प्रसिद्ध कृष्णा बने IPL 2025 पर्पल कैप के लीडर, बटलर और जायसवाल की भी लंबी छलांग
ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसाल और जॉस बटलर ने टॉप-5 में किया प्रवेश
ESPNcricinfo स्टाफ़
20-Apr-2025
Prasidh Krishna लगातार कर रहे हैं शानदार गेंदबाज़ी • Associated Press
आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप लीडरबोर्ड्स पर आखिरकार बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार के डबल-हेडर - गुजरात टाइटंस (GT) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) - ने हमें विकेट लेने वालों की सूची में नया नंबर एक दिया, साथ ही रन बनाने वालों की तालिका में नए नंबर तीन और नंबर चार। यहां जानिए फिलहाल क्या स्थिति है।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन से नंबर एक पर चल रहे नूर अहमद को आखिरकार पीछे छोड़ दिया गया है। अब यह स्थान प्रसिद्ध कृष्णा के पास है, जो GT के तेज़ गेंदबाज़ हैं। उन्होंने DC के ख़िलाफ़ जीत में 41 रन देकर चार विकेट चटकाए और दो विकेट की बढ़त के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। नूर अब दूसरे नंबर पर हैं, जबकि जॉश हेज़लवुड, जो शुक्रवार रात तक दूसरे नंबर पर थे, अब 12 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं कुलदीप यादव ने 1/30 के साथ 12 विकेट पूरे किए और तीसरे स्थान पर हैं।
टेबल पर रैंकिंग इन खिलाड़ियों के औसत और इकॉनमी रेट पर आधारित है। ESPNcricinfo औसत के आधार पर रैंक करता है, जबकि IPL इकॉनमी रेट के अनुसार। इसी वजह से कुलदीप दूसरे, नूर तीसरे और हेज़लवुड चौथे नंबर पर हैं।
हालांकि, नंबर एक के तौर पर प्रसिद्ध की स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है। PBKS के ख़िलाफ़ अपने पहले मैच में बिना विकेट लिए 41 रन देने के बाद उन्होंने हर मैच में कम से कम एक विकेट लिया है, जिसमें एक तीन विकेट हॉल और अब चार विकेट हॉल शामिल है।
शार्दुल ठाकुर (LSG) ने पिछले मैच में 34 रन देकर एक विकेट लिया और अब 12 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। शीर्ष पांच के नीचे, 11 विकेट लेने वालों में कई गेंदबाज शामिल हैं जो क्रमशः आर साई किशोर और मोहम्मद सिराज (GT), हार्दिक पंड्या (MI), और नूर के साथी खलील अहमद हैं।
यह तालिका भी अब बदल रही है। कई दिनों तक निकोलस पूरन, बी साई सुदर्शन और मिचेल मार्श शीर्ष तीन में बने हुए थे, लेकिन अब बदलाव हुआ है। जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल अब धूम मचा रहे हैं।
शीर्ष दो स्थानों पर स्थिति जस की तस है। LSG के पूरन अब भी पहले स्थान पर हैं, भले ही एक और मैच में वह असफल रहे हैं। उनके बाद हैं साई सुदर्शन, जिन्होंने GT की जीत में 21 गेंदों में 36 रन बनाए। मार्श अब पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।
बटलर ने DC के ख़िलाफ़ 54 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाकर और जायसवाल ने LSG के ख़िलाफ़ 52 गेंदों में 74 रन बनाकर (जो उनका लगातार तीसरा अर्धशतक था) तीसरे और चौथे स्थान पर कब्जा किया। ये चारों बल्लेबाज़ अब तक 300 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। मार्श 299 रन के साथ सिर्फ एक रन पीछे हैं।
ऐडन मारक्रम RR के ख़िलाफ़ 66 रनों की पारी के बाद अब पांचवें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा केएल राहुल (DC), सूर्यकुमार यादव (MI), और श्रेयस अय्यर (PBKS) भी 250 रन से अधिक बना चुके हैं।