मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

LSG के ख़िलाफ़ सैमसन का ना खेलना लगभग तय, पराग कर सकते हैं कप्तानी

सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ मैच में बल्लेबाज़ी करते समय मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था

Sanju Samson scored a half-century coming on as an impact sub, Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, IPL 2025, Hyderabad, March 23, 2025

Sanju Samson को पिछले मैच में लगी थी चोट  •  Associated Press

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण टीम का IPL 2025 का आगामी मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ख़िलाफ़ मिस करेंगे। उप-कप्तान रियान पराग एक बार फिर RR की कमान संभालेंगे।
अगर 14 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी इतिहास में सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। RR के पास दल में सूर्यवंशी के अलावा सलामी बल्लेबाज़ का अन्य विकल्प नहीं है, हालांकि उनके पास शुभम दुबे और विकेटकीपर कुणाल सिंह राठौड़ का विकल्प मौजूद है।
सैमसन, जो सीज़न की शुरुआत में अंगुली की चोट से उबरते हुए पहले तीन मैचों में केवल बल्लेबाज़ के रूप में खेले थे, को 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ मैच में पेट की मांसपेशी में खिंचाव आ गया। उन्हें 19 गेंदों में 31 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा, और अंततः RR यह मुकाबला सुपर ओवर में हार गई। अब सैमसन बल्लेबाज़ी और फ़ील्डिंग दोनों से बाहर हैं, इसलिए पराग जो इससे पहले भी कप्तानी कर चुके हैं फिर से टीम को लीड करेंगे।
14 वर्षीय सूर्यवंशी तब सुर्खियों में आए थे जब उन्हें महज़ 13 साल की उम्र में IPL 2025 की नीलामी में RR ने 1.1 करोड़ रूपये में खरीदा था। वह IPL अनुबंध पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। तब तक वह भारत अंडर-19 टीम का हिस्सा बन चुके थे और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के ख़िलाफ़ चार दिवसीय मैच में 58 गेंदों में शतक लगा चुके थे। उन्होंने 2024 एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत को फ़ाइनल तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई, जहां उनके बल्ले से 44 की औसत से 176 रन निकले। बिहार में आयोजित रणधीर वर्मा टूर्नामेंट, एक अंडर-19 प्रतियोगिता में वह नाबाद 332 रनों की पारी भी खेल चुके हैं।
सैमसन की पूरी तरह फ़िट होने की कोई निश्चित समयसीमा अभी तक तय नहीं है। उन्होंने इस सीज़न में अब तक सात पारियों में 37.33 की औसत से 224 रन बनाए हैं और RR के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। टीम के टॉप स्कोरर यशस्वी जायसवाल (233 रन, सात पारियां) को छोड़कर कोई और फ़िट बल्लेबाज़ 200 से ऊपर रन नहीं बना सका है। RR चाहेगी कि सैमसन 24 अप्रैल, गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ होने वाले मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं।