हर्ष दुबे : मैं बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में किसी एक को नहीं चुन सकता
दुबे ने रणजी ट्रॉफ़ी के अपने बेहतरीन प्रदर्शन की झलक दलीप ट्रॉफ़ी सेमीफ़ाइनल में भी दिखाई जहां उन्होंने सेंट्रल ज़ोन की ओर से तीन विकेट चटकाने के साथ अर्धशतकीय पारी भी खेली
Harsh Dubey ने तीसरे दिन 75 रनों की पारी खेली • PTI