UAE vs भारत, दूसरा मैच, ग्रुप ए at Dubai, एशिया कप, Sep 10 2025 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा मैच, ग्रुप ए (N), दुबई, September 10, 2025, पुरूष T20 एशिया कप

भारत की 9 विकेट से जीत, 93 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
4/7
kuldeep-yadav
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
kuldeep-yadav
नई
भारत
पूरी कॉमेंट्री

आज के लिए बस इतना ही अब हमें दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।

सूर्यकुमार यादव, कप्तान भारत - विकेट दूसरी पारी में भी उसी तरह से खेल रहा था। हम मैदान पर पूरी ऊर्जा के साथ उतरना चाहते थे और बल्लेबाज़ी में भी यही चीज़ दिखाई दी। विकेट अच्छी थी लेकिन यहां काफ़ी गर्मी भी है। स्पिनर्स ने अच्छा किया लेकिन बुमराह, शिवम और हार्दिक ने भी बढ़िया गेंदबाज़ी की। अभिषेक इस समय इस प्रारूप में शीर्ष बल्लेबाज़ हैं और इसका कारण उनकी यही शैली है। हम अगले मुक़ाबले की ओर देख रहे हैं।

मोहम्मद वसीम, कप्तान UAE - हमने बल्लेबाज़ी में शुरुआत की लेकिन इसके बाद हमने गुच्छों में विकेट गंवा दिए और यह हमारी हार का कारण रहा। भारत एक मज़बूत टीम है और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और अपनी रणनीति को पूरी तरह से अमल में लेकर आए। हम इन ग़लतियों से सीखने का प्रयास करेंगे और वापसी करेंगे।

कुलदीप यादव - मैं अपनी गेंदबाज़ी और फ़िटनेस पर काम कर रहा था। मैं बस लेंथ को सही जगह हिट करने का प्रयास करता हूं। (माइक में ख़रीब के चलते कुलदीप की माइक बदली गई) मैं बल्लेबाज़ को रीड करने का प्रयास करता हूं कि बल्लेबाज़ क्या करने की सोच रहा है।

कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है

समय हुआ है प्रेज़ेंटेशन का

8.25 pm भारत ने न सिर्फ़ बड़े अंतर से मैच जीता है बल्कि अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिए हैं कि वह इस टूर्नामेंट में किस तरह का क्रिकेट खेलने जा रहा है। 93 गेंद रहते हुए भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया। पहले गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 57 रनों पर UAE को रोका और फिर अभिषेक ने आते ही हल्ला बोल दिया। गिल ने भी पूरी तरह से साथ दिया और भारत को जीत हासिल करने के लिए मात्र 27 गेंदों का सामना करना पड़ा। एक और चीज़ यह स्पष्ट हो गई कि अभिषेक और गिल ही भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन सैमसन विकेटकीपर के लिए भारत की पहली पसंद बने हुए हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सबसे तेज़ जीत (पुरूषों के T20I में, ओवरों के हिसाब से) :

4.3 ओवर में बनाम U.A.E, आज

6.3 ओवर में बनाम SCO, दुबई 2021

9.2 ओवर में बनाम BAN, हांगझोउ 2023

4.3
4
सिमरनजीत सिंह, गिल को, चार रन

लेंथ गेंद और उसे मिडऑन की बायीं ओर से खेल दिया और गेंद सरसराती हुई निकल गई सीमारेखा के बाहर और इसी के साथ भारत ने नौ विकेट से मैच जीत लिया है

4.2
1
सिमरनजीत सिंह, सूर्यकुमार को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर फुलर गेंद और उसे स्वीप किया डीप स्क्वायर लेग की दिशा में और भारत अब जीत से मात्र दो रन दूर

4.1
1
सिमरनजीत सिंह, गिल को, 1 रन

ऑफ स्टंप की लाइन में लेंथ गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला

सिमरनजीत नए गेंदबाज़, गिल के साथ पहले खेल चुके हैं सिमरनजीत

ओवर समाप्त 416 रन • 1 विकेट
भारत: 54/1CRR: 13.50 RRR: 0.25 • 96b में 4 रन की ज़रूरत
सूर्यकुमार यादव6 (1b 1x6)
शुभमन गिल15 (7b 1x4 1x6)
जुनैद सिद्दीक़ी 1-0-16-1
ध्रुव पराशर 1-0-13-0
3.6
6
जुनैद सिद्दीक़ी, सूर्यकुमार को, छह रन

आते ही गेंद को स्टैंड्स में भेजा है, पैड्स पर लेंथ गेंद और सूर्यकुमार ने गेंद को अपने चित-परिचित अंदाज़ में फ़ाइन लेग सीमारेखा की दिशा में भेज दिया और अब भारत जीत से बस एक बड़ा शॉट दूर

3.5
W
जुनैद सिद्दीक़ी, अभिषेक को, आउट

इस बार मिसटाइम हुआ है और लपक लिए गए हैं अभिषेक, गुड लेंथ गेंद थी मिडिल स्टंप की लाइन में और उसे डीप स्क्वायर लेग की दिशा में खेलने गए लेकिन बल्ला पहले बंद हो गया और गेंद मिडविकेट की दिशा में खड़ी हुई जिसे फील्डर ने बायीं ओर जाते हुए लपक लिया

अभिषेक शर्मा c हैदर अली b जुनैद सिद्दीक़ी 30 (16b 2x4 3x6 18m) SR: 187.5
3.4
6
जुनैद सिद्दीक़ी, अभिषेक को, छह रन

ऑफ स्टंप की ओर शफल करते हुए गए और शॉर्ट गेंद को पुल कर दिया फ़ाइन लेग की दिशा में और बटोर लिए आधे दर्जन रन

3.3
1
जुनैद सिद्दीक़ी, गिल को, 1 रन

शरीर की ओर बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया मिडऑन की दायीं ओर और छोर बदल लिया

3.3
1w
जुनैद सिद्दीक़ी, गिल को, 1 वाइड

ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर लेंथ गेंद और उसे जाने दिया कीपर के पास और अंपायर ने भी अपने हाथ खोल लिए

3.2
1
जुनैद सिद्दीक़ी, अभिषेक को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद और बैकफुट पर जाते हुए थर्ड की दिशा दिखाई गेंद को बल्ले का फेस खोलते हुए

3.1
1
जुनैद सिद्दीक़ी, गिल को, 1 रन

ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को मिडऑफ की दिशा में हल्के हाथों से खेला और छोर बदल लिया

ओवर समाप्त 313 रन
भारत: 38/0CRR: 12.66 RRR: 1.17 • 102b में 20 रन की ज़रूरत
अभिषेक शर्मा23 (13b 2x4 2x6)
शुभमन गिल13 (5b 1x4 1x6)
ध्रुव पराशर 1-0-13-0
मोहम्मद रोहिद 1-0-15-0

क्या यह मैच इसी ओवर में समाप्त होगा?

2.6
4
ध्रुव पराशर, अभिषेक को, चार रन

इस बार फुलर गेंद को खड़े खड़े हवा में खेला और गेंद डीप एक्स्ट्रा कवर की दिशा में गई और एक टप्पा में चली गई सीमारेखा के बाहर

2.5
6
ध्रुव पराशर, अभिषेक को, छह रन

बैकफुट से खेला हवा में और गेंद को भेजा लॉन्ग ऑफ सीमारेखा के बाहर, लेंथ गेंद थी लेग स्टंप के बाहर हटे और बैकफुट से धकेल दिया गेंद को हवा में

2.4
ध्रुव पराशर, अभिषेक को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद फॉलो करते हुए डाला और बल्लेबाज़ ने मिडऑफ की दिशा में खेला

2.3
ध्रुव पराशर, अभिषेक को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप के बाहर हट गए पहले ही और गेंदबाज़ ने फॉलो करते हुए शरीर के पास लेंथ गेंद डाली जिसे मिडविकेट पर डिफेंड किया

2.2
2
ध्रुव पराशर, अभिषेक को, 2 रन

पुल किया लेकिन संपर्क अच्छा नहीं, मिडिल और लेग में बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल किया था मिडविकेट की दिशा में

2.2
1w
ध्रुव पराशर, अभिषेक को, 1 वाइड

लेग स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद को पुल का प्रयास लेकिन गेंद गई कीपर के पास और अंपायर ने वाइड का इशारा किया

2.1
ध्रुव पराशर, अभिषेक को, कोई रन नहीं

लेग स्टंप के बाहर लेंथ गेंद को बैकफुट से कवर की ओर खेला

ओवर समाप्त 215 रन
भारत: 25/0CRR: 12.50 RRR: 1.83 • 108b में 33 रन की ज़रूरत
शुभमन गिल13 (5b 1x4 1x6)
अभिषेक शर्मा11 (7b 1x4 1x6)
मोहम्मद रोहिद 1-0-15-0
हैदर अली 1-0-10-0
1.6
6
मोहम्मद रोहिद , गिल को, छह रन

कलाईयों के सहारे गेंद को स्टैंड्स में भेजा है, मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद थी और उसे गिल ने लॉन्ग लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया और बटोर लिए आधे दर्जन रन

1.5
1
मोहम्मद रोहिद , अभिषेक को, 1 रन

गेंद हवा में है लेकिन सुरक्षित, ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद को कवर्स की ओर प्रहार का प्रयास लेकिन बल्ले का फेस खुल गया और गेंद डीप थर्ड की दायीं ओर गई

1.4
1
मोहम्मद रोहिद , गिल को, 1 रन

ऑफ स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर डिफेंड करते ही भाग पड़े

Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 100%
UAEभारत
100%50%100%UAE पारीभारत पारी

ओवर 5 • भारत 60/1

भारत की 9 विकेट से जीत, 93 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
भारत पारी
<1 / 3>

पुरूष T20 एशिया कप

Super Fours
टीमMWLअंकNRR
भारत33060.913
पाकिस्तान32140.329
बांग्लादेश3122-0.831
श्रीलंका3030-0.418
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत33063.547
पाकिस्तान32141.790
UAE3122-1.984
ओमान3030-2.600