महिला T20 विश्व कप: श्रेयंका और भाटिया की भारतीय टीम में वापसी
हरमनप्रीत की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय भारतीय विश्व कप दल में कोई बड़ा बदलाव नहीं
ESPNcricinfo स्टाफ़
27-Aug-2024
राघवी बिष्ट और प्रिया मिश्रा को नॉन ट्रैवलिंग रिज़र्व के तौर पर शामिल किया गया है • ACC
महिला T20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल में यास्तिका भाटिया और श्रेयंका पाटिल की वापसी हुई है। अक्तूबर में दुबई में होने वाले इस विश्व कप में भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में खेलेगी। हालांकि दोनों वापसी कर रहीं खिलाड़ियों के विश्व कप खेलने की संभावना उनकी फ़िटनेस पर निर्भर करेगी।
भाटिया अप्रैल महीने में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ T20 खेलने के बाद से ही एक्शन से बाहर हैं। वह फ़िलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिकवर कर रही हैं। उनके घुटने में चोट है। जबकि पाटिल एशिया कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई थी।
15 सदस्यीय भारतीय टीम के अलावा तीन खिलाड़ी ट्रैवलिंग रिज़र्व के तौर पर UAE जाएंगी। इन खिलाड़ियों में उमा छेत्री, तनुजा कंवर और सायमा ठाकोर का नाम शामिल है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ़ बेहतर प्रदर्शन करने वालीं राघवी बिष्ट और प्रिया मिश्रा को नॉन ट्रैवलिंग रिज़र्व में शामिल किया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दल•ESPNcricinfo Ltd
वर्ल्ड कप के लिए चयनित 15 खिलाड़ियों में से 14 खिलाड़ी एशिया कप का हिस्सा थीं। इनमें सिर्फ़ छेत्री ही वह खिलाड़ी हैं जिन्हें वर्ल्ड कप के मुख्य दल में जगह नहीं मिली है। छेत्री की जगह भाटिया को दल में शामिल किया गया है।
वर्ल्ड कप का आग़ाज़ 3 अक्तूबर से होगा। भारतीय टीम अपना पहला मैच 4 अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेलेगी। जबकि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय टीम 6 अक्तूबर खेलेगी। वहीं भारत के अगले दो मैच 9 और 13 अक्तूबर को क्रमशः श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ होंगे। इस वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिन्हें पांच-पांच के समूह में दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप ए में शामिल है।
वर्ल्ड के सेमीफ़ाइनल 17 और 18 अक्तूबर को खेले जाएंगे। अगर भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंचती है तो वह पहला सेमीफ़ाइनल खेलेगी। फ़ाइनल मुक़ाबला 20 अक्तूबर को खेला जाएगा। दोनों सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए रिज़र्व डे भी रखा गया है।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय दल :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान) शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन