मैच (15)
Under-19s Asia Cup (4)
SMAT (4)
ILT20 (2)
NZ vs WI (1)
HKG-WMN T20 (1)
WBBL (1)
SA Women vs IRE Women (1)
NPL (1)
ख़बरें

असम के चार खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया गया

इन सभी खिलाड़ियों पर सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी 2025 के दौरान कथित तौर पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप है

ESPNcricinfo staff
12-Dec-2025 • 2 hrs ago
Stock image of a cricket ball crossing the boundary

Getty Images

असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने शुक्रवार को चार खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है। इन खिलाड़ियों में अमित सिन्हा, इशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुर का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों पर सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) 2025 के दौरान कथित तौर पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप है।
ACA ने चारों खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ राज्य पुलिस की अपराध शाखा में FIR भी दर्ज करा दी है। ये सभी खिलाड़ी अलग-अलग स्तर पर असम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन पर सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में भाग लेने वाले कुछ असम के खिलाड़ियों को प्रभावित करने और उकसाने की कोशिश करने का आरोप है।
ACA के सचिव सनातन दास ने कहा, "आरोप सामने आने के बाद BCCI की भ्रष्टाचार विरोधी और सुरक्षा यूनिट (ASCU) ने जांच की थी। ACA ने भी आपराधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पहली नज़र में खेल की अखंडता को प्रभावित करने वाले गंभीर कदाचार में उनकी भागीदारी प्रतीत होती है।"
असम के SMAT लीग मैच 26 नवंबर से 8 दिसंबर तक लखनऊ में हुए थे। टीम चल रहे सुपर लीग चरण के लिए क्वालीफ़ाई नहीं कर पाई थी।
दास ने कहा, "स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।"
निलंबन की अवधि के दौरान इन खिलाड़ियों को ACA, इसकी ज़िला इकाइयों या इससे जुड़े क्लबों द्वारा आयोजित किसी भी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट या मैचों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
निलंबन के तहत मैच रेफ़री, कोच, अंपायर आदि के रूप में कार्य करने सहित किसी भी क्रिकेट संबंधित गतिविधि में भाग लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। दास ने कहा कि सभी ज़िला संघों को आदेश का सख़्ती से पालन सुनिश्चित करने और ACA के फ़ैसले की जानकारी अपने क्षेत्राधिकार के तहत आने वाले क्लबों और अकादमियों को देने का निर्देश दिया गया है।