फ़ीचर्स

आंकड़े : तीनों प्रारूप में 100 से अधिक विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज़ बने बुमराह

हार्दिक ने 100 T20I छक्कों में से 66 छक्के डेथ ओवर के दौरान लगाए हैं जबकि अर्शदीप ने T20I पारी के पहले छह ओवर में 47 विकेट हासिल किए हैं

कटक में खेले गए पहले T20I में भारत ने साउथ अफ़्रीका को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया। भारत की बड़ी जीत के सूत्रधार हार्दिक पंड्या बने जिन्होंने चोट के बाद वापसी करते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इस मुक़ाबले में बने कुछ रोचक आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।
74 कटक में भारत के ख़िलाफ़ साउथ अफ़्रीका का 74 का स्कोर पुरुष T20I में उनका न्यूनतम टोटल है। इससे पहले इस प्रारूप में उनका न्यूनतम टोटल 87 था जो कि उन्होंने 2022 में राजकोट में भारत के ही ख़िलाफ़ बनाया था। इस प्रारूप में साउथ अफ़्रीका के शीर्ष चार में से तीन न्यूनतम स्कोर भारत के ख़िलाफ़ ही आए हैं।
9 इस प्रारूप में 100 रनों से अधिक के अंतर से यह भारत की नौवीं जीत है जो कि किसी टीम द्वारा 100 रनों से अधिक अंतर की कुल जीत के मामले में दूसरी सर्वाधिक जीत हैं। 10 जीत के साथ पहले स्थान पर कनाडा है। हालांकि भारत की यह सभी जीत पूर्ण सदस्य देशों के ख़िलाफ़ आई हैं और किसी भी अन्य टीम ने पूर्ण सदस्य देशों के ख़िलाफ़ खेलते हुए चार बार से अधिक 100 रनों से अधिक के अंतर से जीत हासिल नहीं की है।
T20I में 100 से अधिक रनों के अंतर से यह साउथ अफ़्रीका की छठी हार है। किसी भी अन्य पूर्ण सदस्य देश ने इस प्रारूप में तीन बार से अधिक 100 रनों से अधिक अंतर से हार नहीं झेली है। इन छह हार में से साउथ अफ़्रीका ने तीन हार केवल भारत के ख़िलाफ़ झेले हैं।
101 T20I में जसप्रीत बुमराह के नाम अब 101 विकेट हैं, वह इस प्रारूप में अर्शदीप सिंह (107) के बाद 100 विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ हैं।
5 अब तक विश्व क्रिकेट में सिर्फ़ पांच गेंदबाज़ ऐसे हैं जिनके नाम सभी प्रारूपों में 100 विकेट हैं, इस सूची में नया नाम बुमराह का है। उनसे पहले लसित मलिंगा, शाकिब अल हसन, टिम साउदी और शाहीन शाह अफ़रीदी इस सूची में शामिल हैं।
8 T20 क्रिकेट में हार्दिक ने आठवीं बार डेविड मिलर को आउट किया। इस प्रारूप में किसी भी अन्य गेंदबाज़ ने मिलर को चार से अधिक बार आउट नहीं किया है। मिलर ने हार्दिक के ख़िलाफ़ 8.75 की औसत और 127.27 के स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर 70 रन बनाए हैं। हार्दिक ने आठ में से छह बार मिलर को T20I में आउट किया है और इस दौरान मिलर ने उनकी 42 गेंदों पर 44 रन बनाए हैं। मिलर T20I में किसी अन्य गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ तीन बार से अधिक आउट नहीं हुए।
100 T20I में हार्दिक ने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बने हैं। इन 100 छक्कों में से हार्दिक ने 66 छक्के डेथ ओवर्स (17-20) के दौरान लगाए हैं जिनमें कटक में डेथ ओवर में लगाए गए दो छक्के भी शामिल हैं। उपलब्ध गेंद दर गेंद आंकड़े के अनुसार इस चरण में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
47 T20I में पारी के पहले छह ओवर में अर्शदीप ने कुल 47 विकेट हासिल किए हैं जो कि इस चरण में किसी भारतीय गेंदबाज़ द्वारा लिए गए संयुक्त तौर पर सर्वाधिक विकेट हैं, भुवनेश्वर कुमार ने भी इस चरण में इतने ही विकेट हासिल किए हैं। उपलब्ध गेंद दर गेंद आंकड़े के अनुसार केवल साउदी (65), अफ़रीदी (55), करन के सी (50) और मार्क एडायर (48) ने ही इस चरण में अर्शदीप से अधिक विकेट लिए हैं।
3 नंबर छह या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए T20I में हार्दिक के नाम अब तीन 50 से अधिक व्यक्तिगत स्कोर हैं किसी भी अन्य भारतीय बल्लेबाज़ ने इन स्थानों पर बल्लेबाज़ी करते हुए एक से अधिक अर्धशतक नहीं लगाया है। हार्दिक के सभी छह T20I अर्धशतक नंबर पांच या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते आए हैं और इन स्थानों पर उनके बाद सबसे ज़्यादा तीन अर्धशतक रिंकू सिंह के नाम हैं।