मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

T20 विश्व कप के लिए फ़ातिमा सना बनीं पाकिस्तान की कप्तान

फ़ातिमा ने इससे पहले सिर्फ़ दो वनडे मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है

Fatima Sana picked up a couple of wickets, Pakistan vs West Indies, 1st women's T20I, Karachi, April 26, 2024

फातिमा पहली बार किसी ICC इवेंट में कप्तानी करेंगी  •  PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने T20 विश्व कप 2024 के लिए तेज़ गेंदबाज़ फ़ातिमा सना को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह 37 वर्षीय ऑलराउंडर निदा डार की जगह लेंगी। इस बार का T20 विश्व कप अक्तूबर में होने वाला है, जिसे हाल ही बांग्लादेश से UAE स्थानांतरित कर दिया गया था।
22 वर्षीय फ़ातिमा के लिए यह पहला मौक़ा होगा, जब वह किसी भी ICC इवेंट में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगी। उन्होंने पहले दो बार ODI में पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उन्हें एक बेहतरीन जीत हासिल हुई थी।
राष्ट्रीय चयन समिति के द्वारा कप्तानी में किए गए इस बदलाव के अलावा पाकिस्तान की टीम पहले की जैसी ही है। पिछले महीने उनकी जो टीम महिला T20 एशिया कप कि लिए गई थी, उसमें बस एक बदलाव किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ नाज़िहा अल्वी की जगह बल्लेबाज़ सदफ़ शमास को टीम में शामिल किया गया है। सदाफ़ 2023 के महिला T20 विश्व कप में भी टीम का हिस्सा थीं।
2023 के T20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की जो टीम गई थी, उसके दस खिलाड़ी इस 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। इनमें आलिया रियाज़, मुनीबा अली, नश्रा संधू, ओमाइमा सोहेल, सादिया इक़बाल, सिदरा अमीन, तूबा हसन, शमास, डार और फातिमा शामिल हैं। बाएं हाथ की स्पिनर सादिया का चयन फ़िटनेस के अधीन है, जबकि अनकैप्ड बाएं हाथ की सीमर तस्मीया रबाब भी टीम का हिस्सा हैं।
महिला T20 विश्व कप 3 अक्तूबर से शुरू होगा। पाकिस्तान ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के साथ है। अभी तक टूर्नामेंट के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है।
महिला T20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम - फ़ातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज़, डायना बेग, गुल फिरोज़ा, इराम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नश्रा संधू, निदा डार,, ओमाइमा सोहेल, सदफ़ शमास, सादिया इक़बाल (फ़िटनेस के अधीन), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मीया रबाब, तूबा हसन