News

टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए समर्पित राशि जारी कर सकता है ICC

यह राशि क़रीब डेढ़ करोड़ अमेरिकी डॉलर के आसपास हो सकती है

यह पहल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से की गई है  Associated Press

ICC बिग थ्री (तीन बड़े क्रिकेट बोर्ड) के इतर अन्य क्रिकेट बोर्ड के लिए 2025 से एक समर्पित राशि जारी कर सकता है। इसका उद्देश्य टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देना है और इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि अन्य बोर्ड आकर्षक फ़्रैंचाइज़ी लीग से प्रतिस्पर्धा करने के साथ साथ अपने लिए एक टैलेंट पूल का निर्माण कर सकें।

Loading ...

मुख्य रूप से इसकी पहल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अध्यक्ष मार्क बेयर्ड ने की थी, जिसका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी समर्थन किया था। इस पहल का उद्देश्य यह भी है कि इससे तमाम बोर्ड के खिलाड़ियों के लिए संतोषजनक मैच फ़ीस सुनिश्चित करने के लिए एक केंद्रीय कोष का निर्माण किया जा सकेगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल क्रिसमस तक इस प्रस्ताव को अनुमति मिल जाएगी और अगले वर्ष से इस पर अमल भी कर लिया जाएगा।

इससे न सिर्फ़ अधिक राशि के लिए टेस्ट क्रिकेट के बजाय छोटे प्रारूप का रुख़ करने वाले खिलाड़ियों के लिए टेस्ट क्रिकेट आकर्षण का एक केंद्र बनेगा बल्कि यह कम धन राशि वाले क्रिकेट बोर्ड को भी वित्तीय लाभ पहुंचाएगा। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को छोड़कर टेस्ट खेलने वाले अन्य नौ देशों को बतौर मेज़बान और मेहमान भी लाल गेंद क्रिकेट खेलने के दौरान नुक़सान उठाना पड़ता है। इसी गर्मियों की शुरुआत में क्रिकेट वेस्टइंडीज़ (CWI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जॉनी ग्रेव ने बताया था कि साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे में बोर्ड को कुल 20 लाख अमेरिकी डॉलर का ख़र्च आया।

2023 में ही ECB कैरिबियाई धरती पर अतिरिक्त तीन T20I खेलने के लिए राज़ी हो गई थी जो कि वित्तीय लाभ के दृष्टिकोण से अधिक फ़ायदेमंद था। पिछले महीने ही इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला के एवज़ में ECB वेस्टइंडीज़ को अपने घर पर अंडर-19 दौरे की सुविधा भी मुहैया कराने वाला है।

क्रिकेट बोर्ड को जारी की जाने वाली समर्पित राशि डेढ़ करोड़ अमेरिकी डॉलर के आसपास हो सकती है। ऐसे क़यास लगाए जा रहे हैं कि BCCI के सचिव जय शाह और ECB के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन का समर्थन इस प्रस्ताव को हासिल है। हालांकि इसकी चर्चा अभी शुरुआती स्तर पर ही है और अब तक ICC द्वारा बोर्ड या कार्यकारी समिति के स्तर पर इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई है।

AfghanistanIrelandBangladeshZimbabweSri LankaPakistanIndiaNew ZealandWest IndiesSouth AfricaAustraliaEngland