ख़बरें

T20 विश्व कप के अभ्यास शिविर में खेल मनोवैज्ञानिक का सहयोग लेगी भारतीय महिला टीम

दो शिविरों में से पहला शिविर इस सप्ताह में बेंगलुरु स्थित NCA में आयोजित किया जाएगा

Smriti Mandhana stood in as India captain, with Harmanpreet Kaur rested, India vs Nepal, Women's Asia Cup 2024, Dambulla, July 23, 2024

मांधना, दीप्ति, घोष और रॉड्रिग्स पहले अभ्यास शिविर का हिस्सा नहीं होंगी  •  ACC

3 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक खेले जाने वाले महिला T20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज़ से भारतीय महिला टीम की सदस्य इस सप्ताह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में एकत्रित होंगी। भारतीय दल की संभावित खिलाड़ियों में ऐसी खिलाड़ी जो कि महिला हंड्रेड और महिला कैरिबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में हिस्सा ले रही हैं, वे इस अभ्यास शिविर का हिस्सा नहीं होंगी।
भारतीय टीम को अभी से लेकर विश्व कप तक कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलनी है। स्मृति मांधना, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष पहले शिविर का हिस्सा नहीं बन पाएंगी क्योंकि इस समय यह तीनों इंग्लैंड में द हंड्रेड खेल रही हैं। जबकि ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स का हिस्सा जेमिमाह रॉड्रिग्स अपने पहला WCPL खेलने जा रही हैं।
ESPNcricinfo को पता चला है कि पहले सप्ताह में यह शिविर मुख्यतः फ़ील्डिंग और फ़िटनेस पर केंद्रित होगा। इसके बाद इस शिविर में स्पॉट बॉलिंग और रेंज हिटिंग का अभ्यास किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर द्वारा लगातार आग्रह किए जाने के बाद एक खेल मनोवैज्ञानिक भी नियुक्त किया है ताकि खिलाड़ी अपनी चुनौतियों के बारे में खुलकर बात रख सकें और उन्हें दबाव और मानसिक तनाव से छुटकारा पाने में मदद मिल सके।
इसके बाद विश्व कप के लिए दल चुने जाने के बाद खिलाड़ी सितंबर की शुरुआत में एक बार फिर एकत्रित होंगे और इसमें विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। भारतीय महिला टीम को अभी भी अपनी पहली विश्व कप ट्रॉफ़ी का इंतज़ार है। 2020 में भारतीय टीम को फ़ाइनल और 2022 में सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
महिला एशिया कप के दौरान चोटिल हुईं श्रेयंका पाटिल के वर्ल्ड कप से पहले फ़िट होने की उम्मीद है और वह भारतीय टीम के कंडीशनिंग कैंप का हिस्सा होंगी। वहीं बाएं घुटने में चोट की वजह से एशिया कप से बाहर रहने वालीं यास्तिका भाटिया NCA में अपना रिहैबिलेशन जारी रख सकती हैं। भाटिया की अनुपस्थिति में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नंबर तीन पर दयालन हेमलता और उमा छेत्री के साथ प्रयोग किया था। भाटिया ने अपना अंतिम T20I अप्रैल महीने में बांग्लादेश के दौरे पर खेला था।
चयनकर्ता दल में अधिक स्पिनर्स को मौक़ा देने के पक्ष में हैं लेकिन बांग्लादेश में पनपने अशांति के हालात के बाद वर्ल्ड कप की मेज़बानी को लेकर अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण पर भी ध्यान केंद्रित किया जा सकता है।
रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकर नियमित तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा हैं। अरुंधति रॉय ने भी घरेलू क्रिकेट में केरला और WPL में प्रभावी प्रदर्शन किया है। तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण का हिस्सा बनने के लिए मेघना सिंह और तितास साधु भी दावेदार हैं। मेघना इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जहां इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के साथ श्रृंखला खेल रही है।
तेज़ गेंदबाज़ी समूह को NCA के गेंदबाज़ी सलाहकर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ट्रॉय कूली का भी सहयोगी प्राप्त होगा। वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले भारतीय टीम सितंबर में कुछ इंट्रा स्क्वाड गेम्स भी खेल सकती है।

शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसल्टेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।