मैच (19)
AUS-WA vs IND-WA (1)
CPL (2)
Top End T20 (4)
द हंड्रेड (पुरूष) (3)
द हंड्रेड (महिला) (3)
One-Day Cup (6)
ख़बरें

हेड को पछाड़ T20I रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे अभिषेक शर्मा

यशस्वी जायसवाल को दो पायदान का नुक़सान हुआ है और अब वह शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं

Abhishek Sharma lit up the Wankhede with his big-hitting, India vs England, 5th T20I, Wankhede Stadium, Mumbai, February 2, 2025

Abhishek Sharma 829 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंचे हैं  •  Getty Images

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड को पछाड़ते हुए 829 रैटिंग अंकों के साथ ICC पुरुष T20I रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। हेड अब 814 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अभिषेक ने पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है।
शीर्ष 10 में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉश इंग्लिस की एंट्री हुई है जो छह पायदान की छलांग के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लिस ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पांच मैचों की T20I सीरीज़ में पांच मैचों में दो अर्धशतक और 209.75 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 172 रन बनाए थे। इंग्लिस सीरीज़ में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी थे।
वहीं वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ ही तीसरे T20I में 37 गेंदों में 102 रनों की तूफ़ानी पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड 12 पायदान की छलांग के साथ 30वें से 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ में एक शतक और एक अर्धशतक और 149.19 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 185 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज़ के शे होप 10वें स्थान पर बरक़रार हैं। होप इस सीरीज़ में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी थे।
शीर्ष पांच में अभिषेक अलावा तीसरे स्थान पर मौजूद तिलक वर्मा शीर्ष पांच में दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं। शीर्ष पांच में दो अन्य बल्लेबाज़ इंग्लैंड के फ़िल सॉल्ट और जॉस बटलर हैं जो क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।
वहीं छठे स्थान पर मौजूद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव शीर्ष 10 में शामिल कुल तीन भारतीय बल्लेबाज़ों में शामिल हैं। हालांकि यशस्वी जायसवाल को दो पायदान का नुक़सान झेलना पड़ा है और अब वह 11वें स्थान पर खिसकते हुए शीर्ष 10 से बाहर हो गए हैं।