News

सैमसन: डेथ ओवर्स में हम प्लान से भटक गए

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान केवल पहले बल्लेबाज़ी नहीं बल्कि स्कोर का पीछा करके भी हासिल करना चाहते हैं जीत

Jofra Archer ने शुरुआत में ही Shubman Gill को किया था आउट  IPL

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) से 58 रन की हार के बाद अपनी गेंदबाज़ी इकाई की आलोचना की है। उनका कहना है कि डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ टीम की रणनीति से भटक गए। RR ने शुरुआत शानदार की थी, जब जोफ़्रा आर्चर ने शानदार स्विंग और उछाल के साथ शुभमन गिल को सिर्फ दो रन पर आउट किया। लेकिन आख़िरी पांच ओवरों में टीम ने 72 रन लुटा दिए, जिससे GT का स्कोर 145/2 से बढ़कर 217/6 हो गया। इसके अलावा RR ने वाइड के रूप में 17 रन भी अतिरिक्त दे दिए।

Loading ...

सैमसन ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, "विकेट में ज़रूर कुछ मदद थी। जोफ़्रा जैसे गेंदबाज़ के साथ शुरुआत करना और जिस तरह से उसने गिल का विकेट लिया, पावरप्ले में हमारी शुरुआत वैसी ही थी जैसी हमने योजना बनाई थी। हम डेथ ओवर्स में प्लान से हट गए। हमने कुछ और योजना बनाई थी, लेकिन गेंदबाज़ों ने कुछ और ही किया। हमें इस पर फिर से चर्चा करनी होगी। शायद कल या परसों मीटिंग में और फिर से उसी प्लान को अमल में लाने की कोशिश करेंगे।"

"उन्होंने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की, लेकिन मुझे लगता है कि कुछ छक्के और 15-20 रन हमने ज़्यादा दे दिए।"

भले ही महीश तीक्षणा ने 16वें ओवर में शाहरुख़ ख़ान को आउट किया, लेकिन उस ओवर में 18 रन भी आए। संदीप शर्मा ने 17वां ओवर डाला जिसमें 13 रन गए। आर्चर ने 18वां ओवर डाला जिसमें केवल एक बाउंड्री के साथ 11 रन गए। फिर तुषार देशपांडे ने 19वें ओवर में 14 रन दिए और अंतिम ओवर में संदीप ने 16 रन ख़र्च किए।

RR के स्पिन बॉलिंग कोच सैराज बहुतुले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह बल्लेबाज़ी के लिए एक बहुत ही अच्छी पिच थी, लेकिन हमें लगा था कि यहां का पार स्कोर 180 से 200 के बीच होगा, ना कि 217। हां, हम शायद 20 रन कम दे सकते थे, लेकिन GT ने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की। साई सुदर्शन ने पावरप्ले के बाद बहुत आक्रामक शुरुआत की और उनकी साझेदारियां हमसे बेहतर थीं। यही वजह है कि वो इतना बड़ा स्कोर बना पाए।"

"टी20 एक ऐसा फ़ॉर्मेट है जहां योजना होने के बावजूद कई बार उस पर अमल वैसा नहीं हो पाता जैसा चाहते हैं। गेंदबाज़ों ने प्लान के अनुसार कोशिश की, लेकिन एक्ज़ीक्यूशन नहीं हो पाया। वाइड ज़रूर हुईं, लेकिन कुल मिलाकर बॉलिंग यूनिट ने पूरी कोशिश की एक ऐसी पिच पर जो रन बनाने के लिए मददगार थी।"

RR इससे पहले पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करके जीती थी। लेकिन इस मैच में टॉस जीतकर सैमसन ने पहले गेंदबाज़ी को चुना और हार के बावजूद अपने फैसले पर कायम रहे।

उन्होंने कहा, "जब हम मैच हारते हैं, तब हमें भी लगता है - क्या हमें पहले बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी? या कुछ और करना चाहिए था? लेकिन हमें जो परिस्थितियां दिख रही थीं, उनके अनुसार फैसला लिया। यह एक अच्छा विकेट था चेज़ करने के लिए और हम चाहते हैं कि हम सिर्फ टोटल डिफेंड करके ही ना जीतें। हम चाहते हैं कि चेज़ करते हुए भी जीतें और परिस्थितियों के अनुसार खेलें।"

Sanju SamsonJofra ArcherShubman GillMaheesh TheekshanaM Shahrukh KhanSandeep SharmaSairaj BahutuleGujarat TitansRajasthan RoyalsGT vs RRIndian Premier League