Live
Updated 8 mins ago • Published Today
India Selection Live Updates - शुभमन गिल होंगे एशिया कप में उपकप्तान, बुमराह भी दल में शामिल
शुभमन गिल उपकप्तान
भारतीय दल : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
स्टैंड बाय खिलाड़ी : रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा
1
2
महिला टीम के लिए बैठक शुरू
महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए चयनसमिति की बैठक शुरू हो गई है।
क्या सैमसन भारत की प्राथमिक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे?
एशिया कप के लिए शुभमन गिल की वापसी ने भारत की बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा किया है। शुभमन गिल उपकप्तान हैं और अजित अगरकर ने कहा है कि प्लेइंग इलेवन को लेकर फ़ैसला कोच और कप्तान लेंगे और दुबई पहुंचने के बाद स्पष्टता मिलेगी। लेकिन अगर गिल प्लेइंग इलेवन में खेलते हैं तो क्या संजू सैमसन को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है। क्योंकि दल में जितेश शर्मा भी बतौर विकेटकीपर शामिल हैं जिन्होंने मध्य क्रम में बढ़िया प्रदर्शन किया है और सैमसन को ओपनिंग की जगह दूसरे क्रम पर खिलाने का फ़ैसला शायद भारतीय टीम ना करे।
1
सूर्यकुमार : जितेश ने अपनी जगह हासिल की है
सूर्यकुमार यादव : पिछले T20 वर्ल्ड कप के बाद हमने चर्चा की है कि आगे कैसे बढ़ना है। हमने यही चर्चा की कि उपलब्धियों की ओर ध्यान नहीं देना है और सिर्फ़ अपनी यात्रा का अनुसरण करना है। जिस तरह से उन्होंने घरेलू क्रिकेट और IPL में प्रदर्शन किया है यह शानदार रहा है। उन्होंने एक बार फिर अपनी जगह हासिल की है।
क्या गिल को सीधे प्लेइंग इलेवन में प्रवेश मिलेगा?
अगरकर : टीम के संतुलन को लेकर कप्तान और कोच निर्णय लेंगे। जब हम दुबई पहुंचेंगे तो अधिक स्पष्ट होगी। शुभमन और संजू दोनों ही पिछले कुछ समय से अच्छी लय में हैं और अभिषेक शर्मा के साथ इन दोनों का विकल्प भी हमारे पास होगा।
1
बल्लेबाज़ी की वजह से वॉशिंगटन पर मिली रिंकू को तरजीह
अगरकर : वॉशिंगटन शुरू से ही हमारी योजना का हिस्सा रहे हैं लेकिन जहां तक अभी की बात है तो हमारे दल में वरुण और कुलदीप के रूप में दो रिस्ट स्पिनर हैं। जब हमें चार स्पिनर की ज़रूरत होगी तो ज़ाहिर तौर पर वह टीम का हिस्सा होंगे। अभी हमें यह लगा कि रिंकू के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज़ के साथ जाना बेहतर होगा। तो आप 15 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं, अगर 16 खिलाड़ी चुनते तो वह ज़रूर दल का हिस्सा होते।
1
2
बुमराह के लिए क्या रोडमैप है?
"मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई लिखित नियम है। इंग्लैंड सीरीज़ के बाद काफ़ी ब्रेक मिला है और टीम मैनेजमेंट और फ़ीज़ियो संपर्क में हैं। हम बड़े मुक़ाबलों के लिए उन्हें अपने दल में चाहते हैं। वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफ़ी,इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी सीरीज़ के लिए आप बुमराह जैसे खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा बनाना चाहते हैं।"
1
3
1
सूर्यकुमार : गिल की वापसी सुखद
सूर्यकुमार यादव : पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने (शुभमन गिल) ने टीम की अगुवाई की थी। जब हम श्रीलंका गए तब वह उपकप्तान थे। इसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त हो गए इसलिए उन्हें T20I खेलने का मौक़ा नहीं मिला लेकिन उनकी वापसी हमारे लिए अच्छी है। पिछले साल T20 वर्ल्ड कप के बाद यह बड़ी सीरीज़ है और यह ख़ुद को जांचने का अच्छा मौक़ा है।
1
सूर्यकुमार यादव और अजित अगरकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस के लिए पहुंचे
सूर्यकुमार यादव और अजित अगरकर प्रेस कॉन्फ़्रेंस के लिए पहुंच चुके हैं। कुछ ही मिनट में टीम की घोषणा हो जाएगी
1
तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण कैसा होगा?
एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं के सामने तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण सुनिश्चित करना भी चुनौती होगी क्योंकि इस विभाग में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा के साथ ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज़ भी दौड़ में शामिल हैं। दया सागर ने इस पहलू को टटोलने का प्रयास किया है।
चयन समिति की बैठक शुरू
एशिया कप 2025 के लिए चयन समिति की बैठक शुरू हो गई है। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर, BCCI सचिव देवाजित सैकिया और चयन समिति के अन्य सदस्यों के साथ भारतीय T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव बैठक में मौजूद हैं।
जल्द शुरू होगी बैठक
BCCI सचिव देवाजित सैकिया जो कि चयन समन्वयक भी हैं, वह BCCI मुख्यालय पहुंच चुके हैं। ऐसे में चयनसमिति की बैठक जल्द शुरू होगी।
2
1
हार्दिक के अलावा कौन से ऑलराउंडर दल में शामिल किए जाएंगे?
हार्दिक पंड्या T20I में भारतीय दल का नियमित हिस्सा रहे हैं। एशिया कप में बतौर ऑलराउंडर उनके ऊपर बड़ी ज़िम्मेदारी होगी। T20 में ऑलराउंडरों की भूमिका काफ़ी अहम होती है और भारत के पास इस विभाग में भी कई विकल्प मौजूद हैं। अक्षर पटेल इस प्रारूप में भारत के उपकप्तान भी हैं, वहीं शिवम दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी भी प्रबल दावेदारों में से एक हैं। निखिल शर्मा ने चयन के इस पहलू पर प्रकाश डाला है।
स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती का साथ कौन देगा?
एशिया कप के लिए भारतीय दल के चयन को लेकर स्पिन विभाग में भी पशोपेश है। हालांकि वरुण चक्रवर्ती की जगह तय है, अब देखना है कि भारत UAE में कितने स्पिनर ले जाता है और वरुण का साथ कौन से स्पिनर देंगे। बहरहाल राजन राज ने इस सवाल का जवाब तलाशने का प्रयास किया है।
2
2
1
सचिव देवाजित सैकिया के आने का इंतज़ार
शशांक किशोर चयन समिति की बैठक की ताज़ा अपडेट साझा करते हुए बता रहे हैं कि फ़िलहाल BCCI सचिव देवाजित सैकिया के आने का इंतज़ार किया जा रहा है। यह बैठक पहले दोपहर 1.30 बजे शुरू होने के लिए प्रस्तावित थी लेकिन बारिश के चलते बैठक शुरू होने में देरी हुई है।
ध्यान रहे कि आज शाम नीतू डेविड की अगुवाई वाली चयनसमिति महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का भी ऐलान करने वाली है।
2
2
1
1
बारिश के चलते बैठक में देरी
हमारे सहयोगी शशांक किशोर बता रहे हैं कि बारिश के चलते फ़्लाइट्स के शेड्यूल में देरी हुई है और इसके चलते इस समय चयन समिति के सभी सदस्य एकत्रित नहीं हो पाए हैं। वानखेड़े स्टेडियम में स्थित BCCI क्रिकेट सेंटर पर अभी भी चयन समिति के दो सदस्यों के पहुंचने का इंतज़ार है।
1
3
2
3
पारी की शुरुआत कौन करेगा?
पिछले एक साल से T20I में भारत के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते आ रहे हैं। हालांकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में सैमसन कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जबकि अभिषेक ने मुंबई में शतक भी जड़ा था। अभिषेक हाल ही में T20I रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं, ऐसे में उन्हें नज़रअंदाज़ करना कठिन है। हालांकि इसके बावजूद यह सवाल टीम के चयन तक अनुत्तरित ही रहेगा क्योंकि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे दावेदार भी रेस में बने हुए हैं। एशिया कप 2025 में भारत के लिए सलामी जोड़ी के दावेदारों पर एक नज़र डालते हैं।
1
2
1
हरमनप्रीत :171 की पारी से भारतीय महिला क्रिकेट में काफ़ी बदलाव आया
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय पुरुष टीम के चयन के साथ ही आज महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम का चयन होने वाला है। भारतीय टीम के चयन से जुड़े तमाम अहम सवालों के बारे में आप यहां जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सैमसन पहले तो दूसरा विकेटकीपर कौन?
संजू सैमसन एशिया कप दल में प्रथम विकेटकीपर होने के प्रबल दावेदार हैं। सैमसन पिछले कुछ समय से भारत के लिए पारी की शुरुआत करते भी आ रहे हैं। अगर गिल की T20I वापसी नहीं होती है तो सैमसन निश्चित तौर पर पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदार होंगे। हालांकि सैमसन के अलावा भारतीय दल में दूसरा विकेटकीपर कौन हो सकता है? सैयद हुसैन ने इसका जवाब तलाशने का प्रयास किया है।
क्या गिल और श्रेयस की होगी वापसी?
आज एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन होना है। अगले साल भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र एशिया कप एक बड़ा टूर्नामेंट है और आज होने वाले दल के चयन से अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का अंदाज़ा लग जाएगा। ESPNcricinfo हिंदी के लाइव ब्लॉग सेशन में आप सभी का स्वागत है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम के चयन से जुड़े कई सवाल हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस टूर्नामेंट के ज़रिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी होगी या भारत अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करेगा? टीम के चयन से जुड़े तमाम सवालों पर एक नज़र डालते हैं।
1