मैच (21)
IND vs BDESH (1)
CPL 2024 (2)
ENG v AUS (1)
SL vs NZ (1)
AUS v NZ [W] (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PAK vs SA [Women] (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
AFG vs SA (1)
ख़बरें

महिला टी20 विश्‍व कप को लेकर खेल मंत्री से मिलेगा BCB

ICC ने भाग लेने वाले बोर्ड से कहा, "मेज़बानी के विकल्‍प एशिया में ही देखें जाएंगे, टूर्नामेंट की तिथि वही रहेगी"

The Bangladesh Cricket Board logo

क्‍या बांग्‍लादेश में हो पाएगा महिला टी20 विश्‍व कप  •  Getty Images

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) रविवार को आने वाले महिला टी20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में युवा और खेल सलाहकार आस‍िफ़ महमूद से मिलेगा। यह विश्‍व कप अक्‍तूबर में बांग्‍लादेश में होना है। हालांकि ढाका के क्रिकेट‍ गलियारों में मुख्‍य चर्चा यह है कि BCB में मुख्‍य अधिकारी क्‍या बने रहेंगे या नई सरकार बोर्ड को दोबारा से गठित करेगी।
ढाका में कई को लगता है कि अंतरिम सरकार 2007 की तरह BCB को चलाने के लिए एडहॉक कमेटी का गठन कर सकती है। ESPNcricinfo को पता चला है कि ICC ऐसी कमेटी को तब तक स्‍वीकार कर सकती है जब तक इसमें सरकार का दखल ना हो, ख़ासतौर से जब बाद में चुनाव हों। ICC उस समय तक दखल नहीं देगी। अगर हालांकि सरकार के दखल का डर होगा तो ICC पहले मामले की जांच करेगी और तब कदम उठाएगी। ICC ने हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट को नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक बर्खास्‍त कर दिया था क्‍योंकि बोर्ड में सरकार का दखल था।
अगर नया बोर्ड बनता है ICC, BCB से सभी ICC बैठकों में प्रतिनिधित्‍व करने के लिए एक शख्‍़स को चुनने को कहेगा। जब कुछ साल पहले भारत की सुप्रीम कोर्ट ने BCCI में प्रशासकों की समिति नियुक्‍त की थी तो बोर्ड की तरफ़ से CEO सभी ICC बैठकों में जाते थे।

'ICC की नज़र में बांग्‍लादेश के हालात'

शनिवार को ICC ने टी20 महिला विश्‍व कप में भाग लेने वाले सभी देशों के बोर्ड को मेल लिखते हुए कहा था, "ICC बांग्‍लादेश की स्थिति पर नज़र बनाए हैं और BCB के साथ मिलकर काम कर रही है। अगर उस समय तक बांग्‍लादेश में टूर्नामेंट कराना संभव नहीं हुआ तो ICC बोर्ड के संपर्क में आकर पूछेगा कि इसको कहां कराया जा सकता है। ICC ने साथ ही कहा कि टूर्नामेंट की तिथि समान रहेंगी।"

मोहम्‍मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्‍लादेश के संवाददाता हैं।