आज के लिए बस इतना ही। अब मुझे और नवनीत को दीजिए इजाजत। शुभ रात्रि
आवेश ख़ान, प्लेयर ऑफ़ द मैच: मेरा हाथ ठीक है, गेंद हड्डी पर लगी थी, इसलिए जश्न नहीं मना पाया। मैं मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता, बस एक अच्छा आवेश ख़ान बनना चाहता हूं। यॉर्कर मेरी ताकत है और मैं उसे ही सही से डालने की कोशिश करता हूं। मैं स्कोरकार्ड देखकर बॉलिंग नहीं करता। [मिलर से कैच छूटने पर] मुझे लगा था कि वो कैच जरूर पकड़ेगा। सिर्फ 4 रन चाहिए थे, मन में थोड़ा शक था। कोई अंदर या बाहर का किनारा भी बाउंड्री जा सकता था। मैंने खुद से कहा कि मिडिल-लेग पर यॉर्कर डालनी है।
ऋषभ पंत, LSG के कप्तान: [राहत या खुशी?] दोनों। ऐसे मुक़ाबले टीम का चरित्र बनाते हैं। ये एक शानदार जीत थी। एक टीम के तौर पर ये जीत हमें एक अलग स्तर पर ले जाएगी। ऐसे मैच टीम का आत्मविश्वास और जज़्बा बनाते हैं। हम आगे और बेहतर करेंगे। [गेंदबाज़ों पर] हमारे गेंदबाज़ों को पूरा श्रेय जाता है कि उन्होंने दबाव में भी संयम बनाए रखा। उन्होंने (विपक्षी बल्लेबाज़ों ने) बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की, लेकिन हमारे गेंदबाज़ों ने अपने नर्व्स पर काबू रखा। हमारी योजना थी कि वक्त लें और अपनी रणनीति को सही ढंग से लागू करें। हम एक-एक गेंद पर फ़ोकस कर रहे थे। हमें लग रहा है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। फिलहाल हम बस जीत का लुत्फ उठा रहे हैं।
रियान पराग, कप्तान RR: सारी भावनाओं को प्रोसेस करना बहुत मुश्किल है। समझ नहीं आ रहा कि हमने गलती कहां की। हम 18वें या 19वें ओवर तक मैच में थे। पता नहीं... मैं खुद को दोष देता हूं। मुझे वो मैच 19वें ओवर में खत्म कर देना चाहिए था। हमें एक टीम के तौर पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा। [RR की गेंदबाज़ी पर] आख़िरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण रहा। मुझे लगा था कि हम उन्हें 165-170 रन पर रोक लेंगे। हमने 20 रन ज्यादा दे दिए, लेकिन फिर भी हमें वो स्कोर चेज़ करना चाहिए था। [पिच को लेकर शिकायत] आज की पिच एकदम परफेक्ट थी। सतह को लेकर कोई शिकायत नहीं है। बस कुछ गेंदें इधर-उधर हो गईं, और IPL जैसे मुकाबले में यही फर्क डाल देती हैं।
11:10 PM: क्या ही शानदार मैच हुआ है और LSG ने काफी शानदार तरीके से बाजी मारी है। RR बड़े आराम से जीत की ओर बढ़ रही थी और उन्हें अंतिम 18 गेंदों में 25 रनों की जरूरत थी। 18वें ओवर में आवेश ने सेट बल्लेबाजों यशस्वी और रियान को आउट करने के साथ ही केवल पांच रन भी दिए। प्रिंस के 19वें ओवर से 11 रन तो मिले, लेकिन आवेश ने आखिरी ओवर में यॉर्कर की झड़ी लगा दी। RR को सीज़न की लगातार चौथी हार मिली है।