मैच (16)
एशिया कप (2)
IND-A vs AUS-A (1)
ICC Women's WC (Warm-up) (4)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
प्रीव्यू

फ़ाइनल में उतरने से पहले अपनी अंतिम तैयारियों को परखना चाहेगा भारत

एशिया कप के अंतिम सुपर-4 मुक़ाबले में भारत का सामना श्रीलंका से

ESPNcricinfo स्‍टाफ़
25-Sep-2025 • 1 hr ago
Jasprit Bumrah struck with his second ball, India vs Bangladesh, Super Fours, Asia Cup, Dubai, September 24, 2025

अंतिम तैयारियों को परखना चाहेगा भारत  •  Getty Images

बड़ी तस्‍वीर

एशिया कप सुपर-4 के आख़‍िरी मैच में भारतीय टीम शुक्रवार को श्रीलंका से भिड़ेगी। भारतीय टीम सुपर-4 के दोनों मैच जीतकर पहले ही फ़ाइनल में जगह बना चुकी है और यह मुक़ाबला उसके लिए तैयारियों की अंतिम परीक्षा होगी। वहीं, शुरुआती दो मैच हारने के बाद श्रीलंका की टीम पहले ही ख़‍िताबी दौड़ से बाहर हो चुकी है। इस बीच मुक़ाबले से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर एक नज़र डालते हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अब तक 31 मुक़ाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 21 मैच अपने नाम किए हैं। श्रीलंका को नौ मुक़ाबलों में जीत मिल पाई है। एक मैच में कोई नतीज़ा नहीं निकला है। दोनों टीमों के बीच खेले गए आख़‍िरी पांच मुक़ाबलों में भारतीय टीम ने चार मैच अपने नाम किए हैं। श्रीलंका सिर्फ़ एक मैच जीतने में सफल रही है।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नज़र

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में पांच मुक़ाबले खेले हैं और इसकी 5 पारियों में 49.60 की औसत और 206.66 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं। श्रीलंका के पतुम निसंका ने 5 पारियों में 30.80 की औसत और 146.66 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं। गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव ने 5 पारियों में 8.08 की उम्दा औसत के साथ 12 विकेट चटकाए हैं। हसरंगा ने 5 पारियों में 17 की औसत से 7 विकेट झटके हैं।