मैच (21)
IND vs SA (1)
ILT20 (2)
NPL (1)
WBBL (1)
SMAT (16)
ख़बरें

क्या गिल और हार्दिक के साथ संजू की भी होगी वापसी ?

भारत और साउथ अफ़ीका के बीच कटक में होने वाले पहले T20I से जुड़े कुछ अहम पहलुओं, संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट पर एक नज़र

ESPNcricinfo स्टाफ़
08-Dec-2025 • 1 hr ago
वनडे सीरीज़ में 2-1 से बेहतरीन जीत हासिल करने के बाद अब भारत की नज़र T20 सीरीज़ पर होगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने बेहतरीन लय को जारी रखना चाहेगी। फ़रवरी में होने वाले T20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज़ से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज़ काफ़ी महत्वपूर्ण होने वाली है। आइए कटक में होने वाले पहले T20I के मैच से जुड़े कुछ अहम पहलुओं, संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट पर नज़र डालते हैं।

टीम न्यूज़

हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल अब फ़िट हैं। दोनों खिलाड़ियों के वापस आने से भारत के सामने चयन के दो मुख्य सवाल हैं। पहला, क्या जितेश शर्मा (विकेटकीपर) प्लेइंग XI का हिस्सा बने रहेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संजू सैमसन की जगह ली थी। वहीं दूसरा सवाल यह है कि नंबर 8 के स्लॉट के लिए किसे जगह मिलेगी। इस भूमिका के लिए तीन खिलाड़ी (अलग-अलग कौशल वाले) दौड़ में हैं।
भारत (संभावित): 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 जितेश शर्मा/संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षित राणा/वॉशिंगटन सुंदर/शिवम दुबे, 9 कुलदीप यादव, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ़्रीका का हालिया T20I रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है। हालांकि उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैदान पर कम ही रहे हैं। इस सीरीज़ में हम साउथ अफ़्रीका के उस प्लेइंग XI की पहली झलक देख सकते हैं, जिसका प्रयोग वह विश्व कप में भी कर सकते हैं। एडन मारक्रम की टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हुए T20 सीरीज़ के दौरान वह आराम कर रहे थे। टीम की कमान उन्हीं के पास होगी। इसके अलावा डेविड मिलर और अनरिख़ नॉर्ख़िए भी चोट से वापसी कर रहे हैं। साउथ अफ़्रीका के प्लेइंग XI में दो दिलचस्प बातें यह होंगी कि क्या मारक्रम ओपनिंग करते हैं या नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हैं, और क्या साउथ अफ़्रीका ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे के रूप में दूसरे बाएं हाथ के स्पिनर को टीम में जगह देगा।
साउथ अफ़्रीका (संभावित): 1 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 2 एडन मारक्रम (कप्तान), 3 रीज़ा हेंड्रिक्स, 4 डेवाल्ड ब्रेविस, 5 डेविड मिलर, 6 ट्रिस्टन स्टब्स, 7 कॉर्बिन बॉश/जॉर्ज लिंडे, 8 मार्को यानसन, 9 केशव महाराज, 10 लुंगी एनगिडी, 11 अनरिख़ नॉर्ख़िए

पिच और परिस्थितियां

कटक में अब तक तीन T20I मैच हुए हैं। उनमें से दो मैचों में साउथ अफ़्रीका की टीम ने हिस्सा लिया है। दोनों मुक़ाबले में उन्हें जीत मिली है। 2015 में उन्होंने भारत को महज़ 92 रन पर ऑल आउट कर दिया था, और सात साल बाद (2022 में) हाइनरिक क्लासेन के 46 गेंदों में 81 रनों के पारी की बदौलत उन्होंने जीत हासिल की थी।
यहां की परिस्थितियां हर किसी के लिए कुछ न कुछ पेश करती हैं। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए शुरुआती मदद, स्पिनरों के लिए पिच से थोड़ी ग्रिप, और आमतौर पर ओस की भरपूर मात्रा, जो गेंदबाज़ों के लिए मुश्किलें खड़ी करती है। मंगलवार की शाम कटक में मौसम में बादल छाए रहने का अनुमान है। हालांकि बारिश होने की संभावना नहीं है।