जायसवाल के शतक, सरफ़राज़ के अर्धशतक से मुंबई की सुपर लीग में पहली जीत
हेमंत और प्रसाद ने पंजाब को चौंकाया, हैदराबाद ने राजस्थान को हराया
सरफ़राज ख़ान ने 25 गेंदों पर 64 रन बनाए (फ़ाइल फ़ोटो) • Tanuj Pandey/UPCA
सुबह की फ़्लाइट, शाम को मैच: सिराज के चार साल बाद SMAT में वापसी की कहानी
उमरान मलिक: मैं भले ही चोट से वापस आ रहा हूं, लेकिन रफ़्तार से समझौता नहीं कर सकता
अशोक शर्मा ने लगभग क्रिकेट छोड़ ही दिया था, लेकिन एक ऑडिशन ने तस्वीर बदल दी
नीतीश रेड्डी की हैट्रिक के बावजूद आंध्रा की हार, झारखंड ने 236 का पीछा करते हुए पंजाब को हराया
आक़िब नबी : 'IPL में ठुकराए जाने की आदत है, लेकिन इस बार कुछ अलग लग रहा है'
