मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

महिला T20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का चयन, जेस जॉनसन को जगह नहीं

इस साल की शुरुआत में भी जॉनासन को बांग्लादेश के दौरे पर टीम में शामिल नहीं किया गया था

Darcie Brown was excellent with the ball, Australia vs West Indies, 3rd T20I, Allan Border Field, October 5, 2023

पैर की चोट से उबर रहीं ब्राउन को विश्व कप टीम में मिला मौक़ा  •  Getty Images

ऑस्ट्रेलिया की T20 विश्व कप टीम का ऐलान कर दिया गया है। पैर में स्ट्रेस फ़्रैक्चर की चोट से उबर रहीं डार्सी ब्राउन को ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इस बार के महिला T20 विश्व कप का आयोजन अक्तूबर के महीने में होगा, जिसे हाल में बांग्लादेश से UAE शिफ़्ट कर दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप टीम में इस बार अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर जेस जॉनासन को जगह नहीं दी गई है। इस साल की शुरुआत में जब ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश का दौरा किया था, उस वक़्त भी जॉनासन को टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसा पहली बार हुआ है कि जॉनासन चयन के लिए उपलब्ध थीं और उन्हें विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया।
अलिसा हीली के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम काफ़ी संतुलित नज़र आ रही है। टीम में ग्रेस हैरिस और सोफ़ी मोलिन्यू भी हैं, जिन्होंने चोट से जल्द वापसी करने के लिए दौरान इंग्लैंड में हुए हंड्रेड टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
ब्राउन के साथ विश्व कप टीम में टाएला व्लेमिंक हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ी को मज़बूती प्रदान करेंगी। वहीं फ़ीबी लीचफ़ील्ड के लिए यह उनका पहला T20 विश्व कप होगा।
विश्व कप के लिए नामित टीम अगले महीने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन T20 मैच भी खेलेगी, जिसमें ऑलराउंडर हेदर ग्रैम भी शामिल हैं, जो UAE की यात्रा नहीं करेंगी।

महिला T20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

अलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फ़ीबी लिचफ़ील्ड, तालिया मैकग्रा, सोफ़ी मोलिन्यू, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगान शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, टाएला व्लेमिंक