Features

न्यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ हार्दिक पंड्या की कमी कैसे भर पाएगा भारत?

सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, मोहम्‍मद शमी या आर अश्विन? इनमें से कौन धर्मशाला में खेलेगा?

बड़ा सवाल यही है कि हार्दिक की जगह को कौन भरेगा?  ICC via Getty Images

भारतीय टीम रविवार को न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ होने वाला विश्‍व कप मैच हार्दिक पंड्या के बिना खेलेगा। हार्दिक इस टीम का अहम हिस्‍सा थे। उनकी ऑलराउंडर कौशल को भरने का एक ही तरीक़ा है कि दोनों महक़मे में सही खिलाड़‍ियों का चयन हो लेकिन प्‍लेयिंग इलेवन में ऐसा करना मुश्किल है।

Loading ...

इसके परिणाम स्‍वरूप भारत को धर्मशाला में किसी भी सूरत में पहले क्षेत्ररक्षण करना होगा।

अगर वे छह गेंदबाज़ी विकल्‍प के साथ जाते हैं, जिससे कि बल्‍लेबाज़ी में गहराई मिले तो उनको पंड्या की जगह आर अश्विन के साथ जाना होगा। इसका मतलब है कि रवींद्र जाडेजा नंबर छह पर होंगे और इसके बाद अश्विन और शार्दुल ठाकुर आएंगे।

इससे अच्‍छा होगा कि पंड्या की जगह बल्‍लेबाज़ खिलाया जाए और भारत पांच गेंदबाज़ों के साथ जाए। इसमें सूर्यकुमार यादव एक्‍स फ़ैक्‍टर हो सकते हैं, जबकि इशान किशन के पास अधिक वनडे अनुभव है और वह बायें हाथ का विकल्‍प भी देंगे। दोनों ही विकल्‍प मौजूद हैं?

पंड्या की जगह किसी विशेषज्ञ बल्‍लेबाज़ को खिलाने से हालांकि भारत के पास पांच ही गेंदबाज़ी विकल्‍प रहेंगे। ठाकुर इससे इत्‍तेफ़ाक़ रख सकते हैं लेकिन पंड्या के रहते बात अलग थी क्‍योंकि विकल्‍प थे। वह अभी तक छठे गेंदबाज़ की भूमिका में रहे हैं, जो भारत को नंबर आठ पर बल्‍लेबाज़ी में गहराई देता है। लेकिन क्‍या भारतीय टीम न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ उनको दस ओवरों का कोटा देगी?

अगर भारतीय टीम पंड्या की जगह सूर्यकुमार या इशान के साथ जाती है और अश्विन को ठाकुर की जगह चुती है तो उनके पास बल्‍लेबाज़ी में गहराई रहेगी साथ ही एक ऐसा पांचवां गेंदबाज़ रहेगा जो पूरे 10 ओवर का कोटा पूरा कर सकता है। लेकिन इसके बाद केवल दो तेज़ गेंदबाज़ रह जाएंगे जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद स‍िराज और तीन स्पिनर अश्विन, जाडेजा और कुलदीप यादव जो धर्मशाला की पिच के हिसाब से सही नहीं बैठते हैं।

तो अगर भारतीय टीम पांच गेंदबाज़ों के आक्रमण में ठाकुर को लेकर थोड़ा संकोच में हैं, लेकिन तीसरा तेज़ गेंदबाज़ी विकल्‍प भी चाहते हैं तो उनके पास मोहम्‍मद शमी हें, लेकिन इसका मतलब है कि जाडेजा नंबर सात पर आएंगे।

एक और तरीक़े से टीम बनाई जा सकती है जिससे पंड्या की अनुपस्थिति में उनको भुगतान करना होगा, जो उन्‍होंने पहले भी किया है। अगर अश्विन ठाकुर की जगह लेते हैं जो 10 ओवर भी कर सकते हैं और बल्‍लेबाज़ी भी। ऐसे में शमी कुलदीप यादव की जगह मुख्‍़य गेंदबाज़ के तौर पर उतर सकते हैं, जिससे उनके पास तीन-दो का गेंदबाज़ी आक्रमण भी रहेगा और नंबर आठ पर अश्विन भी रहेंगे, वहीं शमी विकेट लेने की क़ाबिलियत भी रखते हैं।

कुलदीप का बाहर जाना थोड़ा चौंका सकता है लेकिन नंबर आठ पर बल्‍लेबाज़ी में गहराई देने की वजह से शमी की जगह ठाकुर का चयन करना भी चौंकाने से कम नहीं है। यह सही समाधान नहीं है लेकिन इससे भारतीय टीम अपनी पहली पसंदीदा इलेवन के साथ उतर भी सकती है।

ये सभी सोच है, लेकिन अगर हमें यह अनुमान लगाना है कि भारत क्या करने की संभावना रखता है, तो इस बार पर ध्‍यान देना होगा कि पिछली बार जब उन्‍होंने पंड्या को मिस किया था तो उन्‍होंने क्‍या किया था। विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ वनडे में भारत ने ठाकुर को पांच विशेषज्ञ गेंदबाज़ों में से एक के रूप में खिलाया था। संभावना है कि वे ठाकुर के बारे में एक बार फ‍िर सोच सकते हैं और इलेवन में केवल एक बदलाव कर सकते हैं।

Ravichandran AshwinShardul ThakurSuryakumar YadavIshan KishanKuldeep YadavIndiaIndia vs New ZealandICC Cricket World Cup

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।