिनों का अंतर रहेगा।
लाहौर कलंदर टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन हैं और इस समय PSL की सबसे महंगी फ्रेंचाइज़ी भी हैं। वे PCB को फ्रेंचाइज़ी फ़ीस के तौर पर हर साल लगभग 31.68 करोड़ का भुगतान करेंगे।