ख़बरें

न्यू चंडीगढ़ में ओस का कितना असर होगा?

न्यू चंडीगढ़ में दोनों टीमें क्या अपने एकादश में बदलाव करेंगी? रन बरसेंगे या मुक़ाबले में गेंदबाज़ों का रहेगा दबदबा?

ESPNcricinfo स्टाफ़
10-Dec-2025 • 3 hrs ago
Axar Patel dismissed Aiden Markram, India vs South Africa, 1st T20I, Cuttack, December 9, 2025

भारत सीरीज़ में 1-0 से आगे है  •  Getty Images

कटक में पहला मुक़ाबला जीतने के बाद भारत न्यू चंडीगढ़ में सीरीज़ में अपनी बढ़त को और बढ़ाने और साउथ अफ़्रीका सीरीज़ में वापसी करने के इरादे से उतरेगा। क्या साउथ अफ़्रीका अपनी टीम में कोई बदलाव करेगा? न्यू चंडीगढ़ में यह पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला भी होगा, ऐसे में पिच कैसा बर्ताव करेगी? वहीं ओस इस मुक़ाबले में कितना फ़र्क़ पैदा करेगा? दूसरे मुक़ाबले से संबंधित पिच रिपोर्ट, टीम न्यूज़ और संभावित एकादश पर एक नज़र डालते हैं।

टीम न्यूज़ और संभावित XI

कटक में भारत ने अपनी लगभग एक सटीक प्लेइंग इलेवन चुनी थी। अगर परिस्थिति मांग करती है तो भारत अपने एकादश में बदलाव कर सकता है। अगर पिच ड्राई रहती है तो भारत अर्शदीप सिंह की जगह कुलदीप यादव को एकादश में शामिल कर सकता है और अगर बल्लेबाज़ी में गहराई सुनिश्चित करने का फ़ैसला करता है तो हर्षित राणा को एकादश में जगह मिल सकती है।
भारत (संभावित XI) : 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 अक्षर पटेल, 8 शिवम दुबे, 9 अर्शदीप सिंह, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ़्रीका ने भले ही बड़े अंतर से मुक़ाबला हारा लेकिन उनके एकादश में कोई ख़राबी नहीं थी। हालांकि वो लुथो सिपामला की जगह पर किसी अन्य खिलाड़ी को मौक़ा देने पर विचार कर सकते हैं।
साउथ अफ़्रीका (संभावित XI) : 1 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 2 एडन मारक्रम (कप्तान), 3 ट्रिस्टन स्टब्स, 4 डेवाल्ड ब्रेविस, 5 डेविड मिलर, 6 डॉनोवन फ़रेरा, 7 मार्को यानसन, 8 लुथो सिपामला/कॉर्बिन बॉश/जॉर्ज लिंडे, 9 केशव महाराज, 10 लुंगी एन्गिडी, 11 अनरिख़ नॉर्खिए

पिच और परिस्थितियां

न्यू चंडीगढ़ में ओस का असर शायद उतना देखने न मिले। यहां IPL में पहले बल्लेबाज़ी करते वाली टीम ने छह मुक़ाबले जीते थे जबकि पांच में उन्हें हार मिली थी। यहां 200 से अधिक स्कोर के साथ ही 111 के स्कोर का भी सफलतापूर्वक बचाव किया जा चुका है। यहां तेज़ गेंदबाज़ों का दबदबा रहता है।