श्रीलंका के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ में राधा यादव को नहीं मिला मौक़ा
21 दिसंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की T20I सीरीज़ के लिए घोषित हुई भारतीय टीम
ESPNcricinfo स्टाफ़
09-Dec-2025 • 23 hrs ago
भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज़ खेली जाएगी • ICC/Getty Images
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज़ के लिए अनुभवी खिलाड़ी राधा यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम में इस बार दो नई खिलाड़ियों वैष्णवी शर्मा और जी कमालिनी को मौक़ा मिला है।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में ज़्यादातर अनुभवी खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है, लेकिन साथ ही इस साल की शुरुआत में अंडर 19 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली इन दो खिलाड़ियों को भी टीम में मौक़ा दिया गया है। वैष्णवी शर्मा ने हाल के दिनों में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं जी कमालिनी इस साल WPL में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थीं।
वैष्णवी शर्मा ने मध्य प्रदेश की तरफ़ से सीनियर विमेंस T20 (11 मैच में 21 विकेट) और सीनियर विमेंस इंटर ज़ोनल T20 (5 मैच में 11 विकेट) में सबसे ज़्यादा विकेट लिए थे लेकिन WPL ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम में नहीं ख़रीदा था। वैष्णवी ने अंडर 19 विश्व कप में भी सबसे ज़्यादा विकेट लिए थे। ऐसे में भारतीय T20 टीम में शामिल होकर उनके पास बढ़िया प्रदर्शन करने का एक बहुत ही बेहतरीन मौका है।
राधा यादव भारत के वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थी और उन्होंने वहां 3 मैचों में 4 विकेट लिए थे। इससे पहले जून 2025 में उन्हें इंग्लैंड दौरे में शुचि उपाध्याय के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट लिए थे। इसके अलावा विश्व कप में घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हुई यास्तिका भाटिया अभी भी वापसी नहीं कर पाई हैं।
2 नवंबर को पहली बार महिला वनडे विश्व को जीतने के बाद यह भारतीय टीम की पहली सीरीज़ होगी और अगले साल होने वाले T20 विश्व कप के लिए उनकी तैयारियां इसी सीरीज़ से शुरू होगी। 2026 का महिला T20 विश्व कप 12 जून से 5 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जाएगा।
पांच मैचों की T20 सीरीज़ का पहला मैच विशाखापटनम में 21 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच भी 23 को वहीं पर होगा। इसके बाद सीरीज़ का तीसरा, चौथा एवं पांचवां मैच 26, 28 और 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
श्रीलंका के ख़िलाफ़ T20I सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, शेफ़ाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमालिनी, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा
