मैच (12)
Under-19s Asia Cup (4)
SMAT (4)
ILT20 (1)
NZ vs WI (1)
HKG-WMN T20 (1)
WBBL (1)
ख़बरें

नीतीश रेड्डी की हैट्रिक के बावजूद आंध्रा की हार, झारखंड ने 236 का पीछा करते हुए पंजाब को हराया

मध्य प्रदेश की ओर से शिवम शुक्ला ने चार विकेट हासिल किए जबकि बाथम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया

ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Dec-2025 • 7 hrs ago
Nitish Kumar Reddy can bowl brisk medium-pace, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024, Delhi, April 20, 2024

Nitish Kumar Reddy ने बल्लेबाज़ी में भी के एस भरत के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की  •  BCCI

113 के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मध्य प्रदेश के ख़िलाफ़ नीतीश कुमार रेड्डी ने हैट्रिक लेते हुए विपक्षी टीम का स्कोर 14 पर 3 कर दिया था, लेकिन उनकी यह हैट्रिक आंध्रा के लिए नाकाफ़ी सिद्ध हुई।
रेड्डी की हैट्रिक के बाद वेंकटेश अय्यर भी जल्दी आउट हुए और सातवें ओवर में मध्य प्रदेश का स्कोर 37 रन पर चार विकेट था। लेकिन इसके बाद ऋषभ चौहान और राहुल बाथम के बीच पांचवें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई और मध्य प्रदेश ने यह मुक़ाबला चार विकेट और 15 गेंद शेष रहते जीत लिया
इस जीत की बदौलत मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के सुपर लीग चरण की शुरुआत चार अंकों के साथ की।
शीर्ष क्रम के धराशाई होने के बाद चौहान और बाथम ने संभल कर बल्लेबाज़ी की। चौहान ने छह चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 47 रन बनाए जबकि बाथम ने 32 गेंदों पर 35 रनों की नाबाद पारी खेली।
इससे पहले जब आंध्रा बल्लेबाज़ी करते हुए सात के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुका था तब रेड्डी ने के एस भरत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, आंध्रा को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया था। हालांकि इसके बाद आंध्रा ने 55 रनों के भीतर आठ विकेट गंवा दिए और 112 के स्कोर पर उनकी पूरी पारी सिमट गई। शिवम शुक्ला ने 23 रन देकर चार विकेट हासिल किए जिसमें रेड्डी का भी विकेट शामिल था। वहीं त्रिपुरेश सिंह ने 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
बाथम ने दो विकेट भी हासिल किए और आंध्रा के चार बल्लेबाज़ अपना खाता तक नहीं खोल पाए। 14 दिसंबर को ही आंध्रा पंजाब के ख़िलाफ़ और मध्य प्रदेश झारखण्ड के ख़िलाफ़ अपना अगला मुक़ाबला खेलेगी।
आंध्रा का अगला मुक़ाबला पंजाब के ख़िलाफ़ है, जबकि मध्य प्रदेश (MP) का मुक़ाबला झारखंड से होगा। दोनों मैच 14 दिसंबर को होंगे।

अरोरा के 125 रनों की पारी बेकार, पंजाब के ख़िलाफ़ झारखंड ने 236 चेज़ किया

पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड के ख़िलाफ़ पंजाब ने 235/6 का विशाल स्कोर बनाया जिसमें सलिल अरोड़ा ने 45 गेंदों में 125 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आठ ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 62/3 था और वहां से अरोड़ा ने नौ चौकों और 11 छक्कों की मदद से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में झारखंड के कप्तान और ओपनर इशान किशन ने 23 गेंदों में 47 रनों की तेज़ पारी खेली और सातवें ओवर में उनके आउट होने के समय स्कोर 88 तक पहुंच गया था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए कुमार कुशाग्र ने आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 42 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली और टीम को मैच में बनाए रखा।
अनुकूल रॉय (17 गेंद 37 रन) और पंकज कुमार (18 गेंद 39*) ने भी उपयोगी पारियां खेली। पंकज के साथ मिलकर कुशाग्र ने 11 गेंद शेष रहते टीम को जबरदस्त जीत दिला दी।

कम्बोज और भारद्वाज ने हरियाणा को दिलाई जीत

हरियाणा ने टॉस जीत करराजस्थान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था। इशांत भारद्वाज और अंशुल कम्बोज ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए, 29 रनों के भीतर ही चार विकेट झटक लिए। महिपाल लोमरोर और शुभम गढ़वाल ने राजस्थान की वापसी कराने की ठीक-ठाक कोशिश की। साथ ही राहुल चाहर ने कुछ रन बनाए लेकिन राजस्थान सिर्फ़ 132 के स्कोर तक ही पहुंच पाया।
हरियाणा ने सात विकेट और 22 गेंद शेष रहते ही आसानी से जीत हासिल कर ली। इस चेज़ का श्रेय कप्तान अंकित कुमार को जाता है, जिन्होंने 41 गेंदों में 60 रन बनाकर चेज़ का नेतृत्व किया। अंकित ने धैर्य से पारी को संभाला, वहीं उनके ओपनिंग पार्टनर अर्श रंगा ने आक्रामकता दिखाई। रंगा ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें 24 रन बाउंड्री से आए। इसके बाद अंकित और यशवर्धन दलाल ने दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े।
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में यह हरियाणा की लगातार पांचवीं जीत थी। उन्होंने लीग चरण में भी लगातार चार जीत के साथ ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल किया था।
अपडेट जारी रहेगी...