मैच (17)
CPL (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
ENG vs SA (1)
WCPL (1)
एशिया कप (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
SA-A vs NZ-A (1)
परिणाम
दूसरा मैच, ग्रुप ए (N), दुबई, September 10, 2025, पुरूष T20 एशिया कप

भारत की 9 विकेट से जीत, 93 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
4/7
kuldeep-yadav
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
kuldeep-yadav
Updated 7 hrs ago • Published 10-Sep-2025

UAE vs Ind, Highlights: गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने UAE को नौ विकेट से हराया

By नीरज पाण्डेय

शुभ रात्रि, फिर मिलेंगे

एशिया कप में भारत की शुरुआत काफी धमाकेदार रही और उन्हें UAE को हराने में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। इस मैच को भारतीय टीम टूर्नामेंट में आगे आने वाले कड़े मैचों के ड्रेस रिहर्सल के तौर पर भी देख सकती है। भारतीय गेंदबाजी इस मुकाबले में कमाल की रही और साथ ही टीम इंडिया ने एक ऐसा संयोजन भी दिखाया जो आगे चलकर उन्हें हर मैच में मजबूती प्रदान करेगा। इस मैच से फिलहाल इतना ही। ESPNcricinfo पर लगातार एशिया कप की कवरेज जारी है तो हमें फॉलो करना मत भूलें।
2

हम अगले मुक़ाबले की ओर देख रहे हैं- सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव, कप्तान भारत - विकेट दूसरी पारी में भी उसी तरह से खेल रहा था। हम मैदान पर पूरी ऊर्जा के साथ उतरना चाहते थे और बल्लेबाज़ी में भी यही चीज़ दिखाई दी। विकेट अच्छी थी लेकिन यहां काफ़ी गर्मी भी है। स्पिनर्स ने अच्छा किया लेकिन बुमराह, शिवम और हार्दिक ने भी बढ़िया गेंदबाज़ी की। अभिषेक इस समय इस प्रारूप में शीर्ष बल्लेबाज़ हैं और इसका कारण उनकी यही शैली है। हम अगले मुक़ाबले की ओर देख रहे हैं।

गुच्छों में विकेट गंवाना रहा हार का कारण- मोहम्मद वसीम

मोहम्मद वसीम, कप्तान UAE - हमने बल्लेबाज़ी में शुरुआत की लेकिन इसके बाद हमने गुच्छों में विकेट गंवा दिए और यह हमारी हार का कारण रहा। भारत एक मज़बूत टीम है और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और अपनी रणनीति को पूरी तरह से अमल में लेकर आए। हम इन ग़लतियों से सीखने का प्रयास करेंगे और वापसी करेंगे।
1

1

फटाक से पढ़ें हमारी चटपटी मैच रिपोर्ट

अगर आपने ये मैच नहीं देखा और हमारा ब्लॉग भी फॉलो नहीं कर सके तो भी चिंता की कोई बात नहीं है। आपके लिए हमने मैच रिपोर्ट भी लिखी है जिसमें कम समय में ही आप मैच का पूरा हाल जान सकते हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सबसे तेज़ जीत (पुरूषों के T20I में, ओवरों के हिसाब से)

4.3 ओवर में बनाम U.A.E, आज
6.3 ओवर में बनाम SCO, दुबई 2021
9.2 ओवर में बनाम BAN, हांगझोउ 2023

भारत का जीत के साथ आगाज़

गिल ने चौके के साथ मैच का अंत किया है। 4.3 ओवर में ही भारत ने मैच अपने नाम कर लिया है। 58 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक और गिल ने आक्रामक शुरुआत की थी। 3.5 ओवर में दोनों ने 48 रनों की साझेदारी की थी। भारत को मैच जीतने में केवल 27 गेंदें लगी। इस मैच में कुल मिलाकर भी 20 ओवर नहीं खेले जा सके।
1

अभिषेक आउट, सूर्यकुमार ने छक्के से खोला खाता

जुनैद सिद्दीकी को फाइन लेग के ऊपर से छक्का मारने के बाद अभिषेक एक और बड़े शॉट के प्रयास में कैच आउट हुए हैं। दूसरी ओर सूर्यकुमार ने आते ही अपने फेवरिट शॉट पर छक्का लगाया है। पैरों पर आई गेंद को अपने अंदाज में फ्लिक करते हुए उन्होंने फाइन लेग के बाहर स्टैंड में भेजा और अपना खाता भी खोला। भारत अब जीत से केवल चार रन दूर है।

भारत को मिला एक और बड़ा ओवर

तीसरा ओवर लेकर आए ऑफ स्पिनर ध्रुव पराशर ने पहली चार गेंदों में केवल तीन रन दिए थे। हालांकि, इसके बाद अभिषेक ने उन्हें सामने की ओर एक छक्का और एक चौका मारते हुए भारत को एक और बड़ा ओवर दिलाया। तीसरे ओवर की समाप्ति तक भारत ने 38 रन बना लिए और अब जीत उनके काफी करीब आ चुकी है।
3
1
2

अभिषेक के बाद गिल ने भी किया हमला

अभिषेक के बाद अब गिल ने भी अपने तेवर साफ कर दिए हैं। पहली गेंद पर बीट होने के बाद गिल ने अगली गेंद पर चहलकदमी करते हुए प्वाइंट और कवर के बीच से शानदार चौका लगाया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने पैड से गेंद को फ्लिक किया और सीधे स्टैंड में भेज दिया। पहले दो ओवर में ही भारत ने 25 रन बना लिए हैं।
1
1
1
1

अभिषेक ने दिलाई भारत को तूफानी शुरुआत

इनसाइड आउट, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का… अभिषेक तूफानी शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत दबदबे के साथ की है। पारी की पहली ही गेंद पर इस तरह का शॉट खेलना आम चीज नहीं है। इसके बाद अगली गेंद उन्हें थोड़ी सी शॉर्ट मिली जिसे उन्होंने फिर से कवर की दिशा में चौके के लिए भेजा। तीसरी गेंद को वह लगभग वापस गेंदबाज के हाथ में ही मार बैठे थे। पहली दो गेंदों में 10 रन आने के बाद अगली चार गेंदों पर मोहम्मद जोहैब ने शानदार वापसी करते हुए कोई रन नहीं दिया।
1

भारत के ख़िलाफ़ सबसे कम स्कोर (पुरुष T20Is में)

57 - UAE, आज
66 - न्यूज़ीलैंड, अहमदाबाद 2023
70 - आयरलैंड, डबलिन 2018
80 - इंग्लैंड, कोलंबो 2012

1
1

57 के स्कोर पर ढेर हुई UAE

कुलदीप यादव वापस आए थे और आते ही उन्होंने UAE की पारी समाप्त की है। केवल 57 के स्कोर पर ढेर हुई है UAE की टीम। विकेट के पीछे सैमसन का एक और लाजवाब कैच। केवल 13 गेंद फेंकते हुए कुलदीप ने सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए हैं। दुबे ने भी दो ओवर में केवल चार रन देते हुए तीन विकेट चटकाए हैं। UAE की बल्लेबाजी पूरी तरह ढह गई और यह भारत के लिए काफी आसान सा लक्ष्य होगा।
1

सूर्यकुमार ने दिखाया बड़ा दिल

बड़ी ही अजीबोगरीब चीज देखने को मिली है। दुबे की शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में जुनैद सिद्दीकी पूरी तरह चूके थे। इसके बाद वह क्रीज से बाहर थे और कीपर सैमसन ने डायरेक्ट हिट मार दिया। तीसरे अंपायर के पास मामला गया और उन्होंने बल्लेबाज को क्रीज के बाहर पाकर आउट करार दिया था। हालांकि, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपील को वापस लेते हुए खेलभावना दिखाई और बल्लेबाज को खेलते रहने का मौका दिया। जॉनी बेयरस्टो और ऑस्ट्रेलिया की टीम क्या ये मैच देख रही है?
1

दुबे के साथ ही अक्षर को भी मिली सफलता

UAE के विकेट गिरने के सिलसिला लगातार जारी है। अक्षर पटेल को उनके तीसरे ओवर में पहली सफलता मिल गई है। उनकी गेंद पर सिमरनजीत सिंह को एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था। रिव्यू लेने के बाद भी उन्हें वापस जाना पड़ा। दुबे ने अपने दूसरे ओवर की शुरुआत विकेट से की है। इस बार भी बल्लेबाज ने विकेट के सामने पकड़े जाने के बाद रिव्यू मांगा था। एक बार फिर उन्हें निराशा हाथ ली है। इसके साथ ही UAE का आठवां बल्लेबाज भी पवेलियन लौट चुका है।

दुबे को मिली पहले ओवर में ही सफलता

अब तक ये मैच पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों का रहा है। शिवम दुबे को भी उनके पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर सफलता मिल गई है। संजू सैमसन ने दांयी ओर डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच लपका है। UAE के छह विकेट गिर चुके हैं।
W
1
2
1
1

कुलदीप ने एक ही ओवर में दिलाई तिहरी सफलता

W
1
W
2
W
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुलदीप यादव को पांचवें गेंदबाज़ के रूप में उपयोग किया और उन्होंने अपने दूसरे ओवर में तिहरी सफलता दिलाई है। पहले उन्होंने पहली ही गेंद पर फ़ुल और फ़्लाइटेड फेंक विकेटकीपर बल्लेबाज़ राहुल चोपड़ा को चलता किया और फिर उन्होंने टिककर खेल रहे कप्तान मोहम्मद वसीम को विकेट के सामने पकड़ा। इसके बाद ओवर की अंतिम गेंद पर हर्षित कौशिक गुगली गेंद पर बोल्ड हो गए।
2
3

चक्रवर्ती ने किया ज़ोहैब को बोल्ड

बुमराह के अलावा किसी भी गेंदबाज़ ने दो ओवर गेंदबाज़ी नहीं की है। पांचवां ओवर लेकर चौथे गेंदबाज़ वरूण चक्रवर्ती आए और उन्होंने अपनी मिस्ट्री स्पिन से इस बार मोहम्मद ज़ोहैब को चलता किया। उन्होंने ऑफ़ स्टंप के हल्का बाहर गुड लेंथ गेंद देखकर लेग साइड में प्रहार का प्रयास था लेकिन पहले शॉट खेल बैठे और गेंद थोड़ा रुक कर आई। गेंद ने लीडिंग एज़ लेते हुए प्वाइंट का रास्ता तय किया और कुलदीप ने पीछे की ओर जाते हुए तीस गज़ दायरे की रेखा पर कैच को लपक लिया। फ़िलहाल बुमराह अपना तीसरा ओवर कर रहे हैं, जो कि पावरप्ले का अंतिम ओवर है।

बुमराह ने भारत को दिलाई पहली सफलता

भारत के लिए नई गेंद हार्दिक पंड्या ने संभाली और दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। तीसरे ओवर के लिए अक्षर पटेल आए और तब तक भारत को सफलता नहीं मिली थी। आलीशान शराफ़ु बेहतरीन ढंग से खेल रहे थे और उन्होंने हार्दिक, बुमराह पर चौके लगाने के बाद उन्होंने अक्षर पर कवर के ऊपर से छक्का भी लगाया था। लेकिन बुमराह अपना दूसरा ओवर लेकर आए और एक बेहतरीन यॉर्कर पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। बूम, बूम, बुमराह...
1
3

क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

रसेल आर्नोल्ड ने बताया है कि हालात पूरे मैच में लगभग एक जैसे ही रहेंगे। ग्राउंड की चौकोर बाउंड्री थोड़ी असमान है। एक ओर 62 मीटर और दूसरी ओर 75 मीटर। पिच पर कुछ दरारें ज़रूर हैं लेकिन उनके खेल पर असर डालने की संभावना कम है। सतह काफ़ी सख़्त दिख रही है। कुछ जगहों पर घास कम है, जिसका मतलब है कि गेंद में दोहरी गति दिख सकती है।
5
2
2
1

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
UAE: मोहम्मद वसीम (कप्तान), आलीशान शराफ़ू, मोहम्मद ज़ोहैब, राहुल चोपड़ा, आसिफ़ ख़ान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पराशर, मोहम्मद रोहिद, जुनैद सिद्दीक़ी, सिमरनजीत सिंह।
1
3

भारत ने चुनी गेंदबाजी

सिक्का सूर्यकुमार यादव ने उछाला था और वो गिरा भी उनके ही पक्ष में। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम कुछ भी करने के लिए रेडी थी। UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम ने भी स्वीकार किया कि वह भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। लगातार 15 टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम ने आखिरकार टॉस जीत ही लिया है।
2
1

थोड़ी देर में होगा टॉस

मैदान में मौजूद हमारे सीनियर साथी शशांक किशोर बता रहे हैं कि अर्शदीप, वरुण और दुबे ने अपना रन अप मार्क किया है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कुलदीप यादव आज बाहर रह सकते हैं। टॉस में अब बस कुछ मिनटों का समय बचा है। थोड़ी ही देर में प्लेइंग 11 से पर्दा हट जाएगा।

1
1

35 दिन बाद एक्शन में होगी टीम इंडिया

यह दुर्लभ है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से इतना लंबा ब्रेक मिले। वे एक ऐसे टूर्नामेंट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने जा रहे हैं जो शायद इसलिए हो रहा है ताकि दूसरे एशियाई बोर्ड भारत की आर्थिक ताक़त का फ़ायदा उठा सकें और बदले में बोर्डरूम में BCCI का समर्थन कर सकें। हालांकि, किसी को इस बात को कम नहीं आंकना चाहिए कि यह कुछ छोटी टीमों को बड़े प्रतिद्वंद्वियों के साथ खेलने का मौक़ा देता है।
UAE ने भारत के आखिरी अंतर्राष्‍ट्रीय मैच के बाद टी20 त्रिकोणीय सीरीज़ खेली है। वे अफ़ग़ानिस्तान को हराने के बेहद क़रीब थे, हालांकि उन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम का सामना करने से पहले उन्हें इसी तरह के कड़े क्रिकेट की ज़रूरत थी

भारत का शुरू हुआ एशिया कप अभियान

नमस्कार दोस्तों, ESPNcricinfo के लाइव ब्लॉग में आपका दिल से स्वागत है। आज एशिया कप का रोमांच और भी खास है क्योंकि भारत और UAE की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों का टूर्नामेंट में पहला मैच है और शुरुआत हमेशा यादगार होती है। तो दोस्तों, सीट बेल्ट बांध लीजिए, स्क्रीन से नज़र मत हटाइए और जुड़े रहिए हर अपडेट के लिए, सिर्फ़ ESPNcricinfo पर। इसी माहौल में कुछ पंक्तियां हाजिर हैं "मैदान सजा है जज़्बातों का,
 हर रन, हर विकेट बनेगा किस्सा।
 भारत-UAE की होगी जंग,
 लाइव ब्लॉग से जुड़े रहना होगा हिस्सा।"
1
Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
UAEभारत
100%50%100%UAE पारीभारत पारी

ओवर 5 • भारत 60/1

भारत की 9 विकेट से जीत, 93 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

पुरूष T20 एशिया कप

Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत110210.483
UAE1010-10.483
ओमान-----
पाकिस्तान-----