ख़बरें

BCCI ने महिला T20 विश्व कप की मेज़बानी का प्रस्ताव ठुकराया

भारत के पीछे हटने के बाद के बाद अब श्रीलंका या UAE को मिल सकती है मेज़बानी

BCCI secretary Jay Shah and president Roger Binny walk out, India vs Australia, 4th Test, Ahmedabad, 1st day, March 9, 2023

BCCI सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी बाहर निकलते हुए  •  BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (ICC) की तरफ़ से दिए गए महिला T20 विश्व कप की मेज़बानी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। ICC को अब मेज़बानी पर अंतिम फ़ैसला 20 अगस्त को लेना है।
3 अक्तूबर से 20 अक्तूबर के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता की मेज़बानी से पीछे हटने के बाद श्रीलंका और UAE दूसरे विकल्प बचे हैं।
BCCI के सचिव जय शाह ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, "उन्होंने (ICC) हमारे सामने विश्व कप की मेज़बानी का प्रस्ताव रखा था। लेकिन मैंने साफ़ तौर पर मना कर दिया, हमारे यहां ये समय बरसात का है और उससे अहम है कि अगले साल हमें ही विमेंस वनडे विश्व कप की मेज़बानी करनी है। मैं किसी को भी ग़लत संदेश नहीं देना चाहता कि हम लगातार दो विश्व कप की मेज़बानी करना चाहते हैं।"
बांग्लादेश इस समय सरकार विरोधी आंदोलनों के कारण हिंसा और सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रहा है, और यही वजह है कि ICC बांग्लादेश की जगह किसी और को मेज़बानी देने पर विचार कर रही है। बांग्लादेश में कई लोगों की मौत हो गई है और उनकी प्रधानमंत्री शेख हसीना को गद्दी से हटा दिया गया है।
ICC के एक अधिकारी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि बांग्लादेश की स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और सभी विकल्प खुले रखे गए हैं। ICC के एक बयान में कहा गया था, "हम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड [BCB], उनकी सुरक्षा एजेंसियों और हमारे अपने स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकारों के साथ समन्वय में वहां हो रही गतिविधियों की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा और भलाई है।"
जबकि बांग्लादेश में नई अंतरिम सरकार टूर्नामेंट को बचाने के लिए अंतिम प्रयास कर रही है, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित कई भाग लेने वाली टीमों की सरकार द्वारा जारी की गई यात्रा सलाह BCB के लिए सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है।
सुरक्षा चुनौतियों के अलावा, BCB भी संकट में है। उनके अध्यक्ष और पूर्व खेल मंत्री नजमुल हसन 5 अगस्त को अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से प्रभावी रूप से कार्यालय से बाहर हैं। कई बोर्ड निदेशक, जिनके राजनीतिक संबंध हैं, वह भी संपर्क में नहीं हैं।
बांग्लादेश की पुरुष टेस्ट टीम इस समय दो मैचों की सीरीज़ के लिए पाकिस्तान दौरे पर है। बांग्लादेश में आंदोलन के कारण अभ्यास बाधित होने के बाद वे प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे से कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान पहुंच गए। बांग्लादेश की पुरुष टीम अगले महीने दो टेस्ट और तीन T20I मैचों के लिए भारत का दौरा करने वाली है।
बांग्लादेश के भारत दौरे को लेकर शाह ने कहा, "हमने उनसे (बांग्लादेश अधिकारियों से) बात नहीं की है। वहां एक नई सरकार ने कार्यभार संभाला है। वे हमसे संपर्क कर सकते हैं या फिर मैं उनसे संपर्क करूंगा। बांग्लादेश श्रृंखला हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"