मैच (18)
IND-A vs AUS-A (1)
AUS-U19 vs IND-U19 (1)
One-Day Cup (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
एशिया कप (2)
ICC Women's WC (Warm-up) (4)
लाइव
16वां मैच (N), दुबई, September 24, 2025, पुरूष T20 एशिया कप
(4.3/20 ov, T:169) 31/1

बांग्लादेश को 138 रन की ज़रूरत, 93 गेंद मेंलाइव आंकड़े

मौजूदा RR: 6.88
 • आवश्यक RR: 8.90
forecasterजीत की संभावना:बांग्लादेश 41.54%भारत 58.46%
लाइव
Updated 10 mins ago • Published Today

अभिषेक के आउट होने के बाद हार्दिक ने संभाली भारत की बागडोर

By निखिल शर्मा

बुमराह ने जल्द दिलाई सफलता

भारत नई गेंद भी स्विंग कर रहा था और जसप्रीत बुमराह की आउटस्विंगर ने दूसरे ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ को आउट करके सफलता दिलाई। तन्ज़िद हसन ने उसे लेग साइड में गेंद उठाकर मारने की कोशिश की लेकिन गेंद का किनारा लेकर मिड-ऑन के हाथों में पहुंच गई।
1

हार्दिक ने भारत को 160 पार पहुंचाया

हार्दिक पंड्या की 29 गेंद में 38 रन बनाकर भारतीय टीम को 20 ओवर में 168 रनों तक पहुंचा दिया है। उन्‍होेंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्‍का लगाया है। हालांकि उनका साथ अक्षर पटेल अच्‍छी तरह से नहीं दे पाए जो 15 गेंद में केवल 10 रन बनाकर नाबाद रहे। यह वही स्‍कोर है जो श्रीलंका ने बांग्‍लादेश के ख‍िलाफ पिछले मैच में बनाया था और जिसको बांग्‍लादेश ने जीत लिया था। अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज किस तरह से भारत के स्‍कोर का बचाव करते हैं।

17 रन के अंदर 3 विकेट

W
1
1lb
W
1
1
1
1
6
1
1
1
1
1
W
1
1
1
1
4
2

सूर्यकुमार सस्‍ते में आउट, मुस्‍तफि‍जुर का कारनामा

इस ओवर में बहुत कुछ देखने को मिला है, पहली गेंद पर जहां अभिषेक रन आउट हो गए हैं, तो वहीं मुस्‍तफ‍िजुर की आखिरी गेंद लेग स्‍टंप पर धीमी गति की बैक ऑफ लेंथ थी, पुल करने के प्रयास में गेंद हल्‍का किनारा लेकर कीपर के हाथों में चली गई। बांग्‍लादेश की बड़ी अपील नकारी गई तो उन्‍होंने रिव्‍यू लिया और पता लगा कि बल्‍ला लगा है। 11 गेंद में केवल 5 रन ही बना सके।
2
2

अभिषेक ने रैना की बराबरी की, लेकिन हुए रन आउट

भारी गड़बड़ी, और अभिषेक वापस नहीं लौट पाते हैं। मिडिल और ऑफ पर बैक ऑफ लेंथ पर ऑफ-कटर। स्काई गेंद के लेग साइड में रहते हैं और इसे बैकवर्ड पॉइंट की ओर डैब करते हैं। रिशद खुद को अपनी बाईं ओर झुकाते हैं और इससे बल्लेबाजों के बीच एक बड़ी भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है। निश्चित रूप से क्या हुआ यह नहीं पता है लेकिन अंतिम परिणाम यह है कि अभिषेक को ट्रैक के आधे रास्ते से वापस तेजी से भागना पड़ता है। अभिषेक फैल हो जाते हैं और मुस्तफिजुर ने गेंद को पकड़ने के बाद स्‍टंप्‍स से अड़ा दिया। मामला तीसरे अंपायर के पास गया और पता चला कि अभ‍िषेक को जाना होगा।
हालांकि इससे पहले, ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पहली गेंद, सैफुद्दीन की धीमी गेंद लांग ऑफ बाउंड्री के ऊपर से साफ़ निकली। यह अभिषेक का आज पांचवां छक्का है,और यह उनके टी20I करियर का 58वां छक्का है।
अब वह भारत के सर्वकालिक टी20I छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। सुरेश रैना की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 66 पारियों में 58 छक्के लगाए थे। अभिषेक अपनी 21वीं टी20I पारी खेल रहे हैं। अब यह एक बिल्कुल अलग खेल है और वह इसके चरम पर हैं।
अगला नाम और अभी थोड़ा दूर है, अभिषेक के गुरु युवराज सिंह, जिन्होंने 51 पारियों में 74 छक्के लगाए थे।
1
1

अभिषेक का लगातार दूसरा अर्धशतक, नहीं चले दुबे

अभी तक 223 रन सबसे ज्‍यादा एशिया कप में बना चुके हैं अभिषेक शर्मा। टूर्नामेंट में 25 गेंद में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगा चुके हैं। उम्‍मीद है इस बार वह इस स्‍कोर को 100 के आंकड़ें तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे। उनका एक कैच जरूर छूटा लेकिन इसके बाद उन्‍होंने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश के गेंदबाजों को हिलाकर रख दिया। शिवम दुबे यहां पर फ्लॉटर के तौर पर नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी करने आए थे, लेकिन गेंद को समझ नहीं पाए और लांग ऑफ की ओर उठाकर मारने का प्रयास किया, टाइम नहीं कर पाए और गेंद सीधा लांग ऑफ के हाथों में पहुंच गई। वह तीन गेंद में केवल दो रन ही बना सके।
1

गिल का शो समाप्‍त

19 गेंद में 29 रन बनाकर गिल को लौटना होगा पवेलियन। बेहतरीन बल्‍लेबाजी कर रहे थे, इससे प‍िछली ही गेंद में चौका लगाया था। भारत की 38 गेंद में 77 रनों की ओपनिंग साझेदारी इसी के साथ टूट गई है। गुगली गेंद को को लांग ऑफ़ के ऊपर से मारने का प्रयास में आउट हो गए गिल, बल्ले के नीचे थी गेंदे, कनेक्शन उतना अच्छा नहीं बना। गेंद ऊंची गई लेकिन दूर नहीं। अरे यह क्‍या गिल की जगह नंबर तीन पर शिवम दुबे आए हैं बल्‍लेबाजी करने।
1

टूर्नामेंट में पावरप्‍ले का सबसे बड़ा स्‍कोर

भारत के ओपनरों ने एक बार फ‍िर भारतीय टीम को पावरप्‍ले में धमाकेदार शुरुआत दिलाई है। अभिषेक का कैच जरूर छूटा लेकिन इसके बाद तो उन्‍होंने पांचवें गियर में बल्‍लेबाजी शुरू कर दी। अभिषेक 19 गेंद में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें उन्‍होंने पांच चौके और तीन छक्‍के लगा दिए हैं। दूसरी ओर शुभमन गिल 17 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद है, जहां पर उन्‍होंने एक चौका और एक छक्‍का लगाया है। भारत ने पावरप्‍ले में 72 रन निकाले हैं, जो इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्‍ठ पावरप्‍ले है।
1

वाह अभिषेक...

1
6
2
1
1
6
2
1

अभिषेक का छूटा कैच

तंजिम ने पहले ओवर के शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरा ओवर भी शानदार किया। वह गेंद को स्विंग तो कर रहे हैं, लेकिन साथ ही ज़ोर से पिच पर भी मार रहे हैं और तीसरी गेंद पर उन्होंने एक बेहतरीन मौका बनाया। अभिषेक के लिए गेंद का एंगल अनिश्चितता पैदा करता है। उन्हें लगता है कि यह हार्ड-लेंथ गेंद शायद सीधी होकर उनके पास आएगी, लेकिन गेंद या तो निकल जाती है या फिर एंगल के साथ ही चलती रहती है। गेंद को बाउंड्री के पास से गुज़रते हुए, बल्ले का किनारा लगता है और विकेटकीपर जाकेर अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हैं और गेंद को पकड़ नहीं पाते।
1

बांग्‍लादेश ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्‍लेबाज़ी

टॉस का समय हो गया है, लिटन दास को निगल है, उनकी जगह आज जाकेर अली कप्तानी कर रहे हैं। जाकेरल ने बताया है कि अभ्‍यास के दौरान दास को चोट लग गई है। पिछले मैच में हमने अच्‍छा चेज किया था, हम अपनी स्‍ट्रेंथ से खेले। इस मैच में भी हम अपनी स्‍ट्रेंथ के साथ खेलेंगे और बड़े चेज़ के लिए तैयार हैं। हमारी टीम में चार बदलाव हैं।
सूर्यकुमार यादव : हम बल्‍लेबाज़ी करके खुश हैं, हम यहां पर पहले बल्‍लेबाजी भी करना चाहते थे। हमने देखा है कि यह विकेट बाद में थोड़ा धीमा होता है। फ़ाइनल के बारे में सोचने के साथ ही हम बस प्रोसेस में ध्‍यान देना चाहते हैं, ध्‍यान आज के मैच में है। कैच छोड़ना मैच का हिस्‍सा है, हम पूरा अभ्‍यास करते हैं। आज मौसम पहले के मुकाबले थोड़ा सुहाना है। टीम में कोई बदलाव नहीं है।
भारतीय टीम : शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
बांग्लादेश की टीम : सैफ़ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नासुम अहमद, मुस्तफ़िज़ुर रहमान।
2

क्‍या होनी चाहिए इस मैच में भारत की रणनीति?

Run-नीति : बुमराह से पावरप्‍ले में तीन ओवर करना कितना सही?
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुक़ाबले #INDvsBAN की Run-नीति आकाश चोपड़ा और वरुण ऐरन के साथ
1

इस मुकाबले का प्रीव्‍यू आकाश चोपड़ा और वरुण ऐरन के साथ

चोपड़ा: गिल पर दबाव नहीं होगा क्योंकि उन्‍होंने उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया
#asiacup2025 के सुपर-4 मुक़ाबले #INDvsBAN का प्रीव्यू आकाश चोपड़ा और वरुण ऐरन के साथ

कौन जीतेगा आज का मैच

नमस्‍कार, आदाब और सत श्रीअकाल। स्‍वागत है आप सभी का एक बार फ‍िर ईएसपीएनक्रिकइंफो के हिंदी लाइव ब्‍लॉग पर। मैं हूं निखिल शर्मा और आज दुबई में एशिया कप सुपर चार में भारत के सामने होगी बांग्‍लादेश की टीम। दोनों टीमों के दो-दो अंक हैं, भारत ने जहां पाकिस्‍तान को हराया, तो वहीं बांग्‍लादेश ने श्रीलंका को अपने पिछले मुकाबले में हराया। दोनों टीमों की नजरें आज का मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचने पर बनी होंगी। जबकि श्रीलंका दूसरी ओर चाहेगा कि बांग्‍लादेश आज का यह मुकाबला जीत जाए।
1
Language
Hindi
जीत की संभावना
भारत 58.46%
भारतबांग्लादेश
100%50%100%भारत पारीबांग्लादेश पारी

मौजूदा ओवर 5 • बांग्लादेश 31/1

बांग्लादेश को 93 गेंद में 138 की ज़रूरत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
बांग्लादेश पारी
<1 / 3>

पुरूष T20 एशिया कप

Super Fours
टीमMWLअंकNRR
भारत11020.689
पाकिस्तान21120.226
बांग्लादेश11020.121
श्रीलंका2020-0.590
Group A
टीमMWLअंकNRR
भारत33063.547
पाकिस्तान32141.790
UAE3122-1.984
ओमान3030-2.600