मैच (21)
IND vs SA (1)
ILT20 (2)
NPL (1)
WBBL (1)
SMAT (16)
ख़बरें

सूर्यकुमार: गिल और पंड्या पूरी तरह से फ़िट

दोनों खिलाड़ी चोट से भारतीय टीम में वापिस आ रहे हैं

ESPNcricinfo स्टाफ़
08-Dec-2025 • 10 hrs ago
Shubman Gill gave India a rapid start, Australia vs India, 5th T20I, Brisbane, November 8, 2025

शुभमन गिल पहले T20I से वापसी करेंगे size: 900  •  Cricket Australia via Getty Images

भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को T20I सीरीज़ के पहले कहा कि शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या, साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ कटक में होने वाले पहले T20I मुकाबले से पहले "स्वस्थ और फ़िट दिख रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "दोनों [गिल और पंड्या] स्वस्थ और फ़िट दिख रहे हैं।" गिल को कोलकाता में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में जकड़न की समस्या हुई थी, जबकि हार्दिक सितंबर में एशिया कप के दौरान क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण बाहर थे।
गिल अभी तक अपनी चोट के बाद कोई मैच नहीं खेल पाए हैं, लेकिन हार्दिक ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में वापसी की। बड़ौदा के लिए खेलते हुए उन्होंने हर मैच में एक विकेट लिया, लेकिन सबसे अहम बात यह रही कि उन्होंने दोनों बार चार-चार ओवर डाले। बल्लेबाजी में पंजाब के ख़िलाफ़ 42 गेंदों में नाबाद 77 रनों की उनकी पारी से उनकी टीम 223 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाई।
सूर्यकुमार ने कहा,"आपने एशिया कप में भी देखा था, जब वह [हार्दिक] नई गेंद से गेंदबाज़ी कर रहे थे। उन्होंने हमारे लिए प्लेइंग XI के लिहाज से कई विकल्प और संयोजन खोल दिए थे। यही अनुभव वह टीम में लेकर आते हैं। जिस तरह उन्होंने सभी बड़े मैचों, सभी ICC और ACC इवेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, मुझे लगता है कि वह अनुभव बहुत मायने रखेगा और उनकी मौजूदगी से टीम को निश्चित तौर पर अच्छा संतुलन मिलेगा।"
गिल की टीम में वापसी के साथ सूर्यकुमार ने साफ़ कर दिया कि संजू सैमसन को मध्य क्रम में जगह बनाने के लिए जितेश शर्मा से मुक़ाबला करना होगा। उन्होंने यह भी ज़ोर दिया कि सलामी बल्लेबाज़ों को छोड़कर बाक़ी सभी बल्लेबाज़ों को अपने बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर लचीला होना होगा।
उन्होंने कहा, "संजू जब दल में आए थे, तब वह ऊपर के क्रम में बल्लेबाज़ी करते थे। अब बात यह है कि सलामी बल्लेबाज़ों को छोड़कर सभी को लचीला होना होगा। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए काफ़ी अच्छा किया था, लेकिन श्रीलंका सीरीज़ में शुभमन उनसे पहले खेल चुके थे, इसलिए वह उस स्थान के हक़दार हैं।
"लेकिन हमने संजू को मौक़े दिए हैं। वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार थे और यह देखना सच में अच्छा है कि कोई खिलाड़ी नंबर 3 से 6 तक कहीं भी बल्लेबाज़ी करने के लिए लचीला है। यही एक बात मैंने सभी बल्लेबाज़ों से कही है कि सलामी बल्लेबाज़ों के अलावा सभी को बहुत लचीला होना होगा। दोनों [सैमसन और जितेश] हमारी योजना में हैं। दोनों जैसे शानदार खिलाड़ियों का होना हमेशा अच्छा होता है। एक ओपन कर सकता है, एक निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकता है। दरअसल, दोनों ही सभी भूमिकाएं निभा सकते हैं। यह टीम के लिए एक पूंजी है और एक अच्छी तरह की चिंता भी है।"