मैच (33)
IND vs NZ (1)
AFG vs WI (2)
SA20 (2)
BBL (1)
SL v ENG (1)
WT20 WC Qualifier (4)
रणजी ट्रॉफ़ी (17)
Super Smash (1)
अंडर-19 विश्व कप (3)
WPL (1)
फ़ीचर्स

ICC या BCB - किसका फ़ैसला रहेगा क़ायम ?

अगर ICC अपने रुख़ पर अड़ा रहा, तो क्या बांग्लादेश भारत आने पर राज़ी होगा या T20 विश्व कप से पूरी तरह हट जाएगा?

ESPNcricinfo स्टाफ़
21-Jan-2026 • 9 hrs ago
Rishad Hossain had a good game, Bangladesh vs West Indies, 2nd ODI, Mirpur, October 21, 2025

क्या बांग्लादेश T20 विश्व कप से हट जाएगा  •  BCB

आने वाले T20 विश्व कप में बांग्लादेश की शिरकत पर अभी संशय बना हुआ है। सवाल यह है कि क्या टीम टूर्नामेंट में खेलेगी या हटने का रास्ता चुनेगी। अगर वे मैदान में उतरते हैं, तो उनके मैच भारत में ही होंगे या फिर मेज़बानी श्रीलंका को सौंपी जाएगी? इस पूरे विवाद पर ICC आज अपना रुख़ साफ़ कर सकती है, क्योंकि आज देर शाम इसी मसले पर एक अहम बोर्ड मीटिंग बुलाई गई है।
फ़िलहाल के घटनाक्रम को देखें तो BCB अपने इस रुख़ पर अड़ा है कि सुरक्षा कारणों से वह अपनी टीम को भारत दौरे पर नहीं भेजेगा। बांग्लादेश ने ICC के सामने गुहार लगाई है कि उनके मैचों का आयोजन श्रीलंका में किया जाए। हालांकि ICC अब तक इस मांग को ख़ारिज करता आया है। कई दौर की चर्चा के बाद भी यह गतिरोध थमा नहीं है। आज 21 जनवरी की तारीख़ बेहद अहम है क्योंकि ICC ने BCB को अपना अंतिम फ़ैसला बताने के लिए आज तक की ही मोहलत दी है। ESPNcricinfo उन तमाम समीकरणों और संभावनाओं का विश्लेषण कर रहा है, जो इस विवाद के बाद आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं।

1. बांग्लादेश भारत में T20 विश्व कप खेलने के लिए राज़ी हो जाता है

चार जनवरी को सरकारी खेल सलाहकार आसिफ़ नज़रुल की फ़ेसबुक पोस्ट के बाद से ही बांग्लादेश सरकार की मंशा बिल्कुल साफ़ रही है। अब तक सरकार और BCB, दोनों ही अपने फ़ैसले पर अडिग नज़र आए हैं। बोर्ड ने लगातार सरकार की सुरक्षा चिंताओं को ही अपना आधार बनाया है और भारत में खिलाड़ियों की जान को ख़तरा बताया है। जिस तरह की सख़्त बयानबाज़ी अब तक हुई है, उसे देखते हुए अगर बांग्लादेश अचानक भारत में खेलने को राज़ी होता है, तो यह क्रिकेट जगत के लिए किसी बड़े अचंभे से कम नहीं होगा। साथ ही घरेलू स्तर पर भी सरकार और बोर्ड को जनता के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।

2. ⁠ICC बांग्लादेश की मांग मान ले और मैच श्रीलंका में हों

यह स्थिति भी काफ़ी पेचीदा और मुश्किल नज़र आती है। BCB ने कई दफ़ा ICC से गुज़ारिश की है कि उनके मैचों का आयोजन श्रीलंका में कराया जाए। पिछले सप्ताह हुई मीटिंग के दौरान तो बांग्लादेशी बोर्ड ने एक अजीबोगरीब प्रस्ताव तक दे डाला। उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश को ग्रुप-सी से निकालकर ग्रुप-बी में भेज दिया जाए और आयरलैंड की जगह उन्हें दे दी जाए, क्योंकि आयरलैंड को अपने ग्रुप स्टेज के सभी मुक़ाबले श्रीलंका में ही खेलने हैं। हालांकि, ICC ने इस मांग को सिरे से ख़ारिज कर दिया और इससे पहले आए इसी तरह के अन्य सुझावों को भी कोई तवज्जो नहीं दी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अब भी अपने पुराने ग्रुप्स और पहले से तय शेड्यूल में किसी भी तरह के बदलाव न करने की ज़िद पर अड़ा है।

⁠3. बांग्लादेश खेलने से इनकार करता है और नाम वापस ले लेता है

इस स्थिति की आशंका अब सबसे प्रबल जान पड़ती है। यदि बांग्लादेश T20 विश्व कप से दूरी बनाने का फ़ैसला करता है, तो इसके दूरगामी परिणाम होंगे। क्रिकेट के दृष्टिकोण से देखें तो किसी भी ICC इवेंट का हिस्सा न होने का सीधा असर बांग्लादेश की रैंकिंग पर पड़ेगा। उनकी अनुपस्थिति जहां उन्हें अंकों का नुक़सान कराएगी, वहीं टूर्नामेंट में शामिल अन्य 19 टीमों के पास अपनी रैंकिंग बेहतर करने का सुनहरा मौक़ा होगा। इसके अलावा, इस बहिष्कार का असर अगले T20 विश्व कप के लिए मिलने वाले डायरेक्ट क्वालिफ़िकेशन पर क्या होगा, इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
खिलाड़ियों के लिए विश्व कप ही सबसे बड़ा मंच होता है। बांग्लादेश के खिलाड़ियों को T20 फ़्रेंचाइज़ी लीग में चुनने के मामले में वैसे भी ज़्यादा तवज्जो नहीं मिलती। मिसाल के तौर पर, पिछले संस्करण में रिशाद हुसैन के 14 विकेट ने उन्हें BBL के लिए दो कॉल अप दिलाए थे, जिसे वह इस सीज़न खेल रहे हैं।
वित्तीय नुक़सान भी होगा। BCB को ICC से मिलने वाली 5 लाख अमेरिकी डॉलर की तैयारी फ़ीस नहीं मिलेगी। साथ ही खिलाड़ी भी इनामी राशि से वंचित रहेंगे, जो न्यूनतम तौर पर पूरी टीम में बंटने वाले 2 लाख अमेरिकी डॉलर हो सकते थे और मैच जीतने की सूरत में यह रकम और बढ़ सकती थी।
उनकी जगह स्कॉटलैंड को बुलाया जाएगा, जो क्वालिफ़ाई न कर पाने वाली टीमों में सबसे ऊंची रैंक पर है।

⁠4. ICC और BCB किसी बीच के रास्ते पर सहमत हो जाते हैं

इस विवाद को सुलझाने के लिए असल में कोई मध्यम मार्ग नज़र नहीं आता, जिसकी वजह से इस स्थिति की संभावना भी काफ़ी कम है। जब यह गतिरोध शुरू हुआ था, तब इस विकल्प पर बात हुई थी कि बांग्लादेश भारत के ही कुछ अलग वेन्यू पर अपने मैच खेल ले, मगर BCB ने इस प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया। कुछ ख़बरों में तो यहां तक कहा गया कि PCB ने बांग्लादेश के मैचों की मेज़बानी पाकिस्तान में करने का सुझाव दिया था। हालांकि, यह तर्क पूरी तरह बेतुका लगता है क्योंकि पाकिस्तान की अपनी टीम खुद अपने सारे मैच श्रीलंका में खेल रही है। ऐसी भी चर्चाएं रहीं कि अगर बांग्लादेश की शर्तें नहीं मानी गईं, तो पाकिस्तान भी टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दे सकता है, लेकिन क्रिकेट जगत इसे महज़ गीदड़ भभकी और दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देख रहा है। ग़ौरतलब है कि PCB पहले ही BCB के पक्ष में ICC को पत्र लिखकर अपना समर्थन ज़ाहिर कर चुका है।