मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

महिला T20 विश्व कप : 6 अक्तूबर को दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

भारत अगर सेमीफ़ाइनल में पहुंचता है तो वह पहला सेमीफ़ाइनल खेलेगा

Arundhati Reddy is congratulated by her team-mates, India Women vs South Africa Women, 3rd ODI, Bengaluru, June 23, 2024

ग्रुप चरण में हर टीम चार मैच खेलेगी  •  BCCI

आगामी महिला T20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहले यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में आयोजित किया जाना था लेकिन बांग्लादेश में पनपी राजनीतिक अस्थिरता के चलते इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थानांतरित कर दिया गया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को वर्ल्ड कप की मेज़बानी का प्रस्ताव दिया था लेकिन इसे BCCI ने ठुकरा दिया था।
3 अक्तूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। दुबई ने अब तक एक भी महिला T20I की मेज़बानी नहीं की है। भारत अपना पहला मैच 4 अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दुबई में खेलेगा। जबकि भारत पाकिस्तान मैच का आयोजन 6 अक्तूबर को दुबई में ही होगा।
टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें पांच पांच के समूह में दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में शामिल है। जबकि साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड ग्रुप में शामिल हैं। श्रीलंका और स्कॉटलैंड को इस टूर्नामेंट में इस साल की शुरुआत में अबू धाबी में खेले गए T20 वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर टूर्नामेंट के माध्यम से प्रवेश मिला है।
टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। सेमीफ़ाइनल 17 अक्तूबर (दुबई) और 18 अक्तूबर (शहरजाह) को खेले जाएंगे। जबकि फ़ाइनल 20 अक्तूबर को खेला जाएगा। भारत अगर सेमीफ़ाइनल में पहुंचता है तो वह दुबई में खेला जाने वाला पहला सेमीफ़ाइनल खेलेगा। दोनों सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए रिज़र्व डे रखा गया है।
टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में हर टीम चार मैच खेलेगी। दोनों ग्रुप से अंक तालिका में शीर्ष दो पर रहने वालीं टीमें अंतिम चार में प्रवेश करेंगी। टूर्नामेंट के आग़ाज़ से पहले 28 सितंबर से 1 अक्तूबर के बीच कुल 10 अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे।
महिला T20 विश्व कप के अब तक आठ संस्करण आयोजित हुए हैं। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। टूर्नामेंट के छह संस्करण ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए हैं। पिछले लगातार तीन बार से ट्रॉफ़ी ऑस्ट्रेलिया के पास ही है।
वर्ल्ड कप में भारत का कार्यक्रम (स्थानीय समयानुसार)
  • 4 अक्तूबर - भारत बनाम न्यूज़ीलैंड, दुबई, शाम छह बजे
  • 6 अक्तूबर - भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, दोपहर दो बजे
  • 9 अक्तूबर - भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, शाम छह बजे
  • 13 अक्तूबर - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, शाम छह बजे