हरमनप्रीत और युवराज के नाम पर न्यू चंडीगढ़ में स्टैंड्स का हुआ उद्घाटन
भारत और साउथ अफ़्रीका मैच से पहले हुआ यह उद्घाटन, दोनों खिलाड़ी रहे मौजूद
ESPNcricinfo स्टाफ़
11-Dec-2025 • 1 hr ago
स्टैंड के उद्घाटन के दौरान हरमनप्रीत कौर और युवराज सिंह मौजूद थे • BCCI
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम पर न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में स्टैंड बनाए गए हैं। इन स्टैंड्स का उद्घाटन भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच दूसरे T20I से पहले किया गया।
हरमनप्रीत और युवराज दोनों इस मौक़े पर स्टेडियम में मौजूद थे, जहां उनके कई साथी खिलाड़ी, परिवार और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपस्थित थे। युवराज मैच से पहले टीम हडल के दौरान भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाते हुए भी नज़र आए।
2000 में डेब्यू करने वाले युवराज ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 T20I खेले हैं और 2017 में अंतिम बार भारत के लिए मैदान में उतरे थे। मध्य क्रम के बल्लेबाज़ और बाएं हाथ के स्पिनर युवराज 2007 के पहले T20 विश्व कप में भारत की ख़िताबी जीत का हिस्सा थे। 2011 वनडे कप में उनका शानदार प्रदर्शन रहा, जहां उन्होंने 362 रन और 15 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बने और भारत ने ख़िताब जीता।
हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने हाल ही में नवंबर में पहला विश्व कप ख़िताब जीता। वह महिला क्रिकेट की सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक हैं। 2009 में भारत के लिए डेब्यू करने वाली यह विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ अब तक छह टेस्ट, 161 वनडे और 182 T20I खेल चुकी हैं। उनके नाम वनडे में 4409 रन और T20I में 3654 रन दर्ज हैं।
