News

'मुझे नहीं पता हमने क्या ग़लत किया'- एक और क़रीबी हार के बाद रियान पराग

"मैं ख़ुद को दोष देता हूं, मुझे 19वें ओवर तक फिनिश करना चाहिए था मैच"

रायुडू का रिपोर्ट कार्ड : वैभव सूर्यवंशी 10 में 10 अंक डिज़र्व करते हैं

रायुडू का रिपोर्ट कार्ड : वैभव सूर्यवंशी 10 में 10 अंक डिज़र्व करते हैं

अंबाति रायुडू के साथ देखिए GT vs DC और RR vs LSG के मैच का रिपोर्ट कार्ड

लगातार दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) एक आसान से दिख रहे रन चेज़ को पूरा करने में नाकाम रही। शनिवार को जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ 181 रन का पीछा करते हुए RR को अंतिम 18 गेंदों में सिर्फ 25 रन की जरूरत थी और उनके पास आठ विकेट बचे थे। फिर भी टीम दो रन से मैच हार गई। तीन दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ भी RR को आखिरी 12 गेंदों में 23 रन चाहिए थे और सात विकेट हाथ में थे। लेकिन वो मैच टाई हुआ और सुपर ओवर में RR को हार का सामना करना पड़ा।

Loading ...

LSG के ख़िलाफ़ हार के बाद RR के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने कहा कि ऐसी हारें "वाकई में समझ से बाहर हैं", क्योंकि अंतिम ओवर में शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल नौ में से केवल छह रन ही बना सके।

पराग ने पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन में कहा, "मुझे नहीं पता हमने गलती कहां की। मुझे लगा हम शायद 18वें ओवर तक, या 19वें ओवर तक भी मैच में थे। लेकिन हां, मुझे नहीं पता।"

अंतिम तीन ओवरों में RR के पास क्रीज़ पर दो सेट बल्लेबाज़ थे। यशस्वी जायसवाल 74 पर और पराग 38 पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। लेकिन आवेश ख़ान के 18वें ओवर की पहली गेंद पर जायसवाल एक यॉर्कर पर बोल्ड हो गए, और ओवर की आख़िरी गेंद पर पराग स्कूप मारने के प्रयास में LBW हो गए। तो क्या यह फर्क पड़ा कि कोई सेट बल्लेबाज़ अंत तक नहीं टिक पाया?

पराग ने कहा, "मुझे लगता है बात कुछ वैसी ही है। मैं ख़ुद को इसके लिए दोष देता हूं। शायद मुझे 19वें ओवर में मैच खत्म कर देना चाहिए था। लेकिन फिर, पता नहीं वो फैसला मेरे लिए ग़लत था या नहीं। मेरा मतलब है, हमें 40 ओवर तक एकजुट होकर खेलना होगा, तभी हम जीत की उम्मीद कर सकते हैं।"

हालांकि पराग ने यह भी बताया कि एक ख़राब ओवर ने गेंदबाज़ी में RR को काफ़ी नुकसान पहुंचाया। अनुभवी संदीप शर्मा के अंतिम ओवर में अब्दुल समद ने चार छक्के लगाकर कुल 27 रन बटोर लिए, जिससे LSG का स्कोर 180 पहुंच गया जो पराग के अनुसार औसत से ऊपर था।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है हमने गेंद से अच्छा किया। बस आख़िरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण रहा। मुझे लगा था हम उन्हें 165 या अधिकतम 170 पर रोक लेंगे। अंतिम ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था। सैंडी भाई पर भरोसा है। उन्होंने बस एक खराब दिन देखा, और समद ने बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की। तो मुझे लगा हम शायद 20 रन, या 15 रन ओवर पार थे। लेकिन फिर भी हमें वह स्कोर चेज़ करना चाहिए था।"

यह RR की लगातार चौथी हार थी, जिससे वे पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अब तक आठ में से सिर्फ दो मैच ही जीते हैं, और अब उनका अगला मैच 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ है, जो एक अवे मैच होगा। इस बीच उन्हें पांच दिन का ब्रेक मिलेगा।

Riyan ParagYashasvi JaiswalLucknow Super GiantsRajasthan RoyalsLSG vs RRIndian Premier League