मैच (11)
CPL (2)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
UAE Tri-Series (1)
Vitality Blast Men (3)
WCPL (1)
ZIM vs SL (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

कोटियान : मुझे अपने गेम पर भरोसा है

कोटियान ने गायकवाड़ और ठाकुर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की

ESPNcricinfo स्टाफ़
05-Sep-2025 • 7 hrs ago
Tanush Kotian scored a half-century from No. 9, Mumbai vs Jammu and Kashmir, Sharad Pawar Cricket Academy, day 2, Ranji Trophy, January 24, 2025

Tanush Kotian ने कहा कि उन्हें पता है कि कब, कहां और कितना जोखिम उठाना है  •  PTI

दलीप ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में वेस्ट ज़ोन के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले तनुष कोटियान ने कहा कि अर्धशतकीय पारी के दौरान वह सिंगल रोटेट कर अपनी पारी को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे।
वेस्ट ज़ोन ने पहली पारी में कुल 438 रन बनाए जिसमें अकेले 184 रनों का योगदान ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से आया था। हालांकि वेस्ट ज़ोन का यह स्कोर और छोटा हो सकता था अगर कोटियान ने निचले क्रम में 76 रनों की पारी नहीं खेली होती।
कोटियान ने अपनी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा, "मैं पिछले तीन-चार वर्षों से मुंबई के लिए खेल रहा हूं इसलिए निचले क्रम में मेरा ध्यान दबाव भरी परिस्थिति का सामना करने पर था। मुझे पता है कि कहां, कब और कितना जोखिम लेना है। कहां सिंगल रोटेट करना है और कैसे गेम बनाना है।"
कोटियान जब बल्लेबाज़ी करने आए थे तब वेस्ट ज़ोन 179 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुका था और गायकवाड़ को दूसरे छोर से मदद की दरकार थी। कोटियान ने गायकवाड़ का बखूबी साथ दिया और दोनों के बीच 148 रनों की साझेदारी हुई। गायकवाड़ जब 184 के निजी स्कोर पर सारांश जैन का शिकार बने तब वेस्ट ज़ोन के लिए एक बड़े स्कोर की आधारशिल रखी जा चुकी थी।
गायकवाड़ के साथ साझेदारी पर कोटियान ने कहा, "मैंने इस मैच में अपनी उन्हीं योजनाओं पर काम किया। मेरे सामने ऋतुराज एक सेट बल्लेबाज़ थे इसलिए मेरा ध्यान उनके साथ साझेदारी बनाने पर था। मैं यही सोच रहा था कि मुझे उनके साथ 10-10 रन जोड़ते हुए साझेदारी को आगे बढ़ाना है।"
कोटियान ने कहा कि उन्हें अपने खेल पर विश्वास है जो कि उन्हें दबाव भरी परिस्थितियों को झेलने में मदद करता है।
कोटियान ने कहा, "मैंने हर एज ग्रुप क्रिकेट खेला है इसलिए मुझे पता है कि निचले क्रम में कैसे बल्लेबाज़ी करनी है। यह एक अतिरिक्त ज़िम्मेदारी (नीचे बल्लेबाज़ी करना) होती है। मैं इसे चुनौती के रूप में लेता हूं। मैं विकेटों के बारे में अधिक नहीं सोचता क्योंकि मुझे अपने गेम पर भरोसा है। मैं गेम का आकलन करने की सोचता हूं। मेरा गेम प्लान यही रहता है कि टीम को कैसे दबाव भरी परिस्थिति से बाहर निकालना है।"
कोटियान ने अपनी 76 रनों की पारी में कुल 166 गेंदों का सामना हुआ। हर्ष दुबे की गेंद पर जब वह आठवें विकेट के रूप में आउट हुए तब तक वेस्ट ज़ोन स्कोरबोर्ड पर 417 रन जोड़ लिए थे। कप्तान शार्दुल ठाकुर (64) के साथ भी सातवें विकेट के लिए उन्होंने 84 रनों की अहम साझेदारी की।
बहरहाल वेस्ट ज़ोन के 438 रनों के जवाब में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक सेंट्रल ज़ोन ने शुभम शर्मा और दानिश मालेवर के अर्धशतकों की बदौलत दो विकेट के नुक़सान पर 229 रन बना लिए थे। कोटियान गेंदबाज़ी में 16 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए विकेटलेस गए लेकिन वेस्ट ज़ोन को बल्ले के बाद कोटियान से गेंद के साथ भी वैसा ही प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद होगी।