News

T20 विश्व कप जीतने के लिए पुरूष टीम से प्रेरणा लेंगी हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम की कप्तान ने कहा कि उनकी टीम की तैयारियां पहले के मुक़ाबले बेहतर हैं और इस बार वे फ़ाइनल के बैरियर को भी पार करने की कोशिश करेगी

Loading ...
आगामी टी20 विश्‍व कप को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं हरमनप्रीत कौर  Getty Images

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी टीम, पुरूष टीम की T20 विश्व कप सफलता से प्रेरणा लेकर विश्व कप के लिए उतरेगी, ताकि महिला टीम के ICC ट्रॉफ़ी के सूखे को ख़त्म किया जा सके। भारतीय महिला टीम दो बार वनडे विश्व कप और एक बार T20 विश्व कप की उपविजेता रही है, लेकिन वे कभी भी ख़िताब नहीं जीत पाई हैं। हालांकि इस बार वे अपनी सफलता को लेकर बहुत ही उत्साहित और आशान्वित हैं।

दिल्ली में एक प्रमोशनल कार्यक्रम के इतर मीडिया से बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा, "जिस तरह से इस साल पुरूष टीम ने टी20 विश्व कप ट्रॉफ़ी जीती है, उससे हमें बहुत प्रेरणा मिली है। उन्होंने इस ट्रॉफ़ी को जीतने के लिए बहुत मेहनत की थी और कई कठिन मैच जीते। इन कठिन मैचों में उन्होंने अपना शारीरिक भाव कैसा रखा, मैच जीतने के लिए उनकी क्या अप्रोच रही, ये सब हमें उनसे सीखने की ज़रूरत है। अब हम भी उसी रास्ते पर हैं और इन सब चीज़ों को सीखकर हम T20 विश्व कप के लिए उतरेंगे। हमारी टीम कड़ी मेहनत कर रही है और हमारी भी कोशिश यही रहेगी कि इस साल हम अपने देश वालों को जश्न मनाने का एक और मौक़ा दें।"

भारतीय पुरूष टीम ने इस साल वेस्टइंडीज़ और USA में हुए T20 विश्व कप को जीतते हुए 12 साल के ICC ट्रॉफ़ी के इंतज़ार को ख़त्म किया था। यह 2007 के बाद भारतीय पुरूष टीम का दूसरा T20 विश्व कप ख़िताब था।

वहीं भारतीय महिला टीम के लिए पिछले कुछ साल बहुत ही मिले जुले रहे हैं। 2020 T20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता बनी थी, वहीं 2022 के राष्‍ट्रमंडल खेलों में भी ऐसा हुआ, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फ़ाइनल में भारत को नौ रनों से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पिछले साल फ़रवरी में हुए T20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में फिर से उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक क़रीबी मैच में पांच रनों से हराया, वहीं इस साल एशिया कप के फ़ाइनल में भारतीय टीम को श्रीलंका से मात मिली, जो कि अप्रत्याशित था।

अक्तूबर में दुबई में होने वाले T20 विश्व कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ रखा गया है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान और दो बार की उपविजेता टीम न्यूज़ीलैंड भी है। जब हरमनप्रीत से पूछा गया कि क्या उनकी ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के होने से दबाव होगा तो उन्होंने इससे इनकार किया।

हरमनप्रीत ने कहा, "विश्व कप एक ऐसा टूर्नामेंट है, जहां पर सभी टीमें अलग से तैयारी करके आती हैं। इसलिए किसी भी टीम भी को हल्के में नहीं लिया जा सकता और ना ही किसी टीम को अधिक महत्व दिया जा सकता है। द्विपक्षीय सीरीज़ का अपना दबाव होता है, लेकिन विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में दबाव के साथ-साथ लोगों की उम्मीदें भी जुड़ी रहती हैं। हम इन उम्मीदों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अभी हमारे लगातार कैंप चल रहे हैं, जिसमें सभी खिलाड़ी बहुत मेहनत कर रहे हैं। हम पिछली बार जो ग़लतियां कर रहे थे, हमने उस पर भी काम किया है। अब हम पॉज़िटिव माइंडसेट से टूर्नामेंट में उतरने के लिए तैयार हैं।"

T20 विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मैच 4 अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ है। इसके बाद टीम 6, 9 और 13 को क्रमशः पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है, जिसमें श्रेयंका पाटिल और यास्तिका भाटिया की वापसी भी हुई है।

Harmanpreet KaurIndia WomenIndiaICC Women's T20 World Cup

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95